Samsung Mobile Setting App Not Working Solution

 
Samsung Setting Application Not Working Solution

Samsung Mobile "Settings Keeps Stopping" Error Solution hindi

सैमसंग मोबाइल के काफी मॉडल में ये एरर देखने को मिलता है "Settings Keeps Stopping" तो आज हम इसी एरर फिक्स करने के बारेमे जानेगे, 

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे, आज का हमारा टॉपिक है सैमसंग मोबाइल के सेटिंग ऐप को लेकर जो बार बार सेटिंग ऐप को ओपन करने पर बंद हो जाता है, और हमे ये एरर बार बार दिखाई देता है "Settings Keeps Stopping" कहने का मतलब है के आपके सैमसंग मोबाइल में किसी वजह से सेटिंग ऐप काम नहीं कर रहा यानि ओपन नहीं हो रहा, ये एरर काफी नार्मल है और इसकी वजह से लोग काफी परेसान हो जाते है, और फिर शॉप या दुकान पर जाकर पैसे देकर इस मोबाइल में सॉफ्टवेर डलवाते है जिसकी कोई जरुरत ही नहीं है, ये एरर आप खुद से घर पर ही ठीक कर सकते है,  बहोत आसन ट्रिक है, जब आप इस ट्रिक के बारेमे जानोगे तो आप सोचोगे की बस इतने काम के लिए में पैसे खर्च करने का सोच रहा था, और काफी सारे लोग तो अपने मोबाइल को फोर्मेट करने  के बारेमे सोच रहे होते है, तो ऐसा करने की कोई जरुरत नहीं  है अगर आपके सैमसंग मोबाइल में "Settings Keeps Stopping" ऐसा कोई एरर आता है तो आप बिना फोर्मेट करे इस सेटिंग ऐप एरर का सलूशन कर सकते हो, 

नोट 👉 अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो तो आप भी इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो लोग सैमसंग का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है और अपने दोस्त और फॅमिली के पैसे और मोबाइल फोर्मेट होने से बचा ले 

Samsung Mobile "Setting Keeps Stopping" सेटिंग ऐप काम नहीं कर रहा

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाना है 
  2. उसके बाद आपको वहा सर्च करना है Digital Wellbeing 
  3. Digital Wellbeing ऐप को सर्च करे और ओपन करे 
  4. उसके बाद इस Digital Wellbeing ऐप को uninstall करदे 
  5. अब आप अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करे 
  6. done अब आपका सेटिंग ऐप काम करने लगेगा 

तो देखा आपने कितना आसन सा सलूशन है और हम है की मोबाइल को सॉफ्टवेर और फोर्मेट करने के पीछे लग जाते है तो ऐसी जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और उन्हें बताये 

कुछ प्रॉब्लम है सॉफ्टवेर के रिलेटेड तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है , धनियवाद