Mobile Phone ki 20 Common Problem And Solution

टेक्नोलॉजी हमेसा परफेक्ट नहीं होती सो आपने हमेसा कभी ना कभी किसी डिफरेंट प्रॉब्लम का सामना करा होगा और उसको सोल्व करने के लिए आपने कोसिस भी करी होगी, मोबाइल फ़ोन कभी भी टेक्निकली ख़राब हो सकता है और यह हमारे लिए इस प्रॉब्लम को सोल्व करना एक सरदर्द बनजाता है, और इसको कैसे सोल्व करे बस इसी प्रॉब्लम को लेकर सभी बेठ जाते है इसके साथ साथ हम अपना टाइम वेस्ट करते है पैसा वेस्ट करते है तो इसी वजह से मेने मोबाइल फ़ोन में आने वाली 20 ऐसी कॉमन इशू का सलूशन लेकर आया हु जो आपका सर दर्द होने से बचा सकता है और आपके पैसे भी 

बेसक ऐसी बहोत सी मोबाइल फ़ोन में प्रोब्लेम्स आती है जिन्हें हल करना बहोत कठिन है अगर आप एक टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट नहीं हो, अगर आप इन प्रोब्लेम्स को खुदसे सोल्व नहीं कर सकते तो आपको जरुर किसी तकनीशियन के पास लेकर जाए वो आपकी प्रॉब्लम जरुर सोल्व करदेगा, मेने जो निचे 20 प्रॉब्लम बताई है वो कॉमन प्रॉब्लम है जो हर किसी के मोबाइल में हो सकती है लेकिन इसके आलावा कोई और प्रॉब्लम है तो आप मुझे निचे कमेंट में बता सकते है, जो 20 कॉमन प्रॉब्लम है उनमे से आपकी कौनसी प्रॉब्लम है वो निचे खोजिये और अपने प्रॉब्लम को सोल्व करे 

Mobile Phone में पाए जाने वाली 20 कॉमन प्रोब्लेम्स और उसका सलूशन 

1. Slow mobile Phone, मोबाइल फ़ोन धीमा चलना

यह एक ऐसा कॉमन इशू है मोबाइल फ़ोन का जो हर किसीने एक बार तो जरुर सामना करा होगा, यह सबसे ज्यादा कॉमन इशू है और ये पुराने मोबाइल में बहोत होता है, जबकि यह इशू नए मोबाइल फ़ोन में भी हो सकती है जब आपके Random-Access Memory (RAM) आपके मोबाइल के ऐप्स और फाइल से भर जाता है या फिर आपकी फ़ोन मेमोरी फुल हो जाती है, 

मोबाइल फ़ोन स्लो चल रहा है solution : 

  1. हम अपने मोबाइल में काफी सारे ऐप का इस्तेमाल करते है और हम डायरेक बहार निकल जाते है और वो ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते है हम उन ऐप्स को क्लोज करना भूल जाते है, हम जितने भी ऐप्स को ओपन करते है उन सभी ऐप का लोड Random-Access Memory (RAM) पर जाता है जिससे आपकी Random-Access Memory (RAM) full हो जाती है और आपका मोबाइल फ़ोन हंग करने लगता है, आपको वो सभी recent ऐप्स को बन्ध यानी क्लोज करदेना चाहिए, 
  2. दूसरा कारण है आपकी फ़ोन मेमोरी का फुल होजाना, आपके फ़ोन में अगर बिन जरुरी ऐप है जिन ऐप का आप इस्तेमाल नहीं करते उन्हें आप तुरंत uninstall करदे, 
  3. आजकल whatsapp का जमाना है आपके whatsapp के ऊपर भर भर के विडियो और फोटो आते होगे जिन्हें आप डिलीट करना भूल जाते होगे, उन्हें आप क्लियर करे , 
  4. अपनी कैच फाइल को डिलीट करे, अगर ये सब करने के बाद भी अगर आपका मोबाइल फ़ोन हंग या स्लो चल रहा है तो 
  5. आप अपने मोबाइल को factory रिसेट करे , factory रिसेट करने से पहले अपने सभी गूगल अकाउंट और दुसरे अकाउंट को डिलीट करदे , उसके बाद factory रिसेट करे ये पोस्ट जरुर पढ़े 

