मानव कल्याण योजना अर्जी फॉर्म


मानव कल्याण योजना में ऑनलाइन अर्जी फॉर्म भरने का स्टार्ट हो चूका है, इस योजना में छोटे छोटे 27 तरह के बिज़नस के लिए जो चीज़े जरुरी है उसकी किट देने में आरही है, तो इस मानव कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म को खुद से कैसे भरे इसके बारेमे हम जानेगे,

फॉर्म भरने की आखरी तारीख 15/05/2022

मानव कल्याण योजना का लाभ किसको मिल सकता है ?

  1. जिसकी उम्र 16 से लेकर 60 साल तक की हो 
  2. ग्रामीण क्षेत्र में जिल्ला ग्रामीण विभाग की गरीबी रेखा सूचि में नाम होना जरुरी है 
  3. 0 से 16 के बिच में अगर आपका BPL स्कोर है तो आपको आवक कार्ड देने की जरुरत नहीं है या फिर
  4. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए रु. 1,20,000/- और सेहरी क्षेत्र के लिए रु. 1,50,000/- तक होनी चाहिए इसके लिए आपको सरकार द्वारा दिए जाने वाला, तालुका मामलतदार, नगर पालिका, महानगर में महानगर पालिका अधिकुर्त अधिकारी का आवक कार्ड देना पड़ेगा 

मानव कल्याण योजना में कौन कौन सी टूलकिट मिलने वाली है ? 

टोटल 27 टूलकिट इस योजना में मिलेगी जिसका लिस्ट निचे इमेज में दिया गया है, 

मानव कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी ?

  1. आधार कार्ड 
  2. राशन कार्ड की पहली और आखरी पेज की कॉपी जिसमे आपका नाम सामिल हो 
  3. उम्र का प्रमाण ( आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ इलेक्शन कार्ड/ स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट ) इनमे से कोई भी एक 
  4. ग्रामीण क्षेत्र में BPL कार्ड स्कोर नंबर के साथ, और शहरी क्षेत्र के लिए सुवर्ण कार्ड की कॉपी/ आवक नो कार्ड ( सरकार के द्वारा अधिकुर्त अधिकारी का )
  5. व्यपार अनुभव का कार्ड  

👉 इन सभी डॉक्यूमेंट के आप अपने मोबाइल से फोटो लेले या फिर डॉक्यूमेंट स्कैनर से scan करले, मोबाइल प्ले स्टोर में काफी सारे ऐसे ऐप है जो आपको डॉक्यूमेंट scan करने के लिए मिल जायेगे, 

👉 इन सभी डॉक्यूमेंट की साइज़ 1MB से कम होनी चाहिए 

👉 अपने सभी डॉक्यूमेंट को किसी एक फोल्डर में सेव करले, 

👉 इस मानव कल्याण योजना का ऑनलाइन फॉर्म आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र से भी भर सकते है, या फिर आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में भी ब्राउज़र को ओपन करके ये फॉर्म को भर सकते है

👉 फॉर्म भरने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाइए, मानव कल्याण योजना Go To Website Click Here 

वेबसाइट में जाने से पहले फॉर्म को किस तरह भरते है ये जरुर जानिए 

मानव कल्याण योजना फॉर्म कैसे भरे ?

  1. आगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे है तो आपको नया रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा, वेबसाइट में जाने के बाद आपको New Registration पर क्लिक करना है या फिर आप यहाँ से क्लिक करके जा सकते है, click here New Registration
  2. यहाँ आपको अपना पूरा नाम इंग्लिश में लिखना है जो आधार कार्ड में दिया है वो, उसके बाद आधार कार्ड नंबर, उसके बाद जन्मतारीख, फिर मोबाइल नंबर, अपना गूगल का जीमेल आईडी, उसके बाद पासवर्ड डाले, फिर केप्चर कोड लिखना है बाजूमे दिया होगा वो और फिर इंटर दबाये, 
  3. रजिस्टर होने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड का एक मेसेज आजायेगा 
  4. यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप लॉग इन करे 
  5. उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल अपडेट करने के लिए कहेगा 
  6. वहा आपको अपना पूरा डिटेल भरना है, नाम के अन्दर आपको पहले इंग्लिश में लिखना है और फिर बाद में गुजराती में, उसके बाद जो जो भी फॉर्म में माँगा है वो तमाम डिटेल्स पढ़ कर लिखदे  
  7. उसके बाद पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करे 
  8. अपना एड्रेस लिखे और ग्रामीण , सहर राज्य पिनकोड ये सब सेलेक्ट करे 
  9. उसके बाद अपडेट पर क्लिक करे 
  10. अब आपको मानव कल्याण योजना पर क्लिक करना है 
  11. आपके सामने पेज आएगा जिसमे टूलकिट के बारे में लिखा होगा वहा निचे OK लिखा होगा उसपर क्लिक करे 
  12. अब आपके सामने अर्जी फॉर्म आएगा वहा आटोमेटिक पूरा फॉर्म भरा हुआ आजायेगा और जो बाकि है उसका डिटेल्स आपको वहा भरना पड़ेगा
  13. उसके बाद Save And Next पर क्लिक करे अब आप अर्जी फॉर्म के दुसरे स्टेप में चले जाओगे 
  14. वहा आपको टूलकिट का नाम सेलेक्ट करना है जिस व्यवसाय के लिए आप फॉर्म भर रहे हो 
  15. आप कहा तक पढ़े है वो सेलेक्ट करे 
  16. टेक्निकल अगर आपने किया है तो वो लिखे
  17. उसके बार अगर आपके पास BPL कार्ड है तो BPL कार्ड नंबर और BPL स्कोर को लिखे या फिर अगर आप सिटी में रहते है तो शहेरी सुवर्ण रोजगार कार्ड नंबर लिखे या फिर आपकी टोटल वार्षिक आय लिखे, इनमे से कोई भी एक आप्शन को आप सेलेक्ट करले 
  18. उसके बाद आप अपने व्यवसाय का नाम लिखे, उसके बाद एड्रेस का डिटेल भरले जो भी माँगा है 
  19. उसके बाद Save And Next पर क्लिक करे अब आप अर्जी फॉर्म के तीसरे स्टेप में चले जाओगे 
  20. अब आपने जो भी डॉक्यूमेंट scan किये है वो सभी डॉक्यूमेंट आपको यहाँ अपलोड करने है 
  21. व्यवसाय अनुभव का डॉक्यूमेंट अगर है तो ठीक है नहीं है तो अपलोड करने की जरुरत नहीं है उस आप्शन को skip करदे 
  22. उसके बाद Save And Next पर क्लिक करे अब आप अर्जी फॉर्म के चौथे स्टेप में चले जाओगे 
  23. उसके बाद उसके नियम और सर्ते जो भी है वो पढले उसके बाद निचे छोटे से बॉक्स पर क्लिक करे और save & Next पर क्लिक करदे 

ये फॉर्म भरना बहोत ही आसन है अगर आप पढना लिखना जानते हो तो ये फॉर्म आप खुद ही भर सकते हो, और अगर आप के आसपास ऐसे लोग है जिन्हें पढना लिखना नहीं आता तो उन लोगो को थोडा वक़्त निकाल कर ये फॉर्म उनको भरदे, अगर इस फॉर्म के बदले आप मिनिमम अपना जो चार्ज लेना चाहते है वो लेकर आप खुद लोगो की सहाय करदे घर बेठे ही, ताकि लोगो को बाज़ार जाने की जरुरत ना रहे, 

इस जानकारी को अपने दोस्तों तक जरुर पोह्चाये 

धनियवाद