Anurag 10 Free Download बिना किसी सीरियल key के

अगरआपफोटोशोप का इस्तेमाल करते हो तो आपको जरुर पता होगा अनुराग सॉफ्टवेर के बारे में की वो कितना इम्पोर्टेन्ट है ,  आजकल हमे हर काम फ़ास्ट चाहिए होता है ऐसे में हमे अनुराग सॉफ्टवेर काफी काम बहोत तेज़ी से कर के देदेता है , अगर ऐसे में अनुराग सॉफ्टवेर किसी कारन नहीं चल पाता या आपसे डिलीट हो जाता है तो हमारा काफी काम अटक जाता है , ऐसे में आप अनुराग को इनस्टॉल करते हो अगर आपको सॉफ्टवेर की जानकारी है तो खुदसे इनस्टॉल तो करलेते है जैसे तैसे करके फिर आखिर में सीरियल नंबर का मसला आता है और फिर आपको इसकी सीरियल मिलती नहीं फिर आप परेसान हो जाते हो नहीं तो आप पैसे देकर किसी और के पास इनस्टॉल करवाते हो, अगर आपको एक ऐसा अनुराग सॉफ्टवेर मिल जाए जो बिना इनस्टॉल करे चल जाए , ना Installation का जन्जट ना सीरियल key का, तो आज में आपको अनुराग का ऐसा सॉफ्टवेर देने वाला हु जिसको इनस्टॉल करना ही नहीं है बस आपको डाउनलोड करके सीधा shortcut डेस्कटॉप पे रख देना है और फिर आप जब चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते है , जो बिगिनर है जिनकी सुरुआत है उन्हें भी तो पता होना चाहिए ना के अनुराग सॉफ्टवेर है क्या ? चलिए जानते है अनुराग सॉफ्टवेर के बारे में  

फोटोशोप में अनुराग सॉफ्टवेर क्या है ? और इसका क्या यूज़ है ?

अनुराग एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो आपका फोटो एडिटिंग का लगभग कुछ मोस्ट इम्पोर्टेन्ट काम फटाफट करके देता है , जैसे की फोटो को retouching करना, पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना , फोटो में फ्रेम को सेलेक्ट करना, फोटो में किसी व्यक्ति को mack-up करना, फोटो को ब्राइट करना, फोटो का लेवल सेट करना जैसे काम अनुराग सॉफ्टवेर द्वारा किये जाते है , अब तो आपको समज आगया होगा की फोटोशोप में अनुराग का क्या उपयोग है ?

अनुराग सॉफ्टवेर को चालू/ओपन कैसे करे ?

सबसे पहले आपको फोटोशोप चालू ( open ) करना है, उसके बाद आपको अनुराग चालू (Open) करना है , 

अगर आप पहले अनुराग को ओपन करने की कोसिस करोगे तो वो ओपन नहीं होगा इसके लिए आपको सबसे पहले फोटोशोप ओपन करना पड़ेगा 

Anurag Software System Requirement 

👉Intel Dual-Core or UP version

👉minimum 1GB RAM

👉Hard Drive C Drive Space Minimum 50GB

👉Photoshop version CS2 or UP version 

 Anurag Software Download कहा से करे ? 

अनुराग सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे , एक नया पेज ओपन होगा अनुराग downloading के लिए , वहा आपको 10 सेकंड तक इंतजार करना पड़ेगा , उसके बाद आपका अनुराग सॉफ्टवेर डाउनलोड हो जाएगा , अगर आपके ब्राउज़र में 10 सेकंड वर्क नहीं कर रहा तो पेज को रिफ्रेश करे, फिरभी ना हो तो मुझे कमेंट करे 

 👉Password:- dastancreation

उम्मीद करता हु आपको नोर्माली बेसिक जानकारी तो मिल ही गयी होगी अनुराग के बारे में, आसा करता हु आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी , आप मेरे इस पेज को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो , और जब कभी भी आपका अनुराग डिलीट हो जाए तो गूगल पर dastancreation सर्च करलेना , मेरे वेबसाइट में आने के बाद आपको सर्च करना है Anurag Download बस फिर आप इस पेज पर आजाओगे और यहाँ से आप अनुराग को डाउनलोड कर सकते हो ,

धनियवाद