iPhone / Android Mobile Chori Hone Se Pehle Ye kaam Karle

  मोबाइल फोन हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गए हैं। हम उनका उपयोग दोस्तों और परिवार के साथ संवाद करने, काम से जुड़े रहने और इंटरनेट का उपयोग करने के लिए करते हैं। दुर्भाग्य से, मोबाइल फोन भी चोरी का एक लक्ष्य है, जिससे कई लोग अपने डिवाइस चोरी होने की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आ जाते हैं।

जब एक मोबाइल फोन चोरी हो जाता है, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना महत्वपूर्ण है कि इसका उपयोग नहीं किया जा सके। यदि चोरी हुआ मोबाइल फोन लॉक नहीं है, तो चोर आसानी से मालिक की व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच सकता है और इसका उपयोग पहचान की चोरी, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी या अन्य प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के लिए कर सकता है। यह पीड़ित पर आर्थिक और भावनात्मक दोनों तरह से विनाशकारी प्रभाव डाल सकता है।

अपनी और अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका यह सुनिश्चित करना है कि आपका मोबाइल फोन ठीक से लॉक है। आपके फ़ोन को लॉक करने से चोर आपके खातों, संपर्कों और व्यक्तिगत जानकारी तक पहुँचने से रोकेगा। इससे चोर के लिए फोन का उपयोग करना और भी कठिन हो जाएगा, क्योंकि अधिकांश वाहकों को डिवाइस को सक्रिय करने के लिए पिन या पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

अपने फोन को लॉक करने के अलावा, चोरी की सूचना अपने स्थानीय पुलिस विभाग को देना भी महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि चोर को न्याय के कठघरे में लाया जाए और आपका उपकरण आपको सुरक्षित रूप से लौटा दिया जाए

कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है की हमारा मोबाइल कही खो जाता है या फिर हम कही रख कर भूल जाते है या फिर चोरी हो जाता है तो ऐसे में मोबाइल को खोजना मुस्किल हो जाता है , और ऐसे में हमारा दिमाग काम करना बंद  करदेता है की अब करे तो करे क्या ? 100 में से 10 प्र्तिसद लोग आपका मोबाइल मिलने पर आपको वापस लौटाते है और 90 प्र्तिसद लोग मोबाइल मिलने पर उसको हड़प जाते है सही है ना ? 


वैसे एक बात बताऊ सायद आपको जरुर पसंद आयेगी , ये मेरा अपना ओपिनियन है सुनी सुनाई बात नहीं लिख रहा 

" जब मोबाइल खो जाता है तो अमीरों के लिए उसका मोबाइल नहीं बल्कि डाटा इम्पोर्टेन्ट होता है |
और गरीबो के लिए उसका डाटा इम्पोर्टेन्ट नहीं बल्कि उसका मोबाइल इम्पोर्टेन्ट होता है " 

सही है ना क्यूंकि अमीर इन्सान तो मोबाइल दूसरा लेलेगा लेकिन उसके काले करतूत वाले डाटा जो मोबाइल में होते है वो कही लिंक ना हो जाए उसका डर रहता है और गरीब इन्सान जो एक एक पाई जोड़ जोड़ कर कमाकर मोबाइल लेता है तो उस इन्सान को अपना मोबाइल प्यारा होता है उसका डाटा नहीं 

चलिए जो भी हो मोबाइल तो आखिर मोबाइल है गरीब का हो या amir का हमारा टॉपिक है की मोबाइल चोरी हो जाने से पहले या खो जाने से पहले क्या करना चाहिए जिससे हमारा डाटा भी सेफ रहे और मोबाइल खोजने में 10% तक हमारी मदद करे , 

आज कल मोबाइल चोरी होने के किस्से काफी ज्यादा होने लगे है, ज्यादातर ट्रेन और बसों में ये काफी ज्यादा होता है, जब कोई मोबाइल चोरी करलेता है या फिर खो जाता है ऐसे में काफी परेशानी में आजाती है क्यूंकि हमारे मोबाइल काफी सारे इम्पोर्टेंस डाटा होते है, और मोबाइल भी बड़ी मेहनत की कमाई का होता है ऐसे में जब वो गम हो जाता है तो हमे फिर कुछ भी अच्छा नहीं लगता, मोबाइल खो जाने के बाद हम पुलिस में सिकायत भी दर्ज भी दर्ज नहीं करते और करते भी है तो मोबाइल मिलने के चान्सिस बहोत कम रहते है, ऐसे में करे तो क्या करे ?