2. Mobile Phone Bad Battery Life, बैटरी का जल्दी खत्म होना 

यह एक दूसरा मोस्ट कॉमन इशू है जो हर किसीके साथ होता है, आप अपने मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते फिरभी आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी उतर जाती है, ऐसे कही कारण है जो आपकी बैटरी लाइफ को जल्दी ख़त्म करते है , बैटरी ख़त्म होने से पहले आपको इन सभी कारन को जान लेना चाहिए की किस वजह से मोबाइल फ़ोन की बैटरी लाइफ कम हो जाती है 

बैटरी लाइफ का जल्दी ख़त्म हो जाना Solution: 

  1. जैसे की मेने आपको ऊपर बताया की आप ऐप्स का इस्तेमाल करके बिना क्लोज किये डायरेक बहार निकल जाते हो जबकि वो ऐप बैकग्राउंड में वर्क करता रहता है जो आपकी बैटरी लाइफ का इस्तेमाल करता रहता है जिसकी वजह से आपका बैटरी लाइफ जल्दी खतम हो जाता है आपको वो सभी ऐप जो बैकग्राउंड में चल रहे है उन्हें आप बंद करदे 
  2. ब्लूटूथ, WiFi, GPS लोकेशन, Hots Pot, इन्टरनेट  आदि सर्विस आपके मोबाइल में अगर बिन जरुरी चालू है तो आप तुरंत बंद करदे क्यूंकि ये सभी सर्विस आपकी बैटरी लाइफ को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से आपका बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है 
  3. आपके मोबाइल फ़ोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस, ये आपकी बैटरी लाइफ को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है , इसलिए हमेसा अपने ब्राइटनेस को कम रखे, 
  4. डार्क मोड अगर आपके पास एक AMOLED वाला मोबाइल फ़ोन है तो आप ऐसे मोबाइल में डार्क मोड सर्विस को ओन करदे ऐसा करने से आपके मोबाइल के AMOLED pixel बंद हो जायेगे जो ब्लैक कलर में कन्वर्ट होते है वो और आपकी बैटरी लाइफ में काफी ज्यादा फरक पड़ेगा

3. Overheating Mobile Phone, मोबाइल फ़ोन गरम होजाना 

यह एक और कॉमन इशू है जो ऊपर वाले समस्या बैटरी का जल्दी खत्म होना इससे मिलता जुलता है, ऊपर जो कारण बताये है मेने उन सभी वजह से भी आपका मोबाइल फ़ोन ओवरहीटिंग हो सकता है, दूसरी उसकी वजह है बैटरी अगर आपके मोबाइल फ़ोन के motherboard में कोई खराबी है जिस वजह से आपका बैटरी ज्यादा हीट हो रहा है इसलिए आपका मोबाइल फ़ोन हीट हो सकता है, तीसरी वजह है चार्जर , चोथी वजह है धुप की गर्मी , पाचवी वजह है मोबाइल पानी में भीग जाना, आपने मोबाइल फ़ोन अपने पास रखा है और आपको अपने मोबाइल फ़ोन में हीटिंग सी महसूस होती है तो आप जल्द से जल्द इसका सलूशन करे , इससे आपकी बैटरी और आपके मोबाइल की स्क्रीन खराब हो सकती है 

मोबाइल हीट हो जाना Solution : 

  1. बिन जरुरी बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप को बंद करदे 
  2. ब्लुथूठ , WiFi , GPS और इन्टरनेट बिन जरुरी बंद रखे 
  3. ब्राइटनेस को कम रखे 
  4. धुप या गर्मी वाली जगह से दूर रखे 
  5. चार्जिंग करते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करे , ना ही कॉल पे बात करे, ऐसा करने से आपके मोबाइल का motherboard ख़राब हो सकता है 
  6. पूरी रात मोबाइल को चार्जिंग में ना रखे
  7. मोबाइल अगर पानी के साथ संपर्क में आ चूका है तो मोबाइल को सर्विस करवाए 
  8. अगर मोबाइल फ़ोन हीट कर रहा है ज्यादा तो मोबाइल को स्विच ऑफ करे और मोबाइल तकनीशियन को बताये 

