भारत में चीनी मोबाइल कंपनियों की लिस्ट, भारत में Top 12 चाइनिस कंपनी

आज हमे इंडिया में काफी सारे मोबाइल ब्रांड दिखने को मिलते है इससे पहले काफी सारे मोबाइल आये और काफी सारे मोबाइल कंपनी बंद हो कर चली गयी और हमे भी पता नहीं की आगे कौनसे मोबाइल आने वाले है और किस कंपनी के, लेकिन आज हमारे आस पास बहोत सारे मोबाइल इंडिया में दिख रहे है, तो आपके मन में ये ख्याल कभी ना कभी तो जरुर आया होगा की कौन कौन से मोबाइल चाइना के है ? ( कौन कौन सा मोबाइल Chinese है ?, कौन कौन सी मोबाइल कंपनी चाइना का है ? )

चीनी मोबाइल कंपनीयो ने इंडिया के बाज़ार में काफी हिस्सा प्राप्त कर लिया है, हाला की कुछ कंपनीयो को तो भारत में बैंड करदिया है , ( वो कंपनिया जो गेमिंग और मनोरंजन फैशन क्षेत्र में काम करती थी ) लेकिन फिरभी ये मोबाइल कंपनिया ऐसी है जो भारत के बाज़ार में काफी ज्यादा मुनाफा कमा रही है और भारतीय बाज़ार पर हावी हो चुके है, 

These are the top chinese mobile companies in India, Top Chinese Smartphones in India, Which mobile is made in China?,

12 Top Chainess Mobile Company जो इंडिया में चल रही है  

  1. Xiaomi ( MI )( Redmi )
  2. Oppo
  3. Realme
  4. OnePlus
  5. Vivo
  6. iQOO
  7. Coolpad
  8. Lenovo
  9. Huawei
  10. Haier
  11. Tecno
  12. itel

1. Xiaomi, MI, Redmi

 Xiaomi इंडिया में टॉप चाइनिस ब्रांड में से 1 ब्रांड है, इसके काफी सारे रीज़न है जिसकी वजह से ये इतना लोकप्रिय है, MI कंपनी मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज लगभग अपने सभी ग्राहक को के लिए सूटेबल बनाता है, अपने अलग अलग फीचर के साथ सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे प्रोडक्ट बनाता है , Xiaomi ने अपना पहला कदम इंडिया में 13 July 2014 में रखा था, और साथ ही अपने MI 3 मॉडल को बेचने के लिए Flipcart के साथ पार्टनरशिप की थी जिसकी प्राइस लगभग 13999 थी, आज Xiaomi इंडिया में सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड बनगया है, 

2. Oppo

 Oppo मोबाइल एक लोकप्रिय चाइनिस कंपनी है, Oppo मोबाइल 2014 में पहली बार इंडिया में आया था और उसने अपने फेंसी कैमरा के साथ ग्राहकों को लुभाया था, अपने विज्ञापन के लिए दीपिका पादुकोण ब्रांड के साथ बाज़ार में बड़े बड़े बैनर लगा कर इंडिया में सबसे ज्यादा मार्किट को कवर किया था और ये अपने मार्केटिंग के लिए अपना पूरा फोकस अपने कैमरा में देता है, सबसे उच्च ग्राफ़िक्स के साथ पसंदीद गेम्स खेलने के लिए ग्राहकों को अपनी तरफ खीचने के लिए ओप्पो ने PUBG गेम्स के साथ भी भागीदारी की और इसी वजह से मार्किट में आज भी वो अपने मोबाइल को बेच रहा है 

3. Realme

 Realme भी एक चीनी मोबाइल ब्रांड है और  Realme ने भारत में अपनी सुरुआत 2018 की साल में की थी, और भारतीय बाज़ार में इसने अपनी काफी अछि पकड़ बना ली है, इसके नए मॉडल काफी तेज़ी से बिकते है और इसने पिछले साल काफी सारा मुनाफा कमाया है, जैसे जैसे यंग ग्राहक नए मॉडल तक पोहचते है वैसे वैसे मोबाइल ब्रांड की मांग बढती जाती है सिमित प्राइस के साथ अपने मुनाफे को दुगना करने में सफल रहे है 

4. OnePlus

 OnePlus को भी इंडिया में 2014 में लौंच किया गया था और यह मोबाइल काफी ज्यादा महंगे होते है ओप्पो और विवो के विपरीत में, इसकी स्टार्टिंग प्राइस ही 27999 से सुरु होती है जो भारत के उपयोगकर्ता के लिए काफी महंगे है, और यह एक हाई परफॉरमेंस के साथ बेहतरीन कैमरा के साथ मार्किट में उतरा गया था, 

सबसे ज्यादा महंगे मोबाइल मार्किट पर अपना कब्ज़ा किया और सैमसंग के साथ प्रतिस्पर्धा की इसने युवा ग्राहकों के बिच एक मजबूत स्थान हासिल किया है, जो एक अछे कैमरे और बेहतरीन सुविधाओ साथ एक आल राउंडर मोबाइल चाहते है 

5. VIVO

अपने सिमिलर कांसेप्ट के साथ अपने कैमरा फ़ोन को ओप्पो के साथ ही इंडिया में प्रवेश किया, इसने भी वोही मार्केटिंग रणनीति को अपनाया और भारतीय बाज़ार के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा करलिया, ओप्पो के साथ साथ विवो के भी बैनर और होडिंग देखे गए जो भारतीय बाज़ार को हरे रंग में करदिया विवो ने अपने प्रदसन को बढ़ावा देने के लिए कही सारे गेमिंग इवेंट किये और भारतीय बाज़ार सेल्लिंग में हावी रहा 

