Blogger Website Non-www Work Nahi Kar Raha 100% Solution

क्या आपकी ब्लॉगर वेबसाइट non-WWW से WWW में redirect नहीं हो रही है, यानी आपका ब्लॉगर वेबसाइट बिना (without) www के नहीं खुल रहा और जब www को लगाते है तभी ओपन हो रहा है, ये प्रॉब्लम आपके साथ जरुर हुई होगी अगर आप नए ब्लॉगर है तो, इसका solution के लिए आपने काफी सारी विडियो YouTube में देखली होगी राईट ? क्या आपने सब try करलिया ? तो अब मेरी इस ट्रिक को भी try करलो , उम्मीद करता हु आपका प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगा

Blogger में बिना www की वेबसाइट को www पर redirect कैसे करे, HTTP to HTTPS Redirect Kaise Karte Hai? Google http status 404 - not found

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप सबलोग खैरियत से होगे आजका हमारा टॉपिक है non-www से www में ब्लॉगर वेबसाइट को redirect कैसे करे ? अगर आप ब्लॉगर में नए हो तो आपको जरुर इस प्रॉब्लम को फेस करना पड़ा होगा , क्यूंकि ब्लॉगर में जब non-www से www में जब redirect  नहीं होता तो साथ में इस वजह से दूसरी काफी सारी एरर आती है हमारी वेबसाइट में , जैसे की ब्लॉगर का हमारा कोई पेज http:// से https:// में redirect नहीं होता और http:// में Error देता है google की तरफ से http status 404 - not found कुछ ऐसीही और इसकी वजह से हमारा ad sense भी approve नहीं होता और अगर हो जाता है तो ads.txt की एरर देता है , सही कहा ना दोस्तों ?

आपने सबकुछ try करलिया ब्लॉगर में सेटिंग में जाकर http से htpps में redirect को enable करदिया और non-www से www को भी enable करदिया , फिरभी आपका वेबसाइट non-www से www में redirect नहीं हो रहा वेबसाइट ओपन नहीं हो रही , अभी भी हमे वोही 404 वाला error दीखता है http:// में कोई भी पेज ओपन करने पर ,

आपने अपने डोमेन को जिस होस्टिंग वेबसाइट से ख़रीदा है उस में आपने domain Forwarding का सेटिंग भी कर दिया लेकिन फिरभी आपका वेबसाइट non-www से www में redirect नहीं कर रहा है  

अब क्या करोगे ? ऐसी एरर को कैसे सोल्व करेगे वो में आज आपके साथ शेयर करने वाला ह, क्यूंकि जब आप domain को खरीदते है और उस domain को जब आप ब्लॉगर से कनेक्ट करते है तो आप इस सेटिंग को मिस्सिंग करजाते है भूल जाते है ये सेटिंग करना और इसी वजह से आपके वेबसाइट में Redirect से जुडी तमाम प्रॉब्लम आती है और इसी वजह से आपके ad-sense में Ads.txt का एरर आता है 

आपने domain Forwarding कर के तो देख ही लिया होगा YouTube से सबकुछ try किया तो इसे भी try करलो

blogger में http से https पर redirect कैसे करे ?

blogger में Non-www से www में redirect कैसे करे ?

  1. जहा से आपने domain ख़रीदा है वहा जाए मेने Go-daddy से ख़रीदा है तो में GoDaddy  में जाऊंगा 
  2. उसके बाद अपने Account पर क्लिक करे , राईट साइड ऊपर की तरफ 
  3. वहा आपको My Product का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना है 
  4. उस पेज पर आपको आपका Domain दिखेगा , उस domain के आगे DNS का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है 
  5. अगर आपने अपने domain को Forwarding किया है DNS सेटिंग में तो उसको सबसे पहले डिलीट करदे 
  6. अब आपको कुछ DNS को Add करने है, Add पर क्लिक करे
  7. TYP में आपको A सेलेक्ट करना है, 
  8. NAME में आपको @ लिखना है, 
  9. VALUE में आपको 216.239.32.21 लिखना है 
  10. TTL में आपको custom सेलेक्ट करना है 
  11. seconds में आपको 600 लिखना है और SAVE पर क्लिक करना है 

इसी तरह दुसरे 3 DNS रिकॉर्ड को ऐड करने है और VALUE में निचे दिए गए दुसरे तिन एड्रेस लिखने है 

  • 216.239.34.21
  • 216.239.36.21
  • 216.239.38.21

इन 4 DNA के आलावा अगर दूसरा कोई भी A रेकॉर्डे है तो क्रिपिया उसको डिलीट करदे , अगर आप डिलीट नहीं करोगे तो आपका प्रॉब्लम सोल्व नहीं होगा , अगर आपके A रिकॉर्ड में डिलीट या एडिट का ऑप्शन नहीं आता तो इसका मतलब है आपने domain को  Forwarding पर रखा है , इस लिए DNS manage के उसी पेज के सबसे निचे domain  Forwarding का ऑप्शन होगा वहा अगर आपने अपना domain  Forward किया है तो आप वहा से डिलीट करदे ,

अब ये setting करने के बाद इसका रिजल्ट आपको तुरंत नहीं मिलेगा, आप हो सके तो इसे दुसरे दिन चेक कर्लिजिये , 

आपका 100% प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगा , 

जो बेसिक सेटिंग है वो तो आपको पता चल ही गए होगे YouTube की विडियो देख कर लेकिन अगर फिरभी आपको नहीं पता तो में वो बेसिक सेटिंग आपको बता देता हु की कौनसी बेसिक सेटिंग है

http से https में और non-www से www में redirect करने के लिए ब्लॉगर सेटिंग 

  1. सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाना है 
  2. उसके बाद सेटिंग में जाना है 
  3. वहा आपको Redirect domain का आप्शन मिलेगा उसको enable करदे जिससे आपका non-www वेबसाइट www में redirect हो जाएगी 
  4. उसके निचे HTTPS का ऑप्शन मिलेगा वहा HTTPS availability का ऑप्शन होगा उसको enable करदे और उसके निचे HTTPS redirect ऑप्शन होगा उसको भी आप enable करदे

 

अगर आपकी प्रॉब्लम सोल्वे हो चुकी है तो मुझे निचे कमेंट में जरुर बताये , धनियवाद