मोबाइल को CCTV कैमरा कैसे बनाए ? New Tricks

अपने मोबाइल को कैसे सीसीटीवी कैमरा की तरह इस्तेमाल करें

क्या आप अपने घर औरऑफिस के लिए CCTV कैमरा खरीद कर लगवाना चाहते है तो रुक जाइए
क्या आपके पास पुराना मोबाइल है जो किसी काम का नहीं है ? तो अब आप अपने पुराने मोबाइल को इस्तेमाल कीजिये और बनाइये अपने मोबाइल को CCTV कैमरा अपने घर और ऑफिस के लिए,और बचाए अपने पैसो को
 
 
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूं आप लोग सभी ठीक होंगे आज मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपने पुराने मोबाइल को एक सीसीटीवी कैमरे की तरह यूज कर सकते हो 
बिल्कुल सही सुना आपने अगर आपके पास पुराना मोबाइल है और इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा तो आप अपने पुराने मोबाइल में सिर्फ एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके सीसीटीवी कैमरा बना सकते हो
लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट का होना जरूरी है या फिर घर या ऑफिस में वाईफाई का होना जरूरी है तभी आप मोबाइल को एक सीसीटीवी कैमरे की तरह इस्तेमाल कर पाओगे 

उसके बाद दूसरे मोबाइल में भी वही एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है जिस मोबाइल में आप अपने घर और ऑफिस को बेठ कर लाइव देखना चाहते हो
फिर आप कहीं भी जाओ आप कहीं पर भी अपने घर या ऑफिस की देख रेख रख सकते हो अपने दुसरे मोबाइल की स्क्रीन पर

बेकार पुराने मोबाइल को सीसीटीवी कैमरा कैसे बनाएं ?

  1. जिस मोबाइल को CCTV कैमरा बनाना है उस पुराने मोबाइल में Alfred DIY CCTV Home Camera को इनस्टॉल करे उसके बाद
  2. intro आएगा उसको आप SKIP करदे और TRY NOW पर टैप करे 
  3. अब आपको CAMERA आप्शन पर टैप करना है 
  4. अब आपको GET Started पे टैप करना है 
  5. अब आपके नए मोबाइल में भी इसी ऐप को इनस्टॉल करले  ( जिस मोबाइल से फुटेज आप देखना चाहते है उस मोबाइल में )
  6. अब आपको वहा सेलेक्ट करना है Viewer को  और GET Started पर टैप करना है 
  7. अब आपको अपने गूगल आईडी से sign in करलेना है ( दोनों ही मोबाइल में SAME जीमेल आईडी होनी चाहिए ) उसके बाद
  8. और अगर आप पुराने मोबाइल में आईडी नहीं डालना चाहते तो निचे 1 और ऑप्शन है Scan QR Code का उसको आप सेलेक्ट करे 
  9.  नए मोबाइल में आपको स्क्रीन के ऊपर की साइड पे 3 लाइन  दिखेगे उसपे टैप करना है ( जिस मोबाइल में आप लाइव फुटेज देखना चाहते हो वह मोबाइल )
  10. उसके बाद आपको ADD CAMERA पर टैप करना हैजैसे ही टैप करोगे आपके सामने QR कोड आजायेगा 
  11. अब आप अपने पहले वाले पुराने मोबाइल से दुसरे नए मोबाइल का QR CODE scan करलो 

और बस हो गया अब आपका पुराना मोबाइल CCTV कैमरा बन चूका है 

इस ऐप में काफी सारे फीचर है जैसे की आप अपने नए मोबाइल से पुराने वाले मोबाइल का फ़्लैश लाइट भी ओन कर सकते हो, और आप अपने नए मोबाइल से पुराने मोबाइल में अलर्ट टोन भी बजा सकते हो , और पुराने मोबाइल का वौइस् भी सुन सकते हो अपने नए मोबाइल में, और इसके आलावा आप इस ऐप के जरिये अपने पुराने मोबाइल को power सेविंग मोड में भी कर सकते हो जिससे आपका स्क्रीन बंद होजायेगा लेकिन लाइव फुटेज कैमरा चालू रहेगा, दोस्तों है न कमाल की चीज़ तो अभी इनस्टॉल करे इस ऐप को अपने पुराने मोबाइल में और बनाये अपने पुराने मोबाइल को CCTV Camera

आपको अपने पुराने मोबाइल में इस ऐप को इनस्टॉल करलेना है और इन्टरनेट या WiFi से कनेक्ट करले, उसके बाद power सेविंग मोड को ओन करदे उस ऐप के जरिये, उसके बाद आप उस मोबाइल को उस जगह पर सेट करदे जिससे आप अपने घर या ऑफिस का लाइव फुटेज देख सके, और जिस जगह पर आप अपना मोबाइल सेट कर रहे हो वहा आप मोबाइल चार्जर का बन्दोबस करदे और मोबाइल से चार्जर कनेक्ट करदे ताकि आपका बैटरी लो ना हो और आपका मोबाइल बंद ना हो 

दोस्तों है ना कमल की चीज़ तो देर किस बात की अभी आप अपने पुराने मोबाइल में इस ऐप को इनस्टॉल करे और अपने मोबाइल को बनाले CCTV कैमरा

 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और किसी भी तरह का कोई टेक्निकल प्रॉब्लम है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये 
धनियवाद