6. iQOO

iQOO मोबाइल 2019 के साल में मार्किट में प्रेवेस किया था और यह एक चीनी कंपनी है, और यह मार्किट में बहोत ही कम समय में सबका चाहिता ब्रांड बन गया है, भारतीय मार्किट में प्रवेश करने के लिए इसने अपने मोबाइल के दाम सस्ते और अछे फीचर के साथ लौंच किये, मोबाइल के आलावा इसके दुसरे प्रोडक्ट जैसे चार्जर, ईरफ़ोन, डाटा केबल जैसे आदि प्रोडक्ट देश और दुनिया भरमे काफी जल्दी फेमस हो गया और एक ब्रांड बन गया, iQOO के ओनर VIVO और BBK इलेक्ट्रॉनिकी है, 

7. COOLPAD

Coolpad एक और चीनी ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी है, यह दुसरे चीनी ब्रांड के तुलनामे ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन हाल ही में चाइनिस इन्वेस्टरो ने Coolpad में 500 मिलियन डॉलर का निवेस किया है, और 5G शेयर पर अपनी नज़रे गडाए बेठे हा, इस कंपनी की हेड ऑफिस कर्णाटक, हरियाणा और तमिलनाडु में है 

8. Lenova

Lenova एक चाइनिस इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, और भारत में इस कंपनी के लैपटॉप ज्यादा लोकप्रिय है, इसके आलावा यह कंपनी अपने दुसरे प्रोडक्ट भी बनती है  जैसे की स्मार्टफोन, wearables, टेलीविज़न, भारतीय खरीदार Lenova लैपटॉप पर ज्यादा भरोसा करते है उसके स्थायी और अपने उचित प्राइस के लिए, भारतीय स्टूडेंट Lenova लैपटॉप को ज्यादा पसंद करते है दुसरे कम्पनी के कॉम्पेर में 

9. Huawei

Huawei भी भारत में दुसरे चाइनिस ब्रांड के बिच एक Competition में है , Huawei मोबाइल ,टेबलेट , घड़ियाल और स्पीकर बेचता है, उनका सबसे अच्छा और लोकप्रिय मोबाइल हॉनर था जो भारतीय बाज़ार में बहुत ही अच्छा प्रदसन किया था , उसके बाद कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम और चीन कि भारत के साथ अनबन के कारन कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा था , लेकिन फ़िलहाल अभी के लिए ये वापस भारतीय मार्किट में लौट आया है 

10. Haier 

 Haier एक और चीनी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड है जो पिछले 12 सालो से भारतीय बाज़ार में है, Haier मोबाइल के आलावा दूसरी कही सारी मुख्य इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट बनाती है  जैसे की रेफ्रीजरेटर, मिक्रोवेव, ac , टीवी . और वाटर हीटर बनती है , Haier लम्बे समय तक चलने वाली भारतीय लोगो की लोकप्रिय कंपनी है, Haier की कुल सम्पति में भारतीय बाज़ार का सबसे ज्यादा योगदान है, इसका लक्ष्य था 2020 तक 1 अरब डोलर बनाना लेकिन कोविड आड़ आया 

11. Tecno

 Tecno Mobile ने 2017 में भारत के बाज़ार में प्रवेश किया था , या फिर यु कहलो के टेक्नो पहली बार भारत में 2017 में आया था इसने अपने सभी मोबाइल ब्रांड को मेड इन इंडिया बनाया और उसने अपना बिज़नस राजस्थान , गुजरात , पंजाब से सुरु किया लेकिन डर हकीकत ये एक चाइनिस कंपनी है, इस ब्रांड के मोबाइल मिडिल ईस्ट में प्रवेश किये, इन्होने अपना बिज़नस अफ्रीका इंडिया और पाकिस्तान में सुरु किया 

12. Itel

 Itel एक चाइनिस मोबाइल फ़ोन मैन्युफैक्चरर कंपनी है, इसने अपने ब्रांड कही देसों में बेचे ये इन्होने अपनी सुरुआत 2014 में के थी , इनके मोबाइल इन देशो में बिक रहे है 👉 ज़िम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका, इंडिया, बांग्लादेश, चाइना, पाकिस्तान, कुछ अफ्रीका में ,साउथ एशिया , यूरोप में लैटिन अमेरिका में 

यह सभी कंपनिया के लिस्ट है जो भारतीय बाज़ार में सक्रिय है, भारत के सबसे ज्यादा लोग यानी भारती की लगभग काफी ज्यदा आबादी इन चीनी स्मार्टफोन को खरीदते है क्यूंकि दुसरे कंपनी के तुलनामे ये सस्ते होते है, इन सभी चीनी कंपनियों ने स्मार्टफोन द्वारा भारतीय बाज़ार को कवर कर लिया है , और ये अब कही जाने वाले नहीं है

पूछे जाने वाले सवाल 

1. भारत में कितनी चीनी कंपनिया है ?

भारत में लगभग 105 कंपनिया रजिस्टर्ड है 

2. भारत में कितने चीनी ऐप banned है ?

भारत में लगभग 224 एप्लिकेशनो पर प्रतिबन्ध लगाया है 

3. भारत में चीनी मोबाइल कंपनिया कौनसी है ?

  • Xiaomi ( MI )( Redmi )
  • Oppo
  • Realme
  • OnePlus
  • Vivo
  • iQOO
  • Lenovo

4. कौनसी भारतीय कंपनिया चीन में है ?

यह 5 भारतीय कंपनिया है जिसकी चीनी बाज़ार में अछि पक्कड़ है 

  1. टाटा मोटर्स 
  2. VIP उधोग 
  3. वोल्टास 
  4. कैप्लिन पॉइंट लैबोरेट्रीज 
  5. किन्ग्फा साइंस and टेक्नोलॉजी

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी, आप अपने सवाल निव्हे कमेंट में पुच सकते हो , धनियवाद