4. Storage Memory Full, मोबाइल मेमोरी का फुल होजाना 

क्या आप वो व्यक्ति तो नहीं जो अपने मोबाइल फ़ोन में फोटोज, गाने , विडियो , डॉक्यूमेंट और दूसरी फाइल्स को सेव करके रख छोड़ते हो जिनकी आपको बिलकुल जरुरत नहीं है, और वो आप हटाते नहीं है, कभी कभी तो वो सारे डॉक्यूमेंट फोटो विडियो वगेरा इतने पुराने हो जाते है जिन्हें हम डिलीट करना भूल जाते है, आजकल whatsapp,टेलीग्रामबहोतयूज़ होता है जिनकी केच फाइल हम डिलीट नहीं करते और वो हमारे मोबाइल फ़ोन के स्टोरेज में काफी हद तक जगह को रोक कर रखता है, और वो एप्लीकेशन जिन्हें अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करके रखा है जिनका आप बिलकुल यूज़ नहीं करते ऐसे ऐप भी आपकी स्टोरेज की काफी मेमोरी को यूज़ करते है 

स्टोरेज मेमोरी फुल प्रॉब्लम Solution : 

यह चौथी प्रॉब्लम पहली प्रॉब्लम से मिलती जुलती है, जो मेने पहली प्रॉब्लम में बताया है इसका solution वोही solution चौथी प्रॉब्लम के लिए है, 

  1. बिन जरुरी फोटो विडियो और डॉक्यूमेंट को डिलीट करदे अपने मोबाइल फ़ोन में से 
  2. whatsapp वीडियोस और फोटोज को डिलीट करदे जो आपने डाउनलोड करी है, whatsapp sent विडियो डिलीट करदे जो आपने लोगो को सेंड किया है वो भी आपके फाइल मेनेजर में मेमोरी को यूज़ करता है. इसे डिलीट करने के लिए आपको अपने फाइल मेनेजर में अपने whatsapp के फोल्डर में जाना होगा 
  3. अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है तो टेलीग्राम काफी विडियो और फोटो अपने आप डाउनलोड करता है, इसे भी आप फाइल मेनेजर में जा कर टेलीग्राम वाले फोल्डर में से डिलीट करदे 
  4. बिन जरुरी ऐप को डिलीट करदे जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते 
  5. फाइल क्लीनर ऐप को डाउनलोड करले और केच फाइल को डिलीट करदे 

 5. App Crashes/Freezes हो जाना 

ये समस्या काफी लोगो के साथ बहोत बार होती है, हम जो ऐप्स का इस्तेमाल करते है वो कही बार हमे एरर देने लगते है किसी बग्स की वजह से , और ये एरर हमे बड़ी मुस्किल में खड़ा करता है, अप्प का क्रेशेस होना इसकी काफी वजह हो सकती है, पहली वजह है अपडेट आना , दूसरी वजह है स्टोरेज का फुल हो जाना, या फिर ऐप की permission का हट जाना जो हमने दी हुई थी ऐप इनस्टॉल करते वक़्त ऐप का क्रश हो जाना 

App बंद हो जाना बार बार Solution : 

  1. अपने ऐप को अपडेट करले , सबसे पहले चेक करले अपने प्ले स्टोर में कही उस ऐप का अपडेट तो नहीं आगया. 
  2. ऐप मेनेजर में जा कर ऐप permission को enable करे, ऐप ओपन करते वक़्त ऐप आपसे permission के लिए तो नहीं पुच रहा जिसे आप रिजेक्ट कर रहे हो ओके देने के बजाये,
  3. ऐप मेनेजर में जा कर data को क्लियर करदे ,
  4. एक बार uninstall करले और फिर वापस से इनस्टॉल करले 
  5. हो सकता है आपका मोबाइल इस ऐप का नया वर्शन सपोर्ट ना करता हो क्यूंकि की आपका मोबाइल पुराना वर्शन का हो, ऐसे में तो आपको मोबाइल चेंज करना पड़ेगा 
  6. नया मोबाइल है और फिरभी एरर देता है तो एक बार अपने मोबाइल को factory reset करके देखले जैसा मेने ऊपर बताया है 

