App Download नहीं हो रहा, Error-Play Store Waiting for Wifi

हम रोज ब रोज किसी ना किसी ऐप का इस्तेमाल करते है, कभी किसी ऐप की जरुरत पड़ जाए तो यूज़ डाउनलोड करते है और कभी जरुरत पड़ने पर ऐप को अपडेट करते है, हमारे मोबाइल में काफी सारे टेक्निकली इशू देखने को मिलते है , अगर हम प्ले स्टोर की बात करे तो इनमे भी काफी सारी एरर आती है, जब ऐसी एरर आती है तो हमे कुछ समज नहीं आता क्यूंकि हम टेक्निकल की पूरी जानकारी होती नहीं और इसी वजह से हम ऐसे छोटे छोटे इशू को सॉल्व नहीं कर पाते, और हमे दुसरो के पास जाना पड़ता है, लेकिन आपका जो भी प्रॉब्लम है वो आप गूगल पर सर्च करे आपको इसका 100 % सलूशन मिल जाएगा, 

प्ले स्टोर में टेक्निकली काफी इशू आते है जिनमे से हम 1 इशू की बात करेगे Play Store Waiting for WiFi, जब हम किसी ऐप को डाउनलोड करते है या अपडेट करते है तो हो नहीं पता बस ये एरर या इशू कहो Play Store Waiting for WiFi लिखा हुआ आजाता है, इस Play Store Waiting for WiFi to continue large download प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करे ? आज ये हम आपको बताएँगे 

When I try to download an app it says waiting for WiFi?, How do I fix waiting for WiFi to continue big download?, how to disable waiting for wifi,

Play Store Waiting for WiFi to continue large download एरर आखिर क्यों आता है, हमे notification में इस एरर को प्ले स्टोर बार बार क्यों दिखाता है, Play Store Waiting for WiFi इशू आने के कही कारन है, 

  1. इन्टरनेट का डाटा पूरा हो जाना या बंद होना 
  2. किसी WiFi से कनेक्ट हो कर डिसकनेक्ट हो जाना 
  3. प्ले स्टोर के सेटिंग में एप्लीकेशन ऑटो अपडेट या डाउनलोड में सेटिंग चेंज हो जाना 

इन्टरनेट का डाटा पूरा या फिर बंद हो जाना भी Play Store Waiting for WiFi to continue large download का एरर आपको notification दिखा सकता है, क्यूंकि जब आपने कोई ऐप डाउनलोड में रखी है या फिर अपडेट में तो जब आपका इन्टरनेट डाटा ख़त्म हो जाता है या फिर डाटा कनेक्शन किसी कारन बंद हो जाता है तो ये आटोमेटिक WiFi कनेक्शन को कनेक्ट करने को कहता है ताकि जो अधुरा ऐप अपडेट या डाउनलोड होने जा रहा है वो पूरा हो जाए 

किसी WiFi से कनेक्ट हो कर डिसकनेक्ट हो जाना भी आपको Play Store Waiting for WiFi to continue large download की एरर आ सकती है, क्यूंकि आपके प्ले स्टोर में ऐप के auto-update सेटिंग में WiFi सिलेक्शन है की जब भी WiFi कनेक्ट हो तब आपके सभी ऐप अपने आप अपडेट हो जाए, इस लिए जब आप किसी WiFi से कनेक्ट होते हो तो प्ले स्टोर अपना काम सुरु करदेता है और जैसे ही आप उस WiFi से डिसकनेक्ट हो जाते हो तब वो ऐप उपडेट होना बंद हो जाता ह, और अधुरा अपडेट होने की वजह से उस ऐप के अपडेट को पूरा करने के लिए आपको notification देता है Play Store Waiting for WiFi का ताकि आप दुबारा WiFi को कनेक्ट करो और अपने ऐप का अधुरा अपडेट पूरा कर सको 

प्ले स्टोर के सेटिंग में फेरफार हो जाना यानी बदल जाना भी Play Store Waiting for WiFi to continue large download का एरर आपको दे सकता है, मान के चलिए आपने कोई ऐप डाउनलोड किया लेकिन आपके प्ले स्टोर में ऐप डाउनलोड सेटिंग में सिर्फ WiFi का सिलेक्शन है मतलब की जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करो तो वो WiFI से कनेक्ट हो तभी डाउनलोड हो , अब जब आपने प्ले स्टोर में सेटिंग में ऐप डाउनलोड करने के लिए WiFi को सेलेक्ट किया है तो वो थोडिना आपका इन्टरनेट डाटा का उपयोग करेगा, प्ले स्टोर तो वोही करेगा ना जो आपने सेटिंग में उसको बताया है की प्ले स्टोर भाई आप सिफर WiFi से ही ऐप को डाउनलोड करना तो फिर जब डाउनलोड करोगे तो आपको Play Store Waiting for WiFi to continue large download का एरर आएगा ही आएगा, 

तो ये सारे कारण है Play Store Waiting for WiFi to continue large download notification दिखने के लेकिन इन सभी कारणों का सलूशन सिर्फ 1 ही है जो में आपको बताने जा रहा हु , तो चलिए हम जान ले की आखिर Play Store Waiting for WiFi के notification को कैसे हटाया जाए 

Play-Store Waiting for WiFi to continue large download in Hindi

  1. अपने मोबाइल के Play-Store को Open करे 
  2. सर्च के पास माइक का सिंबल होगा उसके पास प्रोफाइल का ऑप्शन होगा उसपर टैप करे 
  3. उसके बाद आपको Setting वाले ऑप्शन में जाना है 
  4. वहा आपको Network preferences नाम का ऑप्शन मिलेगा उसपर टैप करे 
  5. वहा आपको 3 ऑप्शन मिलेगे वहा कुछ इस तरह लिखा होगा 1) App download preference 2) Auto-update apps 3) Auto-play videos कुछ इस तरह से 
  6. App download preference पर टैप करे और Over any network को सेलेक्ट करे 
  7. Auto-update apps पर टैप करे अगर आप चाहते है की मेरे सभी ऐप अपने आप अपने इन्टरनेट डाटा से अपडेट हो जाए तो आप सेलेक्ट करे Over nay network को और अगर आप चाहते है की मेरे सभी ऐप अपडेट WiFI से हो तो आप Over Wi-Fi only को सेलेक्ट करे और अगर आप manually खुदसे कभी भी अपडेट करना चाहते है जब मन हो तब तो आप Don't auto-update apps को सेलेक्ट करे 
  8. App download preference और Auto-update apps के सेटिंग को WiFI से बदल कर any-network या फिर बंद करदेगे तो आपका Waiting for WiFi to continue large download वाला एरर बंद हो जाएगा

उम्मीद करता हु आपकी ये प्रॉब्लम सॉल्व हो चुकी होगी फिरभी अगर कोई एरर हैआपके मोबाइल में तो आप मुझे निचे कमेंट कर के बता सकते हो, 

धनियवाद