Windows 11 ko Free me Activate Kaise kare ? Free License Key

विंडोज 10 के बाद आने वाला सबसे बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 जो दिखने में काफी सुन्दर लगता है, क्यूंकि विंडोज 11 की थीम और सिस्टम को काफी ज्यादा अपग्रेड किया हुआ है, इसका इंस्टालेशन सेटअप आपको ऑनलाइन कही भी मिल जाएगा लेकिन नहीं मिलता तो वो है उसका लाइसेंस key, और इस वजह से हमारे काफी सारे फंक्शन बंद हो जाते है विंडोज 11 में और हम विंडोज 11 को अछि तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाते है तो आज हम यही जानेगे की कैसे आप अपने विंडोज 11 की लाइसेंस key को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, वो भी लाइफटाइम के लिए, और वो भी बिना कोई प्रोडक्ट key के, हेना कमल की बात तो चलिए सुरु करते है 

How to Activate Windows 11 for Free Using CMD | Hindi, How To Activate Windows 11 For Free, Windows 11 ko kaise activate kare, how to activate windows 11 without product key

विंडोज 11 को विंडोज 10 से अपग्रेड किया हुआ है विंडोज 11 एक तरह से विंडोज 10 ही है बस इसमें थीम और कुछ सिस्टम को अपग्रेड किया हुआ है लेकिन एक कमल की बात बताऊ विंडोज 10 का एक्टिवेशन यानी लाइसेंस key विंडोज 11 में चल जाता है , यानी अगर आपके पास विंडोज 10 की एक्टिवेशन key है तो वो विंडोज 11 में चल जाएगी 

विंडोज 11 इनस्टॉल करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप कैसा होना चाहिए उसमे क्या configuration होनी चाहिए ?

विंडोज 11 को इनस्टॉल करने के लिए या फिर विंडोज 11 को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाने के लिए , आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में कमसे कम 4 GB का RAM होना जरुरी है motherboard Intel i3 प्रोसेसर का होना चाहिए, अगर ये नहीं होगा तो आपके कंप्यूटर में विंडोज 11 इनस्टॉल तो हो जाएगा लेकिन हंग बहोत होगा और रुक रुक कर चलेगा, अगर आपके पास 4GB से कम RAM है तो आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में विंडोज 11 को इनस्टॉल ना करे आप अपने कंप्यूटर में विंडोज 7 को ही चलाए

बिना प्रोडक्ट key के विंडोज 11 को कैसे एक्टिवेट करे ? 

  1. विंडोज 11 को एक्टिवेट करने के लिए आपको एक कमांड फाइल दी जायेगी, 
  2. उसको आप डाउनलोड करले डाउनलोड फाइल निचे दी गयी  है 
  3. डाउनलोड करने के बाद आपको उस कमांड फाइल पर राईट क्लिक करना है और Run As Administrate पर क्लिक करना है 
  4. कुछ ही देर में आपका प्रोडक्ट key इनस्टॉल हो जाएगा 
  5. अब आपके विंडोज 11 में लाइसेंस key एक्टिवेट हो चुकी है 

 अगरआपको ये ट्रिक पसंद आई हो तो इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अगर आप चाहते हो विंडोज 11 के रिलेटेड और पोस्ट डालू जिसमे कुछ shortcut हो और hidden फीचर जो आप जानना चाहते है तो मुझे कमेंट करके जरुर बताये 😄

Windows 11 Installation Requirement

 👉 Intel I3 Processor or Higher Processor

👉 Minimum 4GB RAM or More

👉 Minimum 500 GB Hard Drive and C Drive 100 GB requirement 

👉 Windows 11 IOS File

👉 8GB Pen-drive For Make Bootable Pen Drive

Ye Bhi Jaaniye 👇

Bootable PenDrive or Flash Drive Kaise Banaye ? 👈 Is Link Par Click Kare

Windows 11 License Key Download Here 👉DOWNLOAD👈

धनियवाद