Apne Aadhar Card Ko Temporary lock or Unlock kaise kare ?

 


आधार कार्ड सबके पास होता है और ये कभी गुम या चोरी भी हो सकता है , और इसका गलत यूज़ भी हो सकता है , स्केम भी हो सकता है, तो करे तो करे क्या ? सिंपल सा सलूशन है आप अपने आधार कार्ड को एक मेसेज के थ्रो लॉक और अनलॉक कर सकते है और आप अपने आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल से बचा सकते है, 

आधार कार्ड हमारे लिए काफी जरुरी डॉक्यूमेंट है, इसके गुम हो जाने पर हमे काफी सारी प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है, आधार कार्ड गुम हो जाने पर कोई भी इन्सान इतना सीरियसली नहीं लेता, जब की लेना चाहिए, आधार कार्ड से काफी सारे स्कैम होते है फ्रौड होते है जिसकी वजह से आप मुस्किल में आसकते हो, 

ये भी जानिये 👉 आधार कार्ड खो जाए तो कैसे निकलवाए 

आधार कार्ड का लोग स्कैम और गलत इस्तेमाल कैसे करते है ?

  1. आधार कार्ड में हमारा मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट लिंक होते है, हैकर इस आधार कार्ड से पूरी डिटेल्स आपकी निकाल सकता है, जिसका गलत इस्तेमाल हो सकता है और आपके बैंक से पैसे जा सकते हा, 
  2. आधार कार्ड से कोई सिमकार्ड भी खरीद सकता है, फिर उस sim का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है
  3. आधार कार्ड से मोबाइल और काफी दूसरी चीज़े खरीदी जा सकती है, लोन लेकर 
  4. आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रौड ज्यादा होता है , जैसे की OLX और बाकी मार्किट एप्प पर प्रोडक्ट के साथ आधार कार्ड दिखाया जाता है उसके कुरियर में चीज़ को भेजने के लिए कहा जाता है और उसके बाद सामने वाला पैसे ट्रान्सफर कर देता है, फ्रौड होने के बाद सामने वाला आपके ऊपर सिकायत दर्ज कर देता है 
  5. इसके आलावा बैंक वाले और CSC सेन्टर वाले भी इस का गलत इस्तेमाल कर सकते है 

 इसलिए हमे चाहिए की हमे अपना आधार कार्ड खो जाने पर उसको लॉक करदेना चाहिए जिससे आप ऐसे फ्रौड और क्राइम से बच सकते हो , आधार कार्ड लॉक करने से आपके आधार की सभी डिटेल्स लॉक हो जायेगी और इसका कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं करेगा, 

आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के लिए दो तरीके है एक आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर और दूसरा अपने मोबाइल से SMS कर के 

आधार कार्ड को लॉक कैसे करे ऑफिसियल वेबसाइट से ?

  1. आपको गूगल पर सर्च करना है UIADI और आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट 👉 https://uidai.gov.in/ पर चले जाना है 
  2. My Aadhar पर आपको क्लिक करना है 
  3. आधार सेवाओ के तहत, आपको वहा Aadhaar Lock and Unlock Service पर क्लिक करना है 
  4. आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर डालना है 
  5. उसके बाद आपको अपना नाम लिखना है 
  6. उसके बाद पिनकोड डाले अपने सिटी का 
  7. सिक्यूरिटी में आपको निचे दिए गए कैप्चा कोड को डाले 
  8. उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है 
  9. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP आएगा उस OTP को वहा डाले 

आधार कार्ड को अपने मोबाइल से लॉक कैसे करे ?

  1. आपको अपने मोबाइल में से मेसेज करना है 
  2. मेसेज में आपको टाइप करना है GETOTP उसके बाद अप्पको आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट नंबर लिखना है कुछ इस तरह से 👉 GETOTP 3121
  3. MESSAGE टाइप करने के बाद आपको सेंड करना है 1947 पर 
  4. अब आपको टाइप करना है LOCKUID उसके बाद आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट नंबर उसके बाद जो OTP आपको रिसीव हुआ है वो टाइप करे कुछ इस तरह से LOCKUID 3121 564745
  5. ये मेसेज टाइप करने के बाद आपको 1947 पर सेंड करना है

अब आपके आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी अब लॉक कर दी जाएगी, अब इसको दुबारा इस्तेमाल करने के लिए आधार कार्ड अनलॉक करना पड़ेगा 

आधार कार्ड लॉक होजाने के बाद आप अपने 16-अंकीय वीआईडी ​​नंबर का उपयोग कर के सभी प्रकार के काम करवा सकते हैं।

आधार कार्ड को अनलॉक कैसे करे ऑफिसियल वेबसाइट से ?

  1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 👉 www.uidai.gov.in
  2. उसके बाद आपको My Aadhaar पर क्लिक करना है 
  3. उसके बाद आपको Aadhaar Lock and Unlock Service पर क्लिक करना है 
  4. वहा आपको UNLOCK UID पर क्लिक करना है 
  5. अपना आधार कार्ड नंबर डालना है 
  6. उसके बाद कैप्चा कोड डालना है  
  7. उसके बाद SEND OTP पर क्लिक करना है 
  8. आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वो आपको डालना है  

आधार कार्ड को अपने मोबाइल से अनलॉक कैसे करे ?

आधार कार्ड को अनलॉक करने के लिए आप अपने वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल करे वर्चुअल आईडी पाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेसेज करना है, मेसेज के लिए आपको टाइप करना है RVID फिर स्पेस आधारकार्ड के लास्ट 4 डिजिट नंबर और इसे सेंड करना है 1947 पर, उसके बाद आपको 1 मेसेज प्राप्त होगा  जिसमे आपको आपकी वर्चुअल आईडी मिल जायेगी

👉 RVID 3121 और सेंड करे 1947 पर , उसके बाद

  1. अब आपको GETOTP लिखना है और वर्चुअल आईडी के 6 डिजिट नंबर 👉 GETOTP 756842, AND SEND IT TO 1947
  2. अब आपको लिखना है UNLOCKUID उसके बाद वर्चुअल आईडी के 6 डिजिट नंबर और 6 डिजिट OTP जो आपको प्राप्त हुआ है 👉 UNLOCKUID 756842 564789, And Send it to 1947

अब आपके आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी  उनलॉक कर दी जाएगी,

इस जानकारी को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे, उम्मीद करता हु आपको समझ मे आगया होगा फिरभी कोई परेशानी आती है तो मुझे नीचे कमेंट में बता सकते हो, 

धनियवाद