क्या होगा 5G आने के बाद 4G का ? क्या 4G फ़ोन बेकार हो जाएगे ? 4G और 5G में क्या अंतर है ?

आज कल 5G नेटवर्क की काफी लोग चर्चा कर रहे है, मार्किट में तो 5G मोबाइल भी आचुके है, 5G का ट्रायल 2 साल तक किया गया और अब तो भाई 5G नेटवर्क भी लौंच होने वाला है, और ये कुछ सिमित सहरो में उपलब्ध किया जाएगा, एक्सपर्ट का कहना है की 5G आने के बाद काफी सारा बदलाव आजायेगा, चलो मान लेते है की बदलाव आजायेगा और लोग काफी अपग्रेड भी हो जायेगे लेकिन 5G आने के बाद हमारे मन में काफी सवाल आने लगे है, जैसे की 5G आने के बाद 4G वाले स्मार्टफोन का क्या होगा ? क्या 5G आने के बाद 4G स्मार्टफोन बेकार हो जाएगा ? क्या 4G स्मार्टफोन में 5G सिमकार्ड चलेगा ? क्या 4G फ़ोन 5G हो जायेगा ? 

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे, आज हम आपके इसी 4G और 5G के साथ जुड़े हुए सवालो के बारे में चर्चा करेगे, जिसमे आपके सारे सवालो के डाउट क्लियर हो जायेगे और अगर आपके मन में जो भी सवाल है वो मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, चलिए सुरु करते है 

क्या होगा 5G नेटवर्क आने के बाद 4G नेटवर्क का ? 

फ़िलहाल अभी के लिए 4G नेटवर्क पर 5G  नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा मतलब की सुरुआत में तो 5G नेटवर्क अभी के लिए 4G नेटवर्क पर निर्भर रहेगा, और इसकी वजह से आपको 4G नेटवर्क में काफी बदलाव देखने को मिलेगा जैसे की इन्टरनेट स्पीड आपकी अछि हो जायेगी और इसके परफॉर्मेंस में भी काफी सुधर जाएगा, लेकिन जो स्पीड आपको 5G में नेटवर्क में मिलेगा वो आपको 4G नेटवर्क पर नहीं मिलेगा, एक्सपर्ट का कहना है की आपका 4G का नेटवर्क अभी भी 6 साल तक चलेगा, 

क्या 5G आने के बाद 4G फ़ोन बेकार या बंद हो जाएगे ?

आपका 4G फ़ोन बेकार नहीं होगा, फ़िलहाल के लिए अभी 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क पर निर्भर रहेगा मतलब की 5G को 4G नेटवर्क पर अपग्रेड किया जाएगा, इसका फायदा यह है की आपके 4G मोबाइल में इन्टरनेट स्पीड काफी हद तक अछि मिलेगी, और वैसे भी सभी गॉव और शहर में 5G नेटवर्क आने में काफी वक़्त लगेगा फ़िलहाल के लिए तो ये कुछ शेहरो तक सिमित रहेगा, जिसतरह 4G आने के बाद भी 3G फ़ोन 6 साल तक चले है वैसे ही 5G आने के बाद 4G खत्म नहीं होगा, अगर आपके मोबाइल में 5G नेटवर्क है तो अछि बात है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की 4G आपका बंद हो जाएगा , इसलिए परेशान होने की कोई बात नहीं है, अभी 4G का भविष्य काफी लम्बा है ,

क्या 4G मोबाइल फ़ोन में 5G सिमकार्ड चलेगा ?

4G मोबाइल फ़ोन में 5G सिमकार्ड नहीं चलेगा ये बिलकुल भी संभव नहीं है, 5G स्पेक्ट्रम हाई बैंड पर काम करता है जो 4G मोबाइल में सपोर्ट नहीं करसकता, इसी वजह से हम 5G सिमकार्ड को 4G मोबाइल में नहीं चला सकते

क्या 5G मोबाइल में 4G सिमकार्ड चलेगा ?

जी हां बिलकुल चलेगा , जिस तरह 4G स्मार्टफोन में हम 3G और 2G सिमकार्ड चलाते थे उसी तरह हम 5G मोबाइल में 4G सिमकार्ड चला सकते है

4G और 5G में क्या अंतर है क्या देफेरेंस है ?

5G में इन्टरनेट स्पीड 4G के मुकाबले अधिक होगी , जिसमे 4G डाउनलोड स्पीड आपकी 1Gbps रहेगी और 5G में 2.5Gbps रहेगी, 4G में उप्लोअडिंग स्पीड 500Mbps और 5G में 1.25Gbps रहेगी, 4G का latency 50ms होगा और 5G में Latency 1ms हो जायेगी 

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो मुझे आप निचे कमेंट में पूछ  सकते है  

धनियवाद