6. Phone Freezes हो जाना हैंग होजाना 

ये प्रॉब्लम काफी बार होती है स्पेसिअली पुराने मोबाइल में ये प्रॉब्लम काफी देखने को मिलती है या फिर जब आपका मोबाइल फ़ोन का स्टोरेज फुल हो जाता है तब, जब मोबाइल हैंग हो जाता है तब आप अपने मोबाइल को बंद करने के लिए try करते हो लेकिन हो नहीं पाता क्यूंकि फ़ोन जब freeze हो जाता है तो कुछ भी काम नहीं करता ऐसे में हम अपने मोबाइल की बैटरी को बहार निकल कर वापस डालते है तो वो सही हो जाता है, लेकिन आज के जो नए मोबाइल है जिनमे से हम बैटरी को निकाल नहीं सकते ऐसे मोबाइल में हम क्या करे घबराये नहीं इसका भी solution है 

मोबाइल का चिपक जाना  फ्रीज़ हो जाना Solution :

  1. एप्पल मोबाइल स्क्रीन फ्रीज़ या हैंग हो जाए तो अगर उसमे IOS7 या इससे लो वर्शन है तो आप वॉल्यूम डाउन key को दबा कर रखे और power key को 10 सेकंड तक दबा कर रखे
  2. एप्पल iPhone iOS8 से ज्यादा है तो आप वॉल्यूम उप डाउन दोनों को दबाये और power key को 15 सेकंड के लिए दबा कर रखे 
  3. सैमसंग का मोबाइल फ़ोन मोबाइल स्क्रीन फ्रीज़ या हैंग हो जाए तो तो वॉल्यूम डाउन बटन के साथ power बटन को 15 सेकंड तक दबा कर रखे जब तक सैमसंग लोगो नहीं आजाता 
  4. सोनी मोबाइल फ़ोन मोबाइल स्क्रीन फ्रीज़ या हैंग हो जाए तो वॉल्यूम उप बटन के साथ power बटन को 10 सेकंड के लिए प्रेस करे उसके बाद Vibrate होगा, उसके बाद वापस आप सिर्फ power बटन को दबाये 
  5. Oppo Realme, Mobile फ़ोन मोबाइल स्क्रीन फ्रीज़ या हैंग हो जाए तो volume Up बटन के साथ power बटन को 10 सेकंड के लिए प्रेस करे 
  6. Vivo, MI, Redmi Mobile मोबाइल स्क्रीन फ्रीज़ या हैंग हो जाए तो Volume Down बटन के साथ power बटन को 10 सेकंड के लिए दबाये 
  7. किसीभी एंड्राइड मोबाइल में वॉल्यूम उप या वॉल्यूम डाउन या फिर वॉल्यूम उप डाउन के साथ power बटन को प्रेस करे आपका मोबाइल रीस्टार्ट हो कर चालू हो जायेगा 

7 Application Not Downloading का एरर आ रहा है 

यह समस्या बहोत से लोगो के साथ होती है ये बहोत कॉमन इशू है , ऐसा ज्यादातर तब होता है जब आपके मोबाइल में स्टोरेज फुल हो जाती है या फिर आपके Google Play Store या Google Play Service में बग आजाता है, 

एप्लीकेशन downloading एरर Solution :

  1. आपको अपने मोबाइल का मेमोरी को खाली करना है जैसे मेने Solution नंबर 4 में बताया मोबाइल मेमोरी का फुल होजाना तो आप अपने मोबाइल से बिन जरुरी फाइल्स और डॉक्यूमेंट को डिलीट करदे 
  2. अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए > App Setting में जाए > वहा आपको Google Play Store को खोजना है > Google Play Store में जाने के बाद Clear Data पर टैप करे , ऐसे ही आप Google Play Service में करे बाद में अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करे 

