CorelDraw Illegal Software Error को कैसे हटाये ?

Illegal Software Your product has been disabled क्या आपको भी इस एरर का सामना करना पड़ा है तो आप सही जगह आये हो आज हम इस एरर को चुटकियो में हटा देगे बस आपको इस पोस्ट को आखिर तक पढना है और निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है 

हेल्लो दोस्तों में हु दास्तान और आज हम जानेगे की कैसे आप CorelDRAW की इस Illegal Software वाली एरर को हटाये, दोस्तों हम अपने कंप्यूटर में CorelDRAW का क्रैक वर्शन का इस्तेमाल करते है और इस क्रैक वर्शन को इस्तेमाल करते समय हम अपना इन्टरनेट ओन करदेते है तो ऐसे में ये CorelDRAW सॉफ्टवेर इन्टरनेट से कनेक्ट हो जाता है और CorelDRAW के सर्वर में पता चल जाता है की आप ये सॉफ्टवेर illegal इस्तेमाल कर रहे हो, और फिर आपको  Illegal Software Your product has been disabled की एरर आने लगती है, और सबसे बुरी बात यह है की ये एरर हमारी स्क्रीन से हटती नहीं चाहे हम कितनी कोसिस करले बंद करने की आखिर में आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को बंद करके चालू करते होगे , लेकिन आज में इस एरर को स्क्रीन से कैसे हटाना है और कैसे इस एरर को CorelDRAW से हटाना है और CorelDRAW को कैसे वापस चालू करना इसके बारे में जानेगे 

CorelDraw Illegal Software fix
CorelDraw Illegal Software fix

 Illegal Software Your product has been disabled ये एरर आने के बाद आप 100% आप अपने सॉफ्टवेर को uninstall करदेते होगे और वापस से दुबारा CorelDRAW को इनस्टॉल करते होगे ri8 तो ऐसा नहीं करना है आपको ये बहोत छोटी प्रॉब्लम है, इस एरर को आप खुदसे चुटकियो में हटा सकते हो, CorelDRAW को ओपन करने के बाद आप इस एरर को स्क्रीन से कैसे हटाये ये पहले स्टेप में है और अगर आपने CorelDRAW ओपन नहीं करा तो आप डायरेक स्टेप 4 को फॉलो करे

Illegal Software Your product has been disabled एरर solution, एरर को कैसे हटाये ?

  1. सबसे पहले आपको अपने कीबोर्ड से Ctrl+Shift+Esc बटन को दबाये 
  2. आपके सामने Task Manager ओपन होगा वहा आपको Proccess लिखा हुआ दिखेगा उसपे क्लिक करे 
  3. वहा आपको CorelDRAW  लिखा हुआ दिखेगा उसको सेलेक्ट करे और End Task पर क्लिक करे 
  4. अब आपको कीबोर्ड से Windows+R बटन को दबाना है जिससे RUN कमांड ओपन होगा 
  5. वहा आपको %appdata% लिख कर इंटर प्रेस करना है 
  6. अब आपको Corel लिखा हुआ दिखेगा वहा क्लिक करना है 
  7. अब उस फोल्डर में आपको message लिखा हुआ दिखेगा उसको आप डिलीट करदे 
  8. अब आप डेस्कटॉप के recycle bin में पड़ी हुई फाइल्स को भी डिलीट करदे 

बस हो गया आपका काम अब आपका Illegal Software Your product has been disabled वाला एरर बंद हो जायेगा और आपका CorelDRAW ओपन हो जायेगा, तो देखा दोस्तों ऐसे आप अपने इस एरर को हटा सकते है बिना सॉफ्टवेर को uninstall किये,

इसके बाद अगर आपके CorelDRAW में Cut, Copy, Paste, Print और बाकि सारे ऑप्शन बंद हो चुके है तो आप इस पोस्ट पर जाकर इसका भी solution देखले इसका लिंक मेने निचे दिया गया है 

CorelDRAW में Cut, Copy, Paste ,Print,Save ऑप्शन काम नहीं कर रहा solution

अगर आपके सॉफ्टवेर में किसी भी तरह का एरर आता है तो मुझे आप निचे कमेंट में बता सकते हो , उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी 

धनियवाद