मोबाइल की Battery को Low होने से बचाए और Battery life बढ़ाये

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे, दोस्तों आज हम बात करने वाले है अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को बढ़ाने के तरीके, 

 दोस्तों आज के दिन में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक एहम हिस्सा बन चूका है, या फिर यु कहलो के इसके बिना हमे 1 पल भी नहीं चलता, आज के दौर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी से काफी ज्यादा होने लगा है, ऐसे में हम आधे से ऊपर काम स्मार्टफोन से करते है, और अगर ये बंद हो गया तो हमारे काफी सारे काम रह्जाते है, और बाद में हमे काफी मुश्किले जेलनी पड़ती है, कही ऑफिस का काम हो गया या कही हॉस्पिटल का, या कोई ऐसा वक़्त जब हम किसीको चीज़ डिलीवर करना चाहते है, या फिर कोई ऐसा वक़्त जिब हम किसीको मिलने जाते है, और ऐसे में हमारी बैटरी में चार्ज रहना बहोत जरुरी हो चूका है, और अगर बैटरी लो होने की वजह से बंद हो जाता है तो हम घबरा जाते है की अब क्या होगा ? सायद ये आपके साथ कभी ना कभी तो हुआ होगा , अगर हुआ है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये, 

Get the most life from your Android device's battery, How to increase battery life of mobile

आज में आपको वोह ट्रिक बताने जा रहा हु जिसको इस्तेमाल करके आप अपने बैटरी को जल्दी लो होने से बचा सकते है, यह ट्रिक IPS डिस्प्ले वाले मोबाइल में सॉफ्टवेर के हिसाब से वर्क करेगी लेकिन ये ट्रिक बताने से पहले में आपको बतादू की ये ट्रिक उन स्मार्टफोन में ज्यादा वर्क करेगी जिस स्मार्टफोन की डिस्प्ले OLED, AMOLED, Super Amoled है, अब आप सोचोगे की ऐसा क्यों ?

हमारे स्मार्टफोन में दो तरह की डिस्प्ले होती है एक IPS और दूसरी OLED, 

IPS और OLED में क्या फर्क होता है ? 

  1. IPS डिस्प्ले में डिस्प्ले की ऊपर या निचे लाइट के लिए अलग से सेक्शन दिया होता है, जो लाइट ओन होने पे ही आपको दीखता है, और OLED डिस्प्ले में डिस्प्ले में दिए गए एक एक pixel ही लाइट की तरह काम करते है, 
  2. जब हम IPS डिस्प्ले वाले मोबाइल डार्क मोड करते है तब भी मोबाइल की बैटरी की बैकअप में कोई फरक नहीं पढता क्यूंकि इस मोबाइल में डार्क मोड करो या लाइट मोड उसमे दिए जाने वाली डिस्प्ले की लाइट चालू ही रहेगी जो आपके मोबाइल की बैटरी को जल्दी लो करती है, 
  3. और हम बात करे OLED की तो उसमे दिए जाने वाले pixel खुद ही लाइट का काम करती है, इसमें अगर आप डार्क मोड करते हो तो काफी सारे pixel बंद हो जाते है जिसकी वजह से इस तरह के मोबाइल में बैटरी बैकअप ज्यादा मिलता है, उम्मीद करता हु आपको समाज में आगया होगा, अगर आपके मन में किसीभी तरह का कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है

अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को कैसे बढ़ाये ? Low होने से कैसे बचाए ? 

  1. मोबाइल में दिए जाने वाले डार्क मोड को ओन रखे 
  2. उतना ब्राइटनेस रखे जिससे आप डिस्प्ले में बिना किसी प्रॉब्लम के देख सकते हो, ज्यादा ब्राइटनेस ना रखे
  3. मोबाइल के auto rotate को बंद रखे, चालू रखने से सेंसर में बैटरी का यूज़ होता है
  4. अपने मोबाइल के सॉफ्टवेर को अपडेट करे जब कभी अपडेट आये तब 
  5. बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप को बंद रखे 
  6. अपने मोबाइल हमेसा कूल रखे 
  7. जितने भी ऐप को ओपन करो यूज़ करने के बाद उसके सभी विंडो को क्लोज करदे 
  8. बिना जरुई ऐप के बैकग्राउंड डाटा को बंद करदे ऐप इन्फो में जाकर 
  9. Display Wallpaper भी ब्लैक रखे अगर पॉसिबल होतो जिससे डार्क मोड बेहतर कम करेगा
  10. बिन जरुरी GPS, ब्लुथूठ, wifi और hotspot को बंद रखे,
  11. गाना सुनते वक़्त वॉल्यूम को धीर रखे जितना आप सुन सकते हो 

ये सब ट्रिक को अपनाने से आपके मोबाइल की बैटरी बैकअप काफी हद तक बढ़ जायेगा , यकीं नहीं आता तो try करके देखलो, उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी होगी, इस जानकारी को अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे, और ऐसे ही ट्रिक्स को पाने के लिए हमारे ब्लॉग में विजिट करते रहिये 

धनियवाद