8 Micro SD Card Not Working ( मेमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा )

आपके मोबाइल का स्टोरेज फुल हो चूका है और आप अपना डाटा खोना नहीं चाहते ऐसे में आप अपने मोबाइल के सभी डाटा को मेमोरी कार्ड में मूव करना चाहते है , लेकिन जब आप अपने मोबाइल में SD Card को डालते है तो आपका मोबाइल आपके मेमोरी SD Card को accept नहीं करता 

मेमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा Solution: 

अगर आपके पास कंप्यूटर और लैपटॉप है तो ठीक नहीं तो आप किसी और के कंप्यूटर में अपने मेमोरी कार्ड को फोर्मेट करवाले , फोर्मेट करने के बाद अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करे और उसके बाद अपने Micro SD Card को डाले, अगर फिरभी एरर आता है तो फिर आपके मोबाइल  

9. पानी से भीगा हुआ मोबाइल 

गलती से स्मार्टफोन पानी में गिर जाना ये कभी ना कभी तो सबके साथ होता है, और सही समय पर अगर इसका solution ना किया जाए तो ये आगे प्रॉब्लम क्रिएट कर सकती है मोबाइल फ़ोन में, 

मोबाइल पानी में भीग जाए तो solution :

अगर आपका मोबाइल फ़ोन पानी में गिर जाता है तो आपको तुरंत अपने मोबाइल की बैटरी को बहार निकाल लेना चाहिए, पानी में गिरने के बाद मोबाइल को ओन ना करे , अगर इनबिल्ट बैटरी वाला मोबाइल फ़ोन है तो सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन को स्विच ऑफ करदे बंद करदे , उसके बाद आपको एक डिब्बा लेना है उसमे चावल भरना है और मोबाइल को उस चावल वाले डिब्बे में रखे , ऐसा करने से चावल उस पानी को सोसने में मदद करता है, कमसे कम पूरा दिन रखे, उसके तुरंत बाद अपने मोबाइल को शॉप पर लेकर जाए मोबाइल के , और सर्विस करवाए , आपका मोबाइल बिगड़ने से पहले सेफ हो जाएगा 

10. चार्जिंग पोर्ट ख़राब हो जाना 

यह एक आम समस्या है ये सभी के साथ कभी ना कभी 1 बार तो जरुर होता है, हर चीज़ को 1 बार तो ख़राब या बंद होनी ही है चाहे वो आपका मोबाइल फ़ोन क्यों ना हो , ये ख़राब होने के 2 कारण है , इसका बार बार इस्तेमाल करना और दूसरा चार्जिंग पोर्ट में गंदगी और कचरा भर जाना , कचरा घुस जाने से हमारा चार्जिंग केबल उस चार्जिंग पोर्ट में नहीं जा पता अन्दर, इसे आप खुद से सोल्व कर सकते हो लेकिन अगर सबकुछ करने के बाद भी वर्क नहीं कर रहा तो इसको सोल्व करने के लिए आपको अपने नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर जाना होगा, लेकिन पहले खुदसे सोल्व करने का जरुर try करे 

चार्जिंग पोर्ट काम नहीं कर रहा Solution :

अगर आपका चार्जिंग पोर्ट काम नहीं कर रहा है तो आपको एक सुखा ब्रश लेना है और थोडा सा पेट्रोल , पेट्रोल को ब्रश के ऊपर डालना है और उसी ब्रश से आपको अपने मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट को साफ़ करना है जिससे चार्जिंग पोर्ट में जो कचरा और गन्दगी है वो बहार निकल जाए, अगर ब्रश से वो कचरा नहीं निकल रहा तो छोटी सी सुई से निकाल ने की कोसिस करे उस कचरे को, अगर कचरा निकाल लेने के बाद भी और सफ्फ करने के बाद भी आपका प्रॉब्लम सोल्व नहीं हुआ तो आपको मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जा कर अपने मोबाइल का चार्जिंग पोर्ट बदलवाना चाहिए 

5 कॉमन Android Devices Problems and Solution

11. Google Play Store Does Not Download Apps, Google Play Store ऐप को डाउनलोड नहीं कर रहा है 

यह एक मोस्ट कॉमन प्रॉब्लम है , जैसा की मेने solution नंबर 7 में बताया की गूगल प्ले स्टोर में कुछ एप के ख़राब बग की वजह से गूगल प्ले स्टोर ऐप को डाउनलोड नहीं करता, जब हमे ऐसी एरर आती है तो हम काफी चिंताजनक हो जाते है की अब क्या करेगे, घबराये नहीं इसका भी संदन है, 