आज में आपको एक ऐसी ट्रिक के बारेमे बताने वाला हु जिसके जरिये 60% चांस है की आपका मोबाइल आपको वापस मिल जाए, लेकिन अगर वो मोबाइल आपकी किस्मत में नहीं है तो दोस्तों आप कुछ भी करलो आपका मोबाइल वापस नहीं आएगा पुलिस में सिकायत दर्ज करने के बाद भी वो मोबाइल आपको वापस नहीं मिलेगा क्यूंकि आजकल लोग पूरा मोबाइल बेचते नहीं है वो बस मोबाइल के सभी पार्ट को अलग अलग करके मार्किट में बेच देते है इस लिए मोबाइल का मिलना बहोत मुस्किल है, लेकिन अगर आपकी किस्मत में मोबाइल का जाना नहीं लिखा है तो भले ही आपने अपने मोबाइल में कोई सिक्यूरिटी ऐप इनस्टॉल नहीं किया आपको आपका मोबाइल सामने से मिल जाएगा, लेकिन में एक ऐसी ऐप के बारेमे बताऊंगा जिसको इनस्टॉल करने के बाद काफी ज्यादा चांस है की आपको आपका मोबाइल मिल जाएगा  

मोबाइल चोरी होने से पहले ये काम करले आपका मोबाइल आपको वापस मिल जाएगा

मोबाइल चोरी होने से पहले आप अपने मोबाइल में ( Hammer Security ) Track it EVEN if it is off नाम की ऐप को डाउनलोड करले, में जिस ऐप के बारेमे बात कर रहा हु वो है Hammer Security ऐप जिसका गूगल प्ले स्टोर पर नाम है Track it EVEN if it is off, इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगो ने इस ऐप को डाउनलोड किया है और इसके रेटिंग की बात करे तो इसका रेटिंग 4.6 है जो सबसे अच्छा माना जाता है अगर आप बहार हर रोज ट्रावेल्स करते हो तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए, आपका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए उससे पहले आप इस ऐप को इनस्टॉल करले ये ऐप बहोत काम आएगी आपके 

( Hammer Security ) Track it EVEN if it is off  एपके क्या फीचर है ?, 

यह ऐप आपको काफी ज्यादा फीचर देता  है, जैसे की फेक स्विच ऑफ, फेक ऐरोप्लान मोड, लोकेशन के साथ साथ उस व्यक्ति के फोटो का अपडेट और ऑडियो भी आपके इमरजेंसी मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी पर सेंड करदिया जाएगा, इसके आलावा अगर आपके कार या बाइक का accident होता है तो वो उस जगह का लाइव लोकेशन इमरजेंसी कांटेक्ट पर सेंड कर देता है, घुस्पेटियो के लिए ऐप Calculator के रूप में दिखेगा ताकि पता ना चले, इसका टेक्निकल और ट्रैकिंग सपोर्ट 24/7 मिलता रहेगा, तो ये है इसके फीचर है  

( Hammer Security ) Track it EVEN if it is off  कैसे काम करता है ?

यह ऐप अपने मोबाइल इनस्टॉल करने के बाद अगर आपका मोबाइल खो जाता है या चोरी कर लेता है कोई तो वोह व्यक्ति सबसे पहले आपके मोबाइल का लॉक खोलने की कोसिस करेगा गलत पासवर्ड लगने से यह ऐप उस व्यक्ति का सेल्फी फोटो और लोकेशन दोनों आपको इमरजेंसी कांटेक्ट पर्सेंद करदिया जायेगा, उसके बाद चोर आपके मोबाइल को स्विच ऑफ करने की कोसिस करेगा, तब यह ऐप आपके मोबाइल को स्विच करेगा लेकिन स्विच ऑफ होगा नहीं, मतलब चोर को लगेगा मोबाइल स्विच ऑफ हो गया लेकिन स्विच ऑफ़ होगा नहीं, इसके साथ साथ यह ऐप उस वक़्त का लोकेशन और उस चोर का सेल्फी फोटो आपके इमरजेंसी कांटेक्ट पर सेंड करदेगा, इसके आलावा चोर आपके मोबाइल को ऐरोप्लान मोड करेगा तो वो होगा नहीं , इसके लिए आपको कंपनी की ऐरोप्लान मोड हटा कर Hammer Security का ऐरोप्लान मोड को लगा देना है, 

बंद मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करने के लिए ( Hammer Security ) Track it EVEN if it is off को इनस्टॉल और सेटअप कैसे करे ? 

