खुद का whatsapp नंबर ब्लॉक होने के बाद मेसेज कैसे करे ? और अनब्लॉक कैसे करे ?

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे , दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है की कैसे आप अपने खुद के whatsapp नंबर को अनब्लॉक करे ? जी हां दोस्तों अगर आपके किसी प्यारे अज़ीज़ दोस्त ने आपको whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है तो आप इस ट्रिक की मदद से अपने खुद के नंबर को अपने दोस्त के whatsapp से अनब्लॉक करवा सकते हो, 

कही बार ऐसा होता है की हमारा कोई खास अज़ीज़ दोस्त या प्यार हमसे नाराज़ हो जाता है और ऐसे में वो हमारा कॉल तक रिसीव नहीं करता, और हमे whatsapp पर भी ब्लॉक कर देता है, ऐसे में हम अपना इम्पोर्टेन्ट मेसेज भेजना चाहते है उस व्यक्ति को जिसने हमे whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है, और हम मायूस हो जाते है, उदास हो जाते है, दिल बिचारा गम में डूब जाता है , और रोना भी आता है की कैसे नंबर ब्लॉक होने के बाद हम अपना मेसेज उस तक पोह्चाये ताकि वो पढ़ ले इस उम्मीद से की वो वापस लौट आये, 

घबराये नहीं इसका भी सलूशन है हमारे पास, आप इस ट्रिक को अपना कर अपने खुद के नंबर को अनब्लॉक करवा सकते है whatsapp से, हां ये ट्रिक में थोडा टाइम तो जायेगा लेकिन आप अपना मेसेज उस तक जरुर पोहचा सकते हो, तो चलिए सुरु करते है 

क्या आपको पता है की अगर आप का नंबर whatsapp पर ब्लॉक है तब भी आप उस व्यक्ति को अपना मेसेज भेज सकते हो ? कैसे ? क्या ये पॉसिबल है ? ये सुनके आप जरुर सोच में पड़ गए, वैसे तो मेरा आर्टिकल है whatsapp पे खुद को अनब्लॉक कैसे करवाए, लेकिन आप अनब्लॉक करवाए बिना भी अपने दोस्तों को अपने प्यार को अपना मेसेज भेज सकते हो, कैसे ? चलिए सुरु करते है, 

इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक नए नंबर की जरुरत पड़ेगी, अगर आपके पास दो नंबर है तो वेल and गुड लेकिन आपके प्यार ने आपका दूसरा नंबर भी ब्लॉक करदिया है तो फिर आपको अपने किसी दोस्त या बहेन या भाई या किसी रिश्तेदार के मोबाइल की जरुरत पड़ेगी,

kisi ne number block kar diya to unblock kaise kare, whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद भी ऐसे करें मैसेज, जानें क्या है ट्रिक whatsapp ब्लॉक,

Whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद भी मैसेज कैसे भेजे ? करे

स्टेप 1. किसी नए नंबर पर से Whatsapp में ग्रुप बनाये, 
( ग्रुप बनाने के लिए आप अपने दोस्त, रिश्तेदार का मोबाइल इस्तेमाल करे )
 
स्टेप 2. उस ग्रुप में आपको और आपके दोस्त को जिसने आपको ब्लॉक किया है, उस नंबर को एड करे 
( उस नए मोबाइल में आप अपने दोस्त का नंबर सेव करले जिसने आपको ब्लॉक किया है, )
 
स्टेप 3. अब आप अपने नए नंबर को उस ग्रुप से निकाल दे, ग्रुप से Exit हो जाए,
( नया नंबर ग्रुप से निकलने के बाद आप खुद उस ग्रुप में एडमिन बन जाओगे, अब उस ग्रुप में सिर्फ आप और आपका दोस्त प्यार ही है, )
 
स्टेप 4. मुस्कराइए अब आप अपने प्यार तक वो मेसेज भेज सकते हो, अगर वो ग्रुप से exit हो जाए दुबारा इस ट्रिक को दोहराइए 😉
 
स्टेप 5. अगर आपका काम हो गया है तो मेरे इस पोस्ट में 1 कमेंट तो बनता ही है बॉस 😁

और अगर आप ऐसी जगह है जहा पर कोई दूसरा मोबाइल नहीं है तो आप निचे दिए गए इस ट्रिक को भी अपना सकते है

खुद के नंबर को Unblock कैसे करे दोस्त के Whatsapp से  ? या करवाए ? 2022

स्टेप-1. जिस दोस्त ने आपको ब्लॉक किया है उसका नंबर आप लिख ले कहीं पर भी आप उसके बाद उस नंबर को अपने मोबाइल से डिलीट कर दें

स्टेप-2. अपने व्हाट्सएप को ओपन करें सेटिंग में जाएं चैट्स में जाए बैकअप पर जाएं अब आप अपने चैट का बैकअप ले ले अपने जीमेल आईडी पर [ Open Whatsapp>Settings>Chats>Chat Back up>select Google Account ]

स्टेप-3. अब आप अपने अकाउंट सेटिंग में जाकर अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर दें
( डिलीट अकाउंट का मतलब है अब आप व्हाट्सएप पर नहीं हूं सो टेक्निकली अब आपको कोई ब्लॉक नहीं कर सकता और जिसने आपको ब्लॉक किया है उसकी ब्लॉक लिस्ट से आप निकल जाऊंगी )

स्टेप-4. मोबाइल सेटिंग में जाए, ऐप सेटिंग में जाए और व्हाट्सएप के एप सेटिंग में जाकर व्हाट्सएप के डाटा को क्लियर कर दे

स्टेप-5. अब आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट को दोबारा बनाएं
( अपने व्हाट्सएप को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर को फिर से रजिस्टर करें अब आपका नया अकाउंट बन गया है )

स्टेप-6. आप अपने चैट बैकअप को रिस्टोर कर ले जिस गूगल अकाउंट पर आपने बैकअप लिया है उस अकाउंट से

स्टेप-7. जिसने आपको ब्लॉक किया था मतलब जिस नंबर को आप ने डिलीट किया उसको आप दोबारा से सेव करें

अब आप अपने फ्रेंड को मैसेज कर सकते हैं, अगर आपको ये ट्रिक अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, धनियवाद