Play Store Stop App Downloading Solution 

जैसे की मेने solution नंबर 7 में बताया है की आपको अपने गूगल प्ले स्टोर की catch फाइल को क्लीन करना है , आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है उसके बाद App manager में वहा आपको Google Play Store में जाना है और वहा आपको Catch फाइल और data को क्लीन करदेना है, आपका प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगा 

12. Google Play Store का Crashes हो जाना, प्ले स्टोर ओपन नहीं हो रहा 

कुछ ऐसे ऐप आते है जिनकी वजह से हमारा Google Play Store crush हो जाता है , और ये एक कॉमन इस्सू है जो हर किसी ने फेस किया होगा , जैसे की किसी ऐप को डाउनलोड करते ही Google Play Store का बंद हो जाना या फिर Google Play Store ओपन करने पर तुरंत बंद हो जाना या खुल ही नहीं रहा , ऐसे में दिमाग आपका जरुर ख़राब होता है तो इसका भी उपाय है 

Play Store काम नहीं कर रहा Solution 

सभी एंड्राइड मोबाइल में एरर आने पर लगभग लगभग एक ही जैसा solution होता है , इसमें भी कुछ ऐसा ही है आपको अपने मोबाइल के Setting में जाना है उसके बाद App Manager में और उसके बाद Google Play Store में जाना है वहा आपको Clear data को टैप करके सभी data क्लियर करदेना है 

13. Connectivity Issues, WiFi या Bluetooth का नहीं चलना 

कही बार ऐसा होता है की हमारा  WiFi या फिर Bluetooth काम नहीं करता , चालु करने पर चालू नहीं होता या फिर चालू हो जाने के बाद भी कनेक्ट नहीं करता WiFi को या फिर कनेक्ट होने के बाद भी data को रिसीव या सेंड नहीं करता, ये कभी कबर ऐसी प्रॉब्लम आजाती है , इसके दो कारण हो सकते है, सॉफ्टवेयर इशू या फिर हार्डवेयर इशू, घबराए नहीं इसका भी समधान है 

WiFi और Bluetooth काम नहीं कर रहा Solution 

अगर आपके मोबाइल का WiFi या Bluetooth काम नहीं कर रहा चालू नहीं हो रहा या फिर कुछ भी एरर है तो सबसे पहले अपने मोबाइल के Airplane को ओन करे कमसेकम 1 मिनिट तक, उसके बाद Wifi या Bluetooth को कनेक्ट करे , हो जाएगा फिरभी ना हो तो अपने मोबाइल को 1 बार बंद करके चालू करे फिर कनेक्ट करने का try करे , फिरभी ना हो तो अपने मोबाइल को 1 बार Factory Reset करे Factory Reset करने से पहले अपने गूगल अकाउंट और दुसरे अकाउंट को डिलीट करे , उसके बाद फैक्ट्री रिसेट करे , फिरभी ना हो तो आपको अपने मोबाइल को नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर लेजाना चाहिए 

14. Synchronization Failures, बैकअप और कांटेक्ट SYN failed प्रॉब्लम

कभी कभी आप अपने ऐप data और कांटेक्ट का जब बैकअप लेते है तो आपको इस एरर का सामना करना पड़ता है Synchronization Failures, ये किस वजह से हो रहा है ये हम नहीं जान सकते लेकिन कुछ कारण है जिसकी वजह से ये Synchronization Failures लिखा हुआ आता है 

बैकअप and कांटेक्ट Failed to Syn Solution 

  1. आपको सबसे पहले चेक करना है की क्या आपका इन्टरनेट कनेक्शन ओन तो है ना अगर ओन है तो क्या आपका इन्टरनेट data बैलेंस है या फिर वो ख़तम हो चूका है, 
  2. आपने जो गूगल अकाउंट अपने मोबाइल में ऐड किया है उसके बाद क्या आपने अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड change तो नहीं किया ऐसा करने से अकाउंट आपका लोग आउट हो जाता है आपके मोबाइल से इस लिए भी Synchronization Failures का एरर आता है 
  3. अपने मोबाइल को बंद करके चालू करे 
  4. अपने गूगल अकाउंट को सेटिंग में जा कर रिमूव करदे और फिरसे ऐड करे 

