Window Me kisi BHi Files Folder aur Software ka Run Command shortcut kaise banaye ?

क्या ऐसा हो सकता है के हम RUN Command में Jadugar लिखे और फोटोशोप ओपन हो जाए, या कोई भी ऐसा सॉफ्टवेर जो अपने मनपसन्द नाम से ओपन हो जाए ? 

कितनी मज़ा आएगा जब आपका दोस्त या कोई अजनबी आपके पास बेठा हो और आप बिना माउस को पकडे सिर्फ अपने कीबोर्ड से रन कमांड में अजीबो गरीब नाम लिख कर किसीभी सॉफ्टवेर को ओपन करे और वो देखकर दंग रेह्जाये 

हेना कमाल की बात की किसी भी नाम से आप कोई भी सॉफ्टवेर को ओपन कर सकते हो , जी हा दोस्तों ऐसा बिलकुल पोसिबल है , और ये आप खुद से कर सकते हो , कैसे ? ये जान्ने के लिए पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े 

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे, आज हम जानेगे की कैसे आप रन कमांड से कोई भी सॉफ्टवेर किसी भी नाम से ओपन करे ? 

How to Create your own Run Command Shortcuts in Windows
 

Windows में Software का Run Command Custom Shortcut कैसे बनाये ? किसीभी नाम से ?

  1. सबसे पहले आपको अपने PC के डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करना है 
  2. उसके बाद NEW पर क्लिक करना है 
  3. उसके बाद Shortcut पर क्लिक करना है 
  4. अब आपको Browse पे क्लिक करना है 
  5. जिस सॉफ्टवेर का shortcut बनाना चाहते हो उस (Select Software, Files, Folder) सॉफ्टवेर को सेलेक्ट करे फिर NEXT पर क्लिक करे
  6. अब उस सॉफ्टवेर के लिए जो (Write Shortcut Name) shortcut नाम देना चाहते हो वो लिखेऔर फिर Finish पर क्लिक करे
  7. अब जो shortcut बना है डेस्कटॉप पर उसको कॉपी करो (Copy Shortcut)
  8. अब अपने PC के C Drive में जाए
  9. वहा आपको Window नाम का फोल्डर दिखेगा उसको ओपन करे और वहा जो shortcut कॉपी किया है उसको पेस्ट करदे (Paste shortcut)
  10. अब आप अपने कीबोर्ड से Window+R बटन को प्रेस करे जिससे RUN Command ओपन होगा 
  11. अब वहा आपको अपने shortcut का नाम लिखना है फिर इंटर

ये सिफर सॉफ्टवेर के लिए ही नहीं बल्कि किसीभी फाइल्स और फोल्डर को भी रन shortcut में कन्वर्ट कर सकते हो आपको बस Browse पर क्लिक करना है और वहा सॉफ्टवेर की जगह जिस फाइल्स और फोल्डर का shortcut बनाना चाहते हो उस फाइल्स और फोल्डर को सेलेक्ट करे और फिर अपना मनपसन्द नाम लिखे और फिर अपने कीबोर्ड से Window+R बटन को प्रेस करके Run Command को ओपन करे , और वहा अपना shortcut नाम लिखे और इंटर दबाये

इसी तरह दोस्तों आप अपने कंप्यूटर में या अपने लैपटॉप में अपने किसी भी मनपसन्द सॉफ्टवेर और फाइल्स और फोल्डर का shortcut अपने पसंदीदा नाम से बना सकते हो और फिर उसको रन कमांड में टाइप करके ओपन कर सकते हो, ऐसा करने पर आसपास के लोगो में अपनी एक अलग इम्प्रैशन जमा सकते हो,

तो हेना कमाल की ट्रिक तो अभी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, ऐसी ही ट्रिक को पाने के लिए आप मेरी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे मेरे facebook पेज को लाइक करे और ऐसे ही ट्रिक की notification अपने facebook पर पाते रहिये ,

उम्मीद करता हु आपको ये ट्रिक अछि लगी होगी 😉 धनियवाद