बिना Announcement के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे ?

 जब पुराने मोबाइल फोन थे तब हम कॉल रिकॉर्ड करते थे तो सामने वाले को पता नहीं चलता था लेकिन जब से लोगो के पास नए मोबाइल फ़ोन आगये और जबसे एंड्राइड 11 का अपडेट आया तब से हम जब भी किसीका कॉल रेकॉर्डे करते है तो सामने वाले को एक Announcement सुनाई देता है कॉल रिकॉर्डिंग का जिससे सामने वाले को पता चल जाता है और वो पहले से सावधान हो जाता है और वो जरुरी बात को कॉल पर नहीं बोलता, ऐसे में आप सभी लोग इस सिस्टम से परेसान होगे की यार ये क्या है, और फिर आप इन्टरनेट से तरह तरह के कॉल रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर डाउनलोड करते होगे राईट , तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेगे की कैसे आप कॉल रिकॉर्डिंग के अनाउंसमेंट को बंद कर सकते है या फिर स्टॉप कर सकते है , कैसे आप बिना अनाउंसमेंट के कॉल रिकॉर्डिंग करे ?

मुझे किसीको कॉल करना है और मुझे उसका कॉल रिकॉर्ड करना है लेकिन उसको पता चले बिना , क्या ये मुमकिन है ? 

जी हां ये बिलकुल मुमकिन है ऐसी कोई चीज़ नहीं जो नामुमकिन हो सब कुछ हो सकता है , आपको बस निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है और उसके बाद आप अपना कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है बिना Announcement के तो हेना कमाल की बात , चलिए सुरु करते है 

google dialer call recording announcement disable, turn off call recording announcement android how to remove "this call is being recorded" announcement in android 10 as both parties hear this.

Call Recording Announcement को Mute करे android phones में से

  1. अपने मोबाइल के Play Store में जाए और इस ऐप को TTSLexx डाउनलोड करले और इनस्टॉल करले
  2. अपने मोबाइल के Setting में जाए
  3. वहा सर्च करे Text-to-speech output और उसपे टैप करे 
  4. वहा आपको Preferred engine पर टैप करना है 
  5. अब आपको TTSLexx को सेलेक्ट करना है और फिर OK पर क्लिक करना है 
  6. अब आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर जाना है 
  7. और Phone वाले इकोन को 2 सेकंड के लिए दबा कर रखना है 
  8. आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगे वहा App Info लिखा होगा उस पर टैप करना है 
  9. फिर आपको Storage में जाना है और वहा Clear Data पर टैप करना है 
  10. अब आप बिंदास बिना किसी Announcement के कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है 

Mute Call Recording Announcement on Android Phones

  1.  Go to play store and download this app TTSLexx
  2.  Go to settings and search Text-to-speech output and Taip on
  3. Go to Preferred engine and Select TTSLexx
  4. Go to the mobile screen, and press and hold the phone icon for 2 seconds
  5. Now you will get Option of App Info, Taip On It
  6. Now you have to Clear Data of Phone App
  7. Done, that's it Now you can Record any call without Announcement

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी होगी , आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे , धनियवाद