5G वाला कनेक्शन कब से मिलेगा ? और कितना महंगा होगा ?

 हम 5G के बारे में तो कब से सुन रहे है की देश में 5G आने वाला है , और यहाँ तक की हमारे देश में 5G स्मार्टफोन भी आगये है मार्किट में,  लेकिन कब आने वाला है ये किसी को पता नहीं है लेकिन हालही में कुछ दिनों पहले सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की है जिसमे जिओ, एयरटेल और वोडाफ़ोन जैसे नेटवर्क ने काफी खर्च करके इस 5G स्पेक्ट्रम को ख़रीदा है, अब खरीद तो लिया है लेकिन इसे लौंच कब करेगे, और 5G तकनीक से हमे क्या क्या फायदे होने वाले है, आज इसके बारे में हम विस्तार से जानेगे , 

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे , आज का हमारा टॉपिक है , की 5G कब लौंच होगा यानी 5g कनेक्शन हमे कब मिलेगा और 5g से हमे क्या क्या फायदे होने वाले है और 5g कनेक्शन कितना महंगा होगा इसके बारे में आज हम विक्स्तार से जानेगे

सरकारने इस 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में पुरे 7 दिन निकाल दिए और इसकी नीलामी सोमवार 1 अगस्त को खत्म हो गयी  और इस नीलामी में रिलायंस जिओ , भारतीय एयरटेल ,वोडाफ़ोन, आइडिया, अदानी डेटा नेटवर्क ने हिस्सा लिया इस 5G स्पेक्ट्रम को खरीदने में काफी ज्यादा पैसे खर्च किये, इन चारो कंपनियों ने सरकार से 1,50,173 करोड़ रुपये का 5G स्पेक्ट्रम ख़रीदा है रकम सरकार के अनुमान से ज्यादा है, अलग अलग बैंड 5G स्पेक्ट्रम के लिए रिलायंस जिओ और भारतीय एयरटेल ने आक्रम तरीके से बोली लगायी है , टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की नीलामी में बोली में रखे गए सभी बैन के लिए अछि प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है, 5G airwaves से मिली रकम 2015 में नीलामी से प्राप्त 1 लाख 9 हज़ार करोड़ रुपये की रिकॉर्ड से कही अधिक है, आपको बता दू के 26 जुलाई को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी सुरु हुई थी और 7 दिन तक ये नीलामी चली 

5G तकनीक होती क्या है ? और इससे आपको क्या फायदा होने वाला है ?

वैसे तो 5G तकनीक क्या है ये आप सभी लोगो को अच्छे से पता होगा क्यूंकि ये काफी लम्बे समय से चर्चा में है, फिरभी आपको बता देते है की 5G तकनीक क्या है और ये किस तरह काम करती है  ? 

5G तकनीक मुख्य तौर पर तिन बैंड पर काम करती है हाई, मीडियम, और लो frequency, हर बैंड पर इन्टरनेट की स्पीड अलग अलग होती है जैसे की लो पर 100 एमबीपीएस, हाई बैंड पर स्पीड 20 GBPS तक जा सकती है , कुल मिला कर आज के दौर की यानी 4G के इन्टरनेट स्पीड से लगभग 10 गुना ज्यादा, नए तकनीक की वजह से इन्टनेट यूजर को काफी मौज और फायदा होने वाला है, जैसे की एक मूवी को डाउनलोड होने में लगभग 6 सेकंड लगेगे, जब की मौजूदा 4G तकनीक में उसी मूवी को डाउनलोड करने में लगभग 7 से अधिक मिनट्स लगते है, और इस तकनीक से दुसरे काम भी और आसन हो जायेगे , जैसे की एक रोबोर्ट के जरिये जटिल से जटिल ऑपरेशन करना आसन हो जाएगा, 

5G तकनीक सुरु होने के बाद ऑटोमेशन का एक नया दौर सुरु होगा, अभी तक जो चीज़े बड़े सहेरो तक सिमित है अब उनकी पोहच गाँव तक होगी जिसमे इ मेडिसन सामिल है, सिक्षा क्षेत्र में जबरदस्त फायदा होगा इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी रफ़्तार मिलेगा, 

इसे अभी के नए जनरेशन को गेमिंग खेलने में काफी मज़ा आएगा, जो लोग ऑनलाइन काम करते है उनको काफी फायदा होगा जैसे की विडियो एडिटिंग और अपलोड करना भेजना ये सब जल्दी कालडी होने लगेगा जिससे यूजर का काफी टाइम बच जायेगा, इसके आलावा इन्सान का कम्युनिकेशन बढेगा , एक सिटी एक दुसरे गॉव से जुड़ जायेगी और काफी तरकी होगी , हम सुनते आ रहे है स्मार्ट गॉव, स्मार्ट घर , स्मार्ट चीज़े , स्मार्ट रास्ते वो सब अब रियलिटी में होने जा रहा है 

5G स्पेक्ट्रम  खरीदने के बाद सब की नज़र इसपर लगी है की देश में 5G टेलिकॉम सेवाए कब सुरु होगी?

