खुद से Free में Passport Size Photo कैसे बनाएं ? मोबाइल और pc/लैपटॉप में

Passport Size Photo kaise banaye mobile se

 हेल्लो दोस्तों क्या हाल है, उम्मीद करता हु आप सब ठीक होगे, आज में आपको बताने वाला हु के आप कैसे घर पर ही अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो को बना सकते हो, आप स्टूडियो में जाए बिना घर पर ही अपना पासपोर्ट  साइज़ फोटो क्रिएट कर सकते हो फिर उस को सेव करले और अगर आपको इस की हार्ड कॉपी चाहिए तो आप अपने नजदीकी स्टूडियो में उसकी print को निकलवाले जिससे आपके पैसे भी कम होगे, 

 आज कल हमारे सभी काम ज्यादातर ऑनलाइन हो गए है, अगर हमे कोई फॉर्म भरना है तो हमे पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरुरत पड़ती है, सुर सिर्फ पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करवाने के लिए हमे स्टूडियो जाकर फोटो खिचवाना पड़ता है और वहा पैसे देने पड़ते है, लेकिन आज में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जिसका यूज़ करके आप स्टूडियो में गए बिना अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो खुदसे बना सकते हो

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं ?

  1. सबसे पहले आपको अपना फोटो खीच लेना है मोबाइल से किसी प्लेन बैकग्राउंड वाली जगह पर खड़े रहकर 
  2. उसके बाद आपको Passport Size Photo बनाने के लिए इस वेबसाइट ओपन करनी है 👉 Make Passport Size Photo
  3. वहा आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी है India उसके बाद 
  4. आप पासपोर्ट साइज़ को सेलेक्ट करे आपको वहा काफी सारे ऑप्शन दिए होगे आपकी जरुरत के मुताबिक वहा से सेलेक्ट करले ( आपको जिस डॉक्यूमेंट के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए उस डॉक्यूमेंट आप्शन को सेलेक्ट करे )
  5. फ्री वाले आप्शन को सेलेक्ट करे और GET PHOTO पर क्लिक करे 
  6. अब आप अपने फोटो को अपलोड करे जिस फोटो को पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना है उस फोटो कोऔर NEXT पर क्लिक करे
  7. अब आपको अपने फोटो को क्रॉप करना है फेस सर्कल में फेस को लाकर उसके बाद NEXT पर क्लिक करे
  8. अब आपको अपने फोटो का ब्राइटनेस और कंट्रास्ट और कलर को एडजस्ट करना है, उसके बाद NEXT पर क्लिक करे 
  9. अब आपको अगर अपने ड्रेस को चेंज करना है तो आप PICK A DRESS पर क्लिक करे, MALE और FEMALE सेलेक्ट करे और उसके बाद ड्रेस को सेलेक्ट करे जो आपको पसंद है उसके बाद 
  10. आपके फोटो पर ड्रेस आजायेगा उसको आप अपने फेस के निचे एडजस्ट करे खुद से और फिर FINISH पर क्लिक करे 
  11. अब आप अपने पासपोर्ट साइज़ फोटो को डाउनलोड कर सकते है

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी होगी ऐसी टिप्स और ट्रिक के लिए आप मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है 

धनियवाद