kaise Pata Kare Mobile Chori ka hai Ya Nahi ?

मोबाइल चोरी का है या नहीं कैसे पता करें, kaise Pata Kare Mobile Chori ka hai Ya Nahi ?, कहीं चोरी का तो नहीं है आपका मोबाइल फोन? कैसे जाने,

आपके पास कोई मोबाइल बेचने के लिए आता है या फिर आप मोबाइल शॉप पर काम कर रहे हो और कोई अनलॉक करवाने आता है मोबाइल को तो कैसे पता करे ये मोबाइल चोरी का है या नहीं , है ना कमाल की बात ? जी हां दोस्तों आज में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानकारी देने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप ये जान सकते हो की में जो मोबाइल खरीद रहा हु या जिस मोबाइल को अनलॉक कर रहा हु वो मोबाइल चोरी का है या नहीं क्या उस मोबाइल पर कोई सिकायत दर्ज तो नहीं की , 

जब कोई व्यक्ति आपके पास मोबाइल लेकर आता है तो हमे ये नहीं पता होता की ये मोबाइल चोरी का है या फिर खोया हुआ जो इसको मिला है , अगर ऐसा है तो क्या इस मोबाइल के लिए किसीने सिकायत दर्ज की है या नहीं, ये जान्ने के लिए हमे उस मोबाइल का IMEI नंबर को उस वेबसाइट पर डालकर ये पता कर सकते है की वो मोबाइल किस स्टेट का है और किस व्यक्ति ने सिकायत दर्ज की है , उसका मोबाइल नंबर , सिकायत कब दर्ज की है ये भी जान सकते है , मतलब की आप इस वेबसाइट से पूरी जानकारी हासिल कर सकोगे की मोबाइल चोरी का है या खोया हुआ अगर सामने वाले ने सिकायत दर्ज की है तब , ये बताएगा , अगर सिकायत दर्ज नहीं की उस वेबसाइट पर डाटा रिकॉर्ड नहीं मिलता IMEI नंबर डालने से इसका मतलब है वो मोबाइल सेफ है वो चोरी का मोबाइल नहीं है , लेकिन फिरभी आपको सावचेत रहना चाहिए हो सकता है उस वक़्त उसने सिकायत दर्ज ना की हो वो बाद में करे , तो 10 या 20 दिन इंतजार करना चाहिए , फिर चेक करे , सिमकार्ड डालने से पहले चेक करले , की मोबाइल पर कोई सिकायत दर्ज तो नहीं है 

ये वेबसाइट काम कैसे करता है इसके बारे में हम जानेगे , मान के चलिए की आपका मोबाइल खो गया है और आप ने अपने नजदीकी पुलिस चौकी ने अपनी सिकायत दर्ज की तो पुलिस वाले आपकी पूरी डिटेल्स लेगे , मोबाइल का IMEI नंबर क्या है , आपका नाम , आपका एड्रेस और आपका मोबाइल नंबर , मोबाइल चोरी हुआ है या गम हुआ है , ? मोबाइल कब और कहा से चोरी हुआ है , ये सब जानकारी आप पुलिस स्टेशन में देते हो उसके बाद पुलिस वाले ये पूरी डिटेल्स अपने इस वेबसाइट पर अपलोड करती है, उसके बाद उस मोबाइल का सारा रिकॉर्ड इस वेबसाइट पर मिल जाता है , जब आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर इस वेबसाइट पर डालोगे तो आपको पता चल जायेगा की ये मोबाइल पर सिकायत दर्ज है या नहीं 

कैसे पता करे मोबाइल चोरी का है या नहीं ? कैसे पता करे मोबाइल पर किसीने पुलिस में सिकायत दर्ज की है या नहीं 

  1. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है 👉 Zipnet जिसका पूरा नाम है Zonal Integrated Police Network
  2. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में सबसे निचे Missing Mobiles का ऑप्शन मिलेगा ? उसपर क्लिक करना है 
  3. उसके बाद Search पर जाना है 
  4. अब आपको उस मोबाइल का IMEI लिखना है जिस मोबाइल का डिटेल्स आप निकलना चाहते हो 
  5. IMEI डालने के बाद Search पर क्लिक करना है 
  6. ये इतने स्टेट में मिली हुई सिकायते बताता है , 👉 chandigar, Delhi, Haryana, Himachal Pardesh, Punjab, Rajsthan, UttarPardesh, Uttrakhand 

👉इसके इलावा एक और वेबसाइट है जहा आप IMEI नंबर डालोगे तो आपको वो वेबसाइट बताएगा की ये IMEI नंबर ब्लैकलिस्ट में है या नहीं है , अगर वो IMEI नंबर ब्लैकलिस्ट में है तो आपको पता चल जायेगा की ये नंबर पर पुलिस सिकायत दर्ज है , आपको बस इस वेबसाइट पर जाना है 👉 IMEI INFO और वहा आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर डालना है और CHECK पर क्लिक करना है 

👉तीसरा तरीका ये है की आपको किसी भी मोबाइल से आपको मेसेज करना है मेसेज में आपको टाइप करना है KYM फिर जगह छोड़े और 15 डिजिट का IMEI नंबर को लिखे और इस मेसेज को 14422 पर भेज दे , आपको रिप्लाई में अगर IMEI Valid लिखा आता है तो मोबाइल सही है , मोबाइल चोरी का नहीं है 

मोबाइल अनलॉक है तो आप आसानी से IMEI नंबर चेक कर सकते हो , लेकिन मोबाइल लॉक हो तो कैसे चेक करे IMEI , तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल या youtube पर सर्च करना पड़ेगा , How to check IMIE number in Oppo Lock Mobile, आप Oppo की जगह जो कंपनी का मोबाइल है उस मोबाइल के मॉडल को लिखे , बाकी ऐसे काफी मोबाइल है जिनका IMEI नंबर SIM Try पर लिखा होता है या फिर मोबाइल के बॉडी पर  आप वहा भी 1 बार जरुर चेक करले

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी होगी , इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट notification को ओन करे 

धनियवाद