Watermark or Paid image or video Free me Download kaise kare ?


चौक गए ? जी हां बिलकुल सही पढ़ा आपने , आप किसी भी paid इमेज को या फिर विडियो को फ्री में डाउनलोड कर सकते हो , 

आप किसी प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे हो और आपको किसी इमेज की जरुरत है आप गूगल पर सर्च करते हो और वो जो इमेज पसंद आती है वो वॉटरमार्क वाली होती है यानी paid इमेज अब वॉटरमार्क निकालना है तो आपको पैसे भरने पड़ेगे और आप उसी इमेज को डाउनलोड करना चाहते हो और वो भी फ्री में डाउनलोड करना चाहते हो, तो आपका भाई बताएगा की कैसे डाउनलोड करना है paid इमेज को वो भी बिलकुल फ्री में 

इम्पोर्टेन्ट नोट : यह ट्रिक सिर्फ  education purpose के लिए है , ऐसी इमेज का इस्तेमाल आप लोकल काम और ऑफिस वर्क और शॉप के लिए कर सकते हो , ऑनलाइन शॉप या ऑफिशियली ऑनलाइन वर्क के लिए नहीं , अगर ऐसा करते हो तो आपको कॉपीराइट आ सकता है

 Watermark or Paid Image video Free में डाउनलोड कैसे करे ?

  1. सबसे पहले जो paid इमेज आपको डाउनलोड करना है उसका लिंक कॉपी करो 
  2. उसके बाद इस वेबसाइट पर चले जाओ 👉 http://dl.beatsnoop.com
  3. वहा पर बहोत सारी लिंक की लिस्ट दी होगी आपने जिस वेबसाइट से लिंक कॉपी किया उस वेबसाइट का नाम उस लिस्ट में होगा उसको सेलेक्ट करो 
  4. अब उस कॉपी लिंक को पेस्ट करदो और डाउनलोड पर टैप या क्लिक करदो 

 इस वेबसाइट से आप shutter-stock, i stock, adobe stock, Storyblocks के विडियो स्टॉक , Epidemic Sound से गाने , YouTube विडियो , Instagram विडियो और TikTok विडियो सारे के सारे डाउनलोड कर पाओगे , 

जिस किसी फोटो विडियो को डाउनलोड करना चाहते हो बस उसकी लिंक कॉपी करना है और इस वेबसाइट में जाकर अपने वेबसाइट के हिसाब से उस लिस्ट में से लिंक को ओपन करे और वहा पेस्ट करदे , और फिर डाउनलोड

तो हेना कमाल की वेबसाइट , अगर आपको ये जानकारी अछि लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे , 

धनियवाद