सभी Android New Mobile में स्क्रीनशॉट कैसे ले ?

 Screenshot का इस्तेमाल हम सभी लोग करते है, कभी भी कोई ऐसी इनफार्मेशन या कोई इमेज जो मोबाइल के स्क्रीन पर देखने को मिलती है, वो हमारे लिए इम्पोर्टेन्ट होती है या बहोत काम आने वाली जानकारी है , या कुछ लिखा हुआ याद रखने के लिए हम अपने मोबाइल से स्क्रीनशॉट ले लेते है, लेकिन हम स्क्रीनशॉट लेने के लिए किसी दुसरे ऐप का इस्तेमाल करते है या फिर वोही पुरानी ट्रिक का इस्तेमाल करते है, क्यूंकि हमे स्क्रीन शॉट के नए तरीके नहीं पता होते जो बहोत ही आसन है, आप बस वोही ट्रिक को अपनाते हो जो पुराने मोबाइल में दिया गया था, वोही ट्रिक वॉल्यूम के साथ power बटन को दबाकर स्क्रीनशॉट लेना, या फिर ऊपर स्टेटस बार में दिएगये ऑप्शन का इस्तेमाल करते हो, लेकिन आज में आपको बताने वाला हु के आप अपने नए मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे ले ?

3 finger screenshot setting kaise kare, किसी भी Android smartphone में screenshot कैसे लेते हैं?

आज हम जानेगे मोबाइल से स्क्रीनशॉट लेने के नए तरीके, और आपको बता पहले सब मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के अलग अलग तरीके थे लेकिन आज के समय में लगभग सभी मोबाइल स्क्रीनशॉट लेने के एक जैसे तरीके है, लेकिन फिरभी हम सभी नए मोबाइल स्क्रीनशॉट लेने के तरीके जानेगे 

स्क्रीनशॉट कैसे लेते है एंड्राइड मोबाइल में ?

स्क्रीनशॉट लेने के 3 तरीके है जिनमे से दो तरीके पुराने ट्रिक के है और 1 नए ट्रिक का 

  1. अपने मोबाइल के वॉल्यूम डाउन बटन के साथ पॉवर बटन को एक साथ दबाना है, जिससे आपका स्क्रीनशॉट हो जाएगा 
  2. अपने मोबाइल के नेविगेशन बार में दिए गए स्क्रीनशॉट के ऑप्शन पर टैप करके 
  3. थ्री फिंगर को मोबाइल स्क्रीन पर ऊपर से निचे स्वाइप करके भी आप स्क्रीनशॉट ले सकते हो 

Oppo के नए मोबाइल में 3 फिंगर से स्क्रीनशॉट कैसे ले? थ्री फिंगर स्क्रीनशॉट enable कैसे करे ?

  1. अपने ओप्पो मोबाइल के सेटिंग ऐप में जाए 
  2. उसके बाद System Setting वाले ऑप्शन में जाए 
  3. वहा आपको Screenshot लिखा हुआ दिखेगा उसपर टैप करे 
  4. वहा आपको 3-Finger Swipe down का ऑप्शन मिलेगा उसको enable करदे 
  5. वहा आपको एक और ऑप्शन मिलेगा 3-Finger touch and hold का इस ऑप्शन को enable करने से आप manually जितना स्क्रीनशॉट चाहते हो उतना ले सकते हो ,

Realme मोबाइल में 3 फिंगर स्क्रीनशॉट कैसे ले ? थ्री फिंगर स्क्रीनशॉट कैसे चालू करे ?

  1. अपने मोबाइल के सेटिंग ऐप में जाए 
  2. उसके बाद Convenience Aid वाला ऑप्शन होगा अगर नया मोबाइल है तो System Setting का ऑप्शन होगा, इन ऑप्शन में जाए 
  3. आपको वहा Gestures & motions वाला ऑप्शन मिलेगा उसपर टैप करे 
  4. वहा आपको लिखा हुआ मिलेगा Swipe down with 3 finger to take screenshot, इस ऑप्शन को enable करदे

Vivo और IQ00 मोबाइल में 3 फिंगर स्क्रीनशॉट कैसे ले ? थ्री फिंगर एक्टिवेट कैसे करे ?

  1. अपने मोबाइल के Setting ऐप में जाए 
  2. वहा आपको Shortcuts and Accessibility में जाए 
  3. वहा आपको S-Capture नाम का ऑप्शन मिलेगा उसपर टैप करे 
  4. वहा आपको लिखा हुआ मिलेगा Slide down with 3 finger to take screenshot, इस ऑप्शन को enable करदे 
  5. और Screenshot floating windows ऑप्शन को भी enable करदे 

 OnePlus मोबाइल में 3 फिंगर स्क्रीनशॉट कैसे ले ? थ्री फिंगर एक्टिवेट कैसे करे ?

  1. अपने मोबाइल के सेटिंग ऐप में जाए 
  2. वहा आपको Button & Gestures नाम का ऑप्शन मिलेगा उसमे जाए 
  3. वहा आपको Quick Gestures पर टैप करना है 
  4. वहा आपको Three Finger Screenshot लिखा हुआ दिखेगा उसको ओन करदे 

Xiaomi Mi, Redmi, मोबाइल में थ्री फिंगर स्क्रीनशॉट कैसे enable करे ?

  1. अपने मोबाइल के सेटिंग वाले ऐप में जाए 
  2. उसके बाद Addition Setting में जाए 
  3. उसके बाद Button Shortcut में जाए 
  4. उसके बाद Take a Screenshot में जाए 
  5. वहा आपको Slide 3 Finger Down का ऑप्शन ,इलेगा उसपर टैप करे 

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी , फिरभी अगर आपका कोई और कंपनी का मोबाइल है और उसमे स्क्रीनशॉट कैसे लेते है ये नहीं पता आपको तो मुझे निचे कमेंट करके बता सकते है 

धनियवाद