Computer और Laptop ki RAM ko Increase Kaise Kare ?

क्या आपके कंप्यूटर और लैपटॉप की RAM बहोत कम है और आपका PC Hang कर रहा है तो आप भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में ये सेटिंग करले जिससे आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की RAM को बढ़ा सकते है और अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते है , 

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे आज का हमारा टॉपिक है की हम अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की RAM को कैसे बढ़ाये ?
दोस्तों हमे पता है की हमे अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में एक फिक्स और लिमिटेड RAM दी जाती है 2GB की 4GB की या फिर 6GB की लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने हार्डडिस्क का जो खाली स्टोरेज है उसका इस्तेमाल करके आप एक virtual memory की मदद से अपनी RAM को बढ़ा सकते हो, जी हां दोस्त आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में जो hard-drive है उसमे जो खाली जगह है उसका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की RAM को increase कर सकते हो, या फिर आपके पास कोई खाली पेन ड्राइव पड़ा है उसका इस्तेमाल करके भी आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की RAM को ज्यादा कर सकते हो, उसके बाद आप चाहे उतने विंडोज को ओपन करो आपका कंप्यूटर और लैपटॉप hang नहीं करेगा , तो चलिए जानते है की कैसे हम अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की RAM को इनक्रीस करे 
 

Computer और Laptop में Hard-drive और Pen-drive का इस्तेमाल करके रेम ( RAM ) को कैसे बढ़ाये ?

  1. अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Start-button के पास Search का ऑप्शन होगा वहा आपको लिखना है Performance और सर्च करना है 
  2. वहा आपको Adjust the appearance and performance of windows लिखा हुआ दिखेगा उसपे क्लिक करना है 
  3. एक विंडो खुलेगा वहा आपको Advance पर क्लिक करना है 
  4. उसके बाद आपको Change पर क्लिक करना है 
  5. वहा आपको Automatically manage paging file size for all drives को Uncheck करदेना है , टिकमार्क हटादेना है 
  6. जिस हार्ड ड्राइव को या पेन ड्राइव को आप RAM बनाना चाहते है उस ड्राइव या पेन ड्राइव को सेलेक्ट करे (Select Drive or Pen Drive)
  7. Custom Size पर क्लिक करना है 
  8. Initial size (MB): में आपको मिनिमम 16 लिखना है यानी 16 MB 
  9. Maximum size (MB): यहाँ आपको जितना RAM बढ़ाना है उतना साइज़ लिखे , मुझे 6GB तक RAM को बढ़ाना है तो में यहाँ 6144 लिखूंगा 
  10. फिर SET पर क्लिक करे और फिर OK पर क्लिक करे 
  11. अब आपको अपना कंप्यूटर Restart करना है
  12. done हो गया , अब आपका hard-rive एक RAM की तरह काम करेगा 

 आपका काम हो गया अब आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के हार्ड ड्राइव या पैन ड्राइव को एक RAM की तरह यूज़ कर सकते हो, तो इसी तरह इस सेटिंग के स्टेप को फॉलो करके आप आपने कंप्यूटर और लैपटॉप की RAM मेमोरी को बढ़ा (Increase) कर सकते हो, 

अगर आपके पास pen-drive है और उसका यूज़ बहोत ही कम होता है तो आप अपने pendrive को दूसरी मेथड से भी RAM में कन्वर्ट कर सकते हो , जी हां दोस्तों एक Pendrive को आप RAM में कन्वर्ट कर सकते हो , कैसे ? चलिए जानते है 

कंप्यूटर और लैपटॉप में Pendrive और Flash Drive को RAM में कन्वर्ट कैसे करे ?

  1. आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में पेन ड्राइव या फिर फ़्लैश ड्राइव को डालना (Insert PenDrive ) करना है 
  2. उसके बाद My Computer या This PC में जाए 
  3. PenDrive को Format करले
  4. PenDrive या FlashDrive को Select करे और Right Click करे 
  5. Properties पर क्लिक करके प्रॉपर्टीज में जाए 
  6. वहा पर आपको ReadyBoost पर क्लिक करे 
  7. Dedicate This Device to ReadyBoost पर क्लिक करे 
  8. साइज़ को लिखे (Select Size) Pendrive साइज़ से कम साइज़ लिखे 4GB का pendrive है तो 3GB लिखे
  9. उसके बाद आप Apply और फिर OK पर क्लिक करदे 
बस हो गया अब आपका Pendrive कंप्यूटर और लैपटॉप में RAM बन चूका है, अब आपका कंप्यूटर और लैपटॉप बहोत ही स्मूथली चलेगा और hang नहीं होगा, 
अगर आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे , 

धनियवाद