 15. Unsent Messages, मेसेज सेंड नहीं हो रहे  

कभी कभी ऐसा होता है की आप किसी को टेक्स्ट मेसेज करना चाहते है और आपके स्क्रीन पे लिखा हुआ आजाता है Unsent Messages या फिर message sending failed, retry , का message आजाता है message नहीं भेजता और पुनःप्रयास करे का एरर आजाता है , इस एरर के कुछ कारण हो सकते है, जो मेने आपको निचे बताये है 

Massage Sending Fail Solution 

  1. अपने मोबाइल के सिमकार्ड का बैलेंस चेक करे कही वैलिडिटी ख़तम तो नहीं हो गयी या फिर टेक्स्ट message फ्री है भी या नहीं, या फिर बैलेंस है या नहीं 
  2. अगर आपके मोबाइल में दो सिम है और 1 में बैलेंस है और दुसरे में बैलेंस नहीं है तो message करने से पहले चेक करे की किस सिम से आप message कर रहे हो, 
  3. नेटवर्क लो होने की वजह से भी ऐसा होता है कोसिस करे नेटवर्क में आने की , इधर उधर बहार निकल कर 
  4. Airplane Mode को ओन करे फिर ऑफ कर के देखले 
  5. अपने मोबाइल को बंद करके चालू करे 
  6. फिरभी ना हो तो अपने मोबाइल में दुसरे message एप्लीकेशन को इंस्टाल करे 

5 कॉमन Apple Device iOS Problem

16. Control Center Button Does Not Respond, Apple डिवाइस Home button काम नहीं कर रहा

Apple Toolbox के अनुसार काफी सारे यूजर्स ने इस Control Center Button के इशू की रिपोर्ट दर्ज की है , की हमारा Control Center Button फ्रीज़ हो चूका है या काम नहीं कर रहा response नहीं देरहा 

Home Button Not Working Solution 

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप अपने मोबाइल के Setting में जाए उसके बाद Control Center Customize में जाए और उस स्पेसिफिक ऐप को डिलीट करे जिसमे आपका Control Center Button Respond नहीं कर रहा , आपको बस लेफ्ट साइड स्लाइडिंग करना है और डिलीट पर टच करना है, उसके बाद अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करे उसके बाद आप वापस Customize में जाए और उस ऐप को वापस ऐड करे जिसको आपने रिमूव किया था

17.  iPhone Overheats होना, गरम हो जाना

बहोत सारे ग्राहक को की ये सिकायत है की उनका मोबाइल फ़ोन काफी ज्यादा गरम हो जाता है और उनका कहना ये भी है की मोबाइल में सुजन जैसा हो जाता है मतलब फुल जाता है और कभी कभी तो मोबाइल का डिस्प्ले ऊपर की तरफ आ कर खुल जाता है, इस प्रॉब्लम का हल मेने आपको ऊपर बताया है लेकिन iPhone दुसरे मोबाइल की तुलनामे कुछ अलग कहता है 

iPhone Heating Problem Solution 

  1. जिस ऐप का आप इस्तेमाल करते है उस ऐप की वजह से अगर आपका iPhone overheats होता है तो उस ऐप को बंद करदे
  2. अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए और Privacy में जाकर Location सर्विस कोबंद करदे, ऐसा इस लिए की आपके iPhone की location Service आपके मोबाइल के GPS, WiFi, और Bluetooth का उपाय करती है ये पता लगाने के लिए की आप कहा है, इतनी एक्टिविटी होने के कारण आपका iPhone हीट हो जाता है 
  3. अगर आप चार्जिंग कर रहे है और आपका iPhone बहोत गरम हो रहा है तो अपने चार्जर को अपने मोबाइल से निकल दे , और कुछ देर तक iPhone को ठंडा होने दे 
  4. अगर आपके iPhone के ऊपर केस कवर लगाया है तो निकाल दे ऐसा करने से iPhone चार्जिंग करते समय हीटिंग को बहार निकाल देता है 

