Android Mobile से Data को iPhone IOS में ट्रांसफर कैसे करे ?

हमारे लिए डाटा बहोत ही इम्पोर्टेन्ट होता है ऐसे में अगर जब आप अपना मोबाइल पुराने से नए में जा रहे हो, तो हमे काफी परेसनिया होती है डाटा ट्रान्सफर करने में, अगर हम एंड्राइड से एंड्राइड  मोबाइल में जा रहे हो तो ज्यादा परेशानी नहीं होती है आप दोनों मोबाइल में Easy to Share नाम का ऐप दोनों मोबाइल में इनस्टॉल करलेते हो तो आपका सभी डाटा  आसानी से ट्रान्सफर हो जात है और अभी के नए मॉडल में तो ये फीचर इनबिल्ट दिया गया होता है , लेकिन जब हम एंड्राइड मोबाइल से iPhone मोबाइल में जा रहे हो तो हमे मालूम होना चाहिए की कौनसा ऐप डाटा ट्रान्सफर के लिए बेस्ट है जिसके जरिये हम अपने सभी पुