खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकलवाये ?

 आधार कार्ड गुम हो जाए तो कैसे निकलवाए , इंडिया में सभी लोग को आधार कार्ड की लगभग सभी जगह जरुर पड़ती है, ऐसे में अगर हमारा आधार कार्ड खो जाए तो पूरा घर CID की तरह उथल पुथल कर देते है, सही कहा ना और जब आधार कार्ड नहीं मिलता तो निरास हो कर बेठ जाते है , इंडिया के लोग 1000 प्रोब्लेम्स में गिरे पड़े होते है ऐसे में हम अपना आधार कार्ड कही रख कर भूल जाते है और हमे जल्दी याद नहीं आता , और मोस्ट इम्पोर्टेंस बात के आधार कार्ड की जरुरत भी तभी पड़ती है जब वो खो जाता है या नहीं मिल पाता, क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है ? निचे कमेंट में जरुर बताना 😉, मेरे साथ तो काफी बार ऐसा हुआ है , चलिए कोई बात नहीं जिंदगी है सब कुछ होता रहता है यहाँ इन्सान खो जाते है आधार तो दूर की बात रही 

ये भी जानिये 👉 अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करे ?

तो चलिए जानते है की कैसे आप खोये हुए या गुम हुए आधार कार्ड को प्राप्त करे या निकाले ? आधार कार्ड  निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए , और जो नंबर रजिस्टर है उसी नंबर से आप अपना आधार कार्ड निकलवा सकते है, लेकिन हमारे इंडिया में इतनी बे दरकारी है की आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर दिया होता है वो ही नंबर बंद करके दूसरा नंबर खरीद लेते है , तो आप सब लोग इन सब बातो की देखरेख रखे और अपना एक ही नंबर परमानेंट रखे, और वो ही नंबर आधार कार्ड और बैंक वगेरा में दे , खैर अगर आपने मोबाइल नंबर बदल दिया है तो कोई बात नहीं इसके लिए भी सलूशन है लेकिन बिना मोबाइल नंबर के आधार आपको इमरजेंसी में नहीं मिलेगा, अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होता तो आपको आधार कार्ड इमरजेंसी में मिल जाता 

आधार कार्ड निकलवाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना जरुरी है और रजिस्टर मोबाइल नंबर उसे कहते है जो मोबाइल नंबर आपने आधार कार्ड बनवाते वख्त दिया था, तो वो नंबर आप अपने पास रखे और फिर आप इस वेबसाइट पर जाए, आप चाहे तो अपने मोबाइल में ही इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है क्रोम ब्राउज़र में ( Chrome Browser )

आधार कार्ड खो जाए या गुम हो जाए तो कैसे निकाले ?

  1. आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए 👉 https://uidai.gov.in/
  2. या फिर गूगल पर सर्च करे Download Aadhar Card
  3. अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है तो आप MY Aadhar पर क्लिक करे 
  4. और फिर Download Aadhar पर क्लीक करे, आपके सामने Login Page आजायेगा 
  5. उसके बाद आपको निचे स्क्रोल डाउन करना है और Download Aadhar पर क्लिक करना है 
  6. सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर डालना है (Aadhar Number)
  7. उसके बाद Captcha Code डालना है देख देख कर 
  8. अब Send OTP पर क्लिक करे, OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा
  9. उस OTP को वहा डाले( Enter OTP) और फिर Verify & Download पर क्लिक करे 
  10. आपका आधार कार्ड PDF में डाउनलोड हो जाएगा 
  11. उसमे आपको पासवर्ड डालना है अपने नाम के पहले 4 वर्ड कैपिटल में और बाद में अपना जन्म इयर , कुछ इस तरह 👉DAST1989

अगर आपके पास आधार कार्ड का नंबर नहीं है सिर्फ रजिस्टर मोबाइल नंबर है तो आप कैसे अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करेगे ?

आधार नंबर के बिना आधार कार्ड कैसे निकाले और डाउनलोड करे ?

  1. सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए 
  2. उसके बाद My Aadhar पर क्लिक करे 
  3. वहा आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का आप्शन मिलेगा वहा क्लिक करना है 
  4. अब आपको वहा सबसे पहले अपना नाम डालना है पूरा( Enter your Name )
  5. उसके बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है ( Enter Mobile Number )
  6. उसके बाद आपको captcha code डालना है और उसके बाद
  7. Send OTP पर क्लिक करना है 
  8. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वो आपको Enter OTP में डालना है 
  9. उसके बाद Submit पर क्लिक करना है , 
  10. आपका आधार कार्ड नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा 
  11. उसके बाद My Aadhar में Download Aadhar पर क्लिक करे और सेम वोही ऊपर वाली प्रोसेस करनी है जो मेने ( आधार कार्ड खो जाए या गुम हो जाए तो कैसे निकाले ?  ) लिखी है 

अब मान के चलिए की आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर ही नहीं है तो क्या करोगे भाई ? तो भाई इसके लिए ना आपको अब वेट करना पड़ेगा आधार कार्ड के लिए अगर आपको इमरजेंसी में चाहिए आधार कार्ड तो आप किसी भी CSC सेन्टर में जा सकते है वो आपको आपके फिंगरप्रिंट से आपका आधार कार्ड निकाल कर देदेगे लेकिन अगर आपको इमरजेंसी नहीं है तो आप मामलतदार कचेरी सरकारी दफ्तर में या फिर किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जा कर भी निकलवा सकते हो , और अगर आप नहीं जाना चाहते कही भी और ऑनलाइन निकलवाना चाहते है तो मेरे इस ट्रिक को फॉलो करे जो मेने निचे बताई है 

बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले ?

  1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 
  2. उसके बाद My Aadhar में Order Aadhaar PVC Card का ऑप्शन होगा वहा क्लिक करे 
  3. एक नया Login पेज ओपन होगा उसके निचे स्क्रोल डाउन करे 
  4. वहा आपको Order Aadhaar PVC Card लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक करे 
  5. वहा सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है (Aadhar number )
  6. उसके बाद captcha कोड डालना है 
  7. My Mobile Number is Not Register को सेलेक्ट करना है 
  8. उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है जो भी आपके पास है ( Enter Mobile Number )
  9. और फिर Send OTP पर क्लीक करना है 
  10. उसके बाद आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा आपके डेबिट कार्ड या फिर UPI से 
  11. भुगतान करने के बाद आपका आधार कार्ड कुछ ही दिनों में आपके घर आजायेगा 

अब जिसके पास ना तो मोबाइल नंबर है और ना ही आधार कार्ड का नंबर वो भाई या बहेन आधार कार्ड निकलवाने के लिए CSC सेन्टर और बैंक या पोस्ट ऑफिस या फिर सरकारी दफ्तर में जा कर अपना आधार कार्ड निकलवाले और साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाले ,  ताकि आगे कभी ऐसा हो तो आप खुद से अपना आधार कार्ड निकाल सकते है बिना किसी ऑफिस पर गए 

आपको ये जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरुर शेयर करे 

धनियवाद