मीडिया में आये रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में देश के 13 शेहरो में 5G सेवा सुरु हो सकती है, इसमें अहमदावाद, गांधीनगर, जामनगर, बंगलूर, चंदिघर, चेनई, दिल्ल्ही, गुरुगाम, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और पुणे सामिल है 

देश के तीनो कंपनियों ने भारतीय एयरटेल , जिओ , वोडाफ़ोन आईडिया ने देश के अलग अलग शेहरो में 5G के ट्रायल किये है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेलिकॉम कंपनीयो को  5G स्पेक्ट्रम देने के बाद ये टेलिकॉम कंपनीयो ओक्टोम्बेर 2022  में देश के कही बड़े सहरो में 5g सेवाए सरू करदेगे, यानी हम इस साल के अंत तक देश के बड़े सहरो में 5G नेटवर्क देखने को मिल सकता है, वाही पुरे देश में सेवाए सुरु होने में लगभग 1 साल का वक़्त लग सकता है , हलाकि जिओ की और से ये संकेत मिला है की कंपनी देश में 5G सर्विस को 15 अगस्त में सुरु कर सकती है , जानकारीयो का कहना है की कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान इतना 5G स्पेक्ट्रम  खरीद लिया है की देश में 5G नेटवर्क बड़े पेमाने पर लौंच कर सकती है, 

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जिओ  ने बाज़ी मारी है, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पुरे डेढ़ लाख करोड़ की हुई है जिसमे से रिलायंस जिओ ने 88 हज़ार 78 करोड़ का 5G स्पेक्ट्रम  ख़रीदा है, यानी 50 फिसद से अधिक 5G स्पेक्ट्रम पर जिओ का कब्ज़ा है, 5G स्पेक्ट्रम के तहत 51 हज़ार 236 मेगाहट स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई है , 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे अधिक बोली रिलायंस जिओ ने अपने नाम किया है, रिलायंस ने कुल 24 हज़ार 740 मेगाहट स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है, देश में 5G नेटवर्किंग की लौन्चिंग अनुसार लोगो को बेसब्री से उम्मीद की जा रही है इससे पहले जिओ अपने ग्राहकों को 5G का तौफा देने वाला है , जिओ की 5G सर्विस 15 अगस्त को लौंच हो सकती है , ऐसा इस लिए भी कहा जाता है की हालही में रिलाइंस जिओ के चैरमेन्स आकास अम्बानी ने कहा है की हम आज़ादी का अम्रितमहोत्सव पुरे भारत में 5G रोल आउट के साथ मनायेगे, जिओ के आकास अम्बानी ने कहा की हमारा हमेसा से मानना रहा है की नयी टेक्नोलॉजी को अपना कर भारत दुनियाकी एक प्रमुख आर्थिक सक्ति बन जायेगा यही विश्वास था , जिसने जिओ को जन्म दिया जिओ के 4G रोलोउट गति पेमाना और सामाजिक प्रभाव दुनिया में बेजोड़ है और भरता में जिओ 5G तकनीक के क्षेत्र में नेतृतव करने के लिए पूरी तरह तैयार है, उन्होंने आज ही कहा हम ऐसी सेवाए प्लेटफार्म और समाधान प्रदान करेगे जो भारत की डिजिटल क्रांति को रफ़्तार देंगे विशेष रूप से शिक्षा स्वास्थ कुर्षी मैन्युफैक्चरिंग और इ-गेवेर्नेर जैसे मह्त्वपुन क्षेत्रो में , 

माननीय प्रधान मंत्री के डिजिटल इंडिया मिसन को साकार करने में हमारा अगला गौरवशाली योगदान है, जिओ के बाद सबसे ज्यादा 5G airwaves खरीदने में भारतीय एयरटेल है ,  भारतीय एरटेल ने कुल 19 हज़ार 867 मेगाहट 5G स्पेक्ट्रम खरीदी है, वाही वोडाफोन आईडिया ने 6 हज़ार 228 5G स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है, 

इसके आलावा दूर संचार ने दुनिया में पहली बार कदम रख रही अदानी डेटा नेटवर्क ने 400 मेगाहट 5G स्पेक्ट्रम की खरीदार की है , दूर संचाल के क्षेत्र दिगज सुनील भारती मितल की भारतीय एयरटेल ने 43 हज़ार 84 करोड़ रुपये, जबकि वोडाफ़ोन और आईडिया ने 18 हज़ार 799 करोड़ रुपये का 5G स्पेक्ट्रम ख़रीदा है, अडानी समूह ने 6 राज्यों, गुजरात, मुंबई, कर्णाटक, तमिलनाडु, राजस्थान और आंध्रप्रदेश में 26 मेगाहट बेंड में 5G स्पेक्ट्रम ख़रीदा है, ये प्राइवेट स्पेक्ट्रम स्थापित करने के लिए ख़रीदा गया है, 

5G के टैरिफ प्लान महंगे होंगे या सस्ते ?

जानकारों का मानना है की 5G स्पेक्ट्रम के नीलामी के बाद टेलिकॉम कंपनीया अपने दरो में बढ़ोतरी कर सकती है यानि आपके मोबाइल का खर्च बढ़ने वाला है , इससे पहले इन कंपनी यो में पिछले साल नवम्बर और दिसम्बर में टेरिफ बढाया गया था और इस आने वाले वर्ष में फिरसे कंपनी या ग्राहकों के लिए अपना टेरिफ बढ़ा सकती है, जानकारों के मुताबिक 5G स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए जम कर पैसा बढाया है, और इसकी वसूली भी ग्राहकों से ही की जाएगी. 

इन सभी कंपनी यो ने ज्यादा पैसा खर्च किया है 5G स्पेक्ट्रम  खरीदने में इस लिए ये 5G सर्विस के लिए ग्राहकों से ज्यादा पैसा वसूल करेगी, ग्राहकों को 5G से जोड़ने के लिए 4G सर्विसेस के टेरिफ प्राइस ज्यादा महगा कर सकती है, और इसके लिए ग्राहकों को 4G मोबाइल  से 5G में शिफ्ट होना पड़ेगा , एक्सपर्ट के मुताबिक देश में 5 करोड़ से अधिक लोगो के पास 5G मोबाइल फ़ोन है, 

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी , 

धनियवाद