  • ( Hammer Security ) Track it EVEN if it is off  प्ले स्टोर से इनस्टॉल करले 
  • उसके बाद NEXT पर क्लिक करते जाना है 
  • वहा आपको काफी सारे ऑप्शन दिखेगे Fake Shutdown, Fake airplane, panic button
  • ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ permission मागेगा इसको allow करना है 
  • सभी परमिशन को  Allow करने के बाद आपका ऐप एक्टिव हो जाएगा 
  • उसके बाद आपको कांटेक्ट सेलेक्ट करने के लिए प्लस का आइकॉन दिया गया होगा उसपे टैप करके आपको इमरजेंसी कांटेक्ट को सेलेक्ट करना है 

 तो ये है इस ( Hammer Security ) Track it EVEN if it is off के फायदे जिसको इनस्टॉल करने से आपको काफी सारे फायदे मिलेगे, और आपका मोबाइल चोरी होने के बाद भी मिलने के चान्सिस ज्यादा रहेगे,

मोबाइल चोरी होने से पहले हमे ये सेटिंग जरुर करलेने चाहिए

आपके मोबाइल में लॉक स्क्रीन पर कंट्रोल सेटिंग ओन रहता है जिससे कोई भी इन्सान आपके डाटा WiFi और लोकेशन को बंद कर सकता है, अगर बंद करदिया तो फिर आप अपना मोबाइल ढूंड नहीं पाओगे इस लिए कंट्रोल सेन्टर को बंद करदे इससे कोई भी आपके मोबाइल का डाटा लोकेशन और WiFi को बंद नहीं कर सकता

Find My iPhone और Find My Device ऑप्शन को चालू करे अगर आपका मोबाइल खो भी जाता है तो आप आसानी से अपने मोबाइल का लोकेशन ढूंड पाओगे और Remotely आप अपने मोबाइल को फोर्मेट भी कर सकते हो,  

क्या होगा अगर आपका मोबाइल स्विच ऑफ करदिया तो यहाँ पर iPhone 11 और ऊपर के वर्शन में U1 Chip दिया गया होता है जो आपके मोबाइल के लोकेशन को स्विच ऑफ होने के बाद भी खोजने में मदद करता है , इसके लिए आपको अपने iPhone में location सर्विस को हमेसा ओन रखे

I-phone मोबाइल चोरी या खो जाने से पहले अपने मोबाइल में ये सेटिंग जरुर करले 

  1. अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए Face ID & Pass-code मे चले जाये और Control Center को बंद करदे 
  2. अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए अपने i cloud वाले नाम पर टैप करे उसके बाद Find My पर टैप करे उसके बाद Find My iPhone पर टैप करे और 3 नो ऑप्शन को ओन करदे 
  3.  सेटिंग में जाए Privacy में जाए और Location Services को ओन करदो थोडा बैटरी को यूज़ करेगा लेकिन आपका मोबाइल बच जाएगा 
  4. iPhone के लेटेस्ट मोबाइल E-Sim सपोर्ट करते है तो आप E-Sim रजिस्टर करलो जिससे आपका Sim कोई भी निकाल नहीं पायेगा 
  5. अपने फ़ोन का डाटा क्लाउड पर अपलोड करदेना अगर Remotely डाटा फोर्मेट भी करने पड़े तो भी आपका डाटा सेफ रहेगा  

Android  मोबाइल चोरी या खो जाने से पहले ये सेटिंग जरुर करले 

  1. अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए Notification & Status Bar में जाए, Lock Screen में जाए, Pull down on lock screen to access notification drawer को बंद करदे 
  2. मोबाइल सेटिंग में Find My Device को सर्च करे और उसमे जाए उसके बाद Use Find My Device को ओन करदे 
  3. अपने मोबाइल के Setting में जाए फिर स्क्राल डाउन करे सबसे निचे System Setting होगा उसमे जाए फिर सबसे निचे Back Up & Reset में जाए और Back Up my data को ओन करदे जिससे आपका डाटा आप क्लाउड पे अपलोड कर सकते हो और फिर अपने मोबाइल को remotely फोर्मेट कर सकते हो 
  4. सेटिंग में आपको Location में जाना है वहा सबसे निचे Google Location Accuracy में जाए और Improve Location Accuracy को ओन करदे , जिससे GPS के आलावा अपने मोबाइल के इन्टरनेट और Wifi का इस्तेमाल करके complete लोकेशन बताएगा 

 👉 ये सब करने के बाद  आप अपने iphone का i Cloud ID और पासवर्ड और android का Gmail ID और पासवर्ड को हमेसा याद रखे हो सकते तो ये आईडी और पासवर्ड अपने किसी नोट में लिख के सेफ रखदे , जो मोबाइल खो जाने पर आपके बहोत काम आएगा  

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी  होगी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ,

धनियवाद