18. Issues to Connect to WiFi, WiFi कनेक्ट नहीं हो रहा

Apple के उपयोगकर्ता ये बताते है Apple फॉर्म के जरिये. की हमारा WiFi कनेक्शन ठीक से काम नहीं करता और हम WiFi कनेक्शन को खो देते है, और हमारा जो लोकल नेटवर्क है उसके साथ हम WiFI को कनेक्ट नहीं करपाते जबकि दुसरे मोबाइल फ़ोन में वो काम करता है यूजरस का कहां है की वो स्टेबल WiFI कनेक्शन को खोज नहीं पा रहे है, आपको में बतादू के आपके iPhone में एरर को खोजने से पहले आप ये चेक करले की क्या आपका WiFi राऊटर कनेक्शन नजदीक है , या फिर आप ये चेक करले की जिस WiFi कनेक्टिविटी को आपने कनेक्ट किया है क्या वो वोही कनेक्टिविटी है जिसे आप कनेक्ट करना चाहते है 

WiFi कनेक्ट प्रॉब्लम Solution 

  1. अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करे 
  2. अपने राऊटर को unplugging करे और फिर से plug करे , अगर फिरभी काम ना करे तो 
  3. अपने iPhone मोबाइल के setting में जाए फिर reestablish your network करे जिससे आपके wifi का पासवर्ड VPN, APN सब रिसेट हो जाएगा अगर फिरभी प्रॉब्लम सोल्व ना हो तो
  4. अपने मोबाइल को factory रिसेट करले , याद रहे ये करने से पहले अपना बैकअप जरुर लेले , क्यूंकि इससे आपका सभी डाटा डिलीट हो जाएगा 

19. मोबाइल स्क्रीन डार्क दिख रही है 

यह एक कॉमन समस्या है ये सभी के साथ होता है ,आपनेअपनेब्राइटनेस को फुल रखा है फिरभी आपको आपकी स्क्रीन डार्क दिख रही है , घबराए नहीं ये समस्या सभी के साथ होती है 

iPhone स्क्रीन डार्क प्रॉब्लम Solution : 

  1. आपको अपने iPhone के General Setting में जाना है 
  2. उसके बाद accessibility में जाना है 
  3. उसके बाद आपको  Screen Adaptations पर टैप करना है 
  4. वहा आपको स्क्रीन डार्कनेस को कम करने के लिए वाइट पॉइंट मिलेगा, उस पॉइंट को आप अपने हिसाब से कम करे जबतक आपको कलर अछे से दिख नहीं जाते 

20. Unable to Connect to the App Store ( App Store कनेक्ट नहीं हो रहा )

लोग को ऐप डाउनलोड करने में तो समस्या होती है लेकिन लोगो की सिकयते है की वो ऐप पर जा ही नहीं पाते, जब वो कनेक्ट करना चाहते है तब उनके सामने एरर आता है , Unable Connect to the app store ,

iPhone App Store Not Working Solution : 

अपने iPhone मोबाइल का Date and Time को सेट करे, set automatically option को बंद करे , और manually डेट और टाइम को सेट करे फी अपने App Store में जाए और 5 सेकंड तक इंतजार करे, उसके बाद वापस डेट and टाइम को automaticlly सेट करे और फिर App Store को बंद करदे उसके बाद वापस से ओपन करे , आपका प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगा लेकिन मुझे पता है की मोबाइल में काफी सारी प्रोब्लेम्स आती है चाहे वो एंड्राइड हो या फिर इओस टेक्नोलॉजी पर निर्धारित हो लेकिन हमने इस टॉपिक में कुछ बेसिक कॉमन इशू के बारे में बात की है उम्मीद करता हु आपके प्रॉब्लम का हल निकल चूका होगा, इसके आलावा ऐसी कोई भी प्रॉब्लम हो मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुडी हुई तो आप हमे निचे कमेंट के मधियम से बता सकते है , 

धनियवाद