How To Install PhotoShop Cs6 With Key, फोटोशोप cs6 कैसे install करे ? Free Activation

Photoshop ko free me activate kaise kare ?
Photoshop CS6 Free Activation
 
हम सभी लोग कुछ न कुछ काम के लिए फोटोशोप का इस्तेमाल तो करते ही है, आज वो युग है जहा सबको फोटो एडिट करने की चाह है, लोग खुदके फोटो एडिट करके अपने Facebook और Instagram पर अपलोड करना चाहते है , और फोटो एडिट करने के लिए आपके पास उसका सॉफ्टवेर भी तो होना जरुरी है, चलो आपने सॉफ्टवेर डाउनलोड करलिया अब इसको इनस्टॉल कैसे करे चलो इनस्टॉल भी करलिया लेकिन वो कुछ दिन फ्री में चलता है उसके बाद एक्टिवेशन के लिए कहता है , और आप अपना फोटोशोप का यूज़ नहीं करपाते,
हेल्लो दोस्तों आज में आपको सिखाने वाला हु के फोटोशॉप cs6 को अपने कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करे। और फोटोशोप cs6 को फ्री में एक्टिवेशन कैसे करे ? ये भी जानेगे 
अगर आप फोटोशोप सिखाना चाहते है फ्री में तो यहाँ क्लिक करे
ये जान्ने के लिए इस पोस्ट को सुरु से लेके आखिर तक जरूर देखे।

फोटोशॉप cs6 कैसे इंस्टॉल करे ?

  • सबसे पहले आप अपने फोटोशॉप फोल्डर में जाये जहा आपने फोटोशॉप को रखा हे या डाउनलोड किया है ।
  • अगर नहीं हे आपके पास फोटोशॉप तो डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक दी गई हे वहा से जाके डाउनलोड करले

Photoshop Download Click Here

  • फोटोशॉप के फोल्डर में जाने के बाद आपको Photoshop_13_LS16.exe फ़ाइल दिखेगी जहा । 2 बार क्लिक करे
 
  • उसके बाद आपको next पे click करना हे

 
  •  ताकि सेटअप चालू होगा 


  • वो सेटअप आपके डेक्सटॉप पे जाके एक फोल्डर में create हो जायेगा  और हमे वहा फोटोशॉप cs6 का ओरिजीनल setup फ़ाइल मिल जायेगा जो रेड कलर का होगा ।वहा निचे फ़ोटो में दिया गया हे उसमे देखे और उस सेटअप को double बार कल्किक करे 
  • डबल कल्किक करने के बाद सेटअप चालू हो जायेगा  

  • उसके बाद आपको welcome स्क्रीन दिखेगी जहा पे लिखा होगा install उसके निचे Try लिखा होगा तो हमे Try पे क्लिक करना हे
  • Try पे क्लिक करने के बाद आपको adobe software license agreement का पूछेगा वहा आपकी निचे Accept पे click करना हे
  • धियान रहे जब आप install कर रहे हे तब अपना internet connection बन्ध होना चाहिए।
  • उसके बाद आपको option का window ओपन होगा वहा आपको सब deselect करके 

  • only  adobe Photoshop cs6 (64 bit) लिखा हे उसको select करना हे √ 

  • अगर आपका 32 bit हे तो आपको adobe Photoshop Cs6 को select करना हे √
  • निचे की साइड Install लिखा होगा वहा आपको क्लिक करना हे
  • उसके बाद install start हो जायेगा। wait करे जब तक install पूरा हो नहीं जाता।
  • Install पूरा होने के बाद आपको installation complete का window open होगा। वहा आपको
  • निचे की साइड close लिखा हे वहा आपको click करना हे।
  • ये सब पूरा होने के बाद आपको Photoshop Activate करना पड़ेगा
  • तो Activate कैसे करते हे उसका ट्रिक मेने निचे दिया गया हे वहा निचे पढ़ कर आप Activate कैसे करते हे वो देखले और Activate करके आप अपना Photoshop आसानी से lifetime के लिए चला सकते हे

Photoshop CS6 को Free में Activate कैसे करें खुद से ? Life Time ke Liye

  1. सबसे पहले आपको फोटोशोप की एक्टिवेट key फाइल यहाँ से डाउनलोड करनी है Photoshop Activate key Download
  2. फाइल डाउनलोड होने के बाद उसको एक्सट्रेक्ट करे ( इसके लिए Winrar सॉफ्टवेर जरुरत पड़ेगी जो आप इस लिंक से डाउनलोड करले ) Winrar download
  3. एक्सट्रेक्ट करने के बाद आप को amtlib.dll फाइल को कॉपी करना है ( आप का फोटोशोप कौनसा बिट का है उस हिसाब से फाइल को सेलेक्ट करे अगर 64 बिट है तो 64 बिट फोल्डर में जाए और अगर 32 बिट है तो 32 बिट फोल्डर में जाए )
  4. अब आपको अपने PC में जाना है और वहा C Drive को ओपन करना है 
  5. उसके बाद Program Files में जाना है फिर adobe फोल्डर में और फिर Adobe Photoshop CS6 फोल्डर में
  6. C:\Program Files\Adobe\Adobe Photoshop CS6 (64 Bit)
  7. वहा आपको amtlib.dll फाइल को पेस्ट करदेना है जो आपने कॉपी किया था 
  8. हो गया done अब आप अपने फोटोशोप को लाइफटाइम के लिए फ्री में चला सकते हो
Thank you