Online आये बिना Whatsapp Message कैसे करे किसी को भी ?

 क्या करोगे कभी ऐसा वक़्त आगया की आपको बिना ऑनलाइन आये मेसेज करना हो ? होता है कभी कभी के आप को मेसेज तो करना है लेकिन आप किसी दुसरे या तीसरे इन्सान को बताना नहीं चाहते की आप ऑनलाइन आये हो, आप बताये बिना मेसेज करना चाहते किसी व्यक्ति को, तो क्या ऐसा हो सकता है ? 

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे, आज कल सभी लोग मोबाइल में whatsapp का इस्तेमाल करते है, लेकिन हमारे रिलेशन में ऐसे भी इन्सान है जो दोस्त भी है और दुसमन भी, और प्यार भी और दूसरा प्यार भी 😇 सही कहा ना दोस्तों ? अगर ऑनलाइन गए तो हज़ार सवाल आपके सामने आजयेगे की ऑनलाइन आये और मुझे मेसेज तक नहीं करा, किस्से बात कर रहे थे ? और भी सवाल, जो आपको परेसान करदेते है, अब बात आती है की बिना ऑनलाइन आये whatsapp मेसेज कैसे करे ? ये ख्याल तो आपके दिमाग में जरुर आया होगा, तो आज के इस पोस्ट में हम यही सीखेगे के कैसे आप whatsapp में बिना ऑनलाइन आये किसी व्यक्ति को मेसेज करे,इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप उस व्यक्ति को मेसेज भी करदोगे और आप का लास्ट सीन वोही रहेगा जो आप बताना चाहते है, 

इस ट्रिक का इस्तेमाल आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को इस्तेमाल करे बिना कर सकते हो, इससे आप के मेसेज भी लिंक होने से बच जायेगे और आपको कोई वायरस का भी खतरा नहीं रहेगा और ना ही advertising से परेसान होना पड़ेगा

ऑनलाइन आये बिना whatsapp में मेसेज करने के दो तरीके है और वो दोनों तरीके बहोत ही आसन है, 

ऑनलाइन आये बिना whatsapp पर मेसेज कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आपको Google Assistant को ओपन करना है, या फिर OK Google बोलकर भी आप Google Assistant को ओपन कर सकते हो 
  2. और वहा बोले "Send a Whatsapp Message" सेंड whatsapp मेसेज ऐसा बोले 
  3. "Choose the Contact" आपको कांटेक्ट नंबर सेलेक्ट करने को कहेगा, आप जिसे मेसेज करना चाहते हो उसका नंबर सेलेक्ट करे 
  4. "Type or Speak Message"आपके सामने उस व्यक्ति को मेसेज करने के लिए आप्शन आजायेगा, अब आप अपना whatsapp मेसेज वहा टाइप करे और सेंड करदे 

दूसरा तरीका है whatsapp पर ऑनलाइन आये बिना मेसेज करने का, 

  1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल डाटा ऑफ करदेना है 
  2. whatsapp को ओपन करे और जिसे मेसेज करना चाहते है उसको मेसेज करदे 
  3. अब whatsapp से बहार आजाये और फिर क्लोज करदे, 
  4. अब आप अपना डाटा को चालू करदे, 

उमीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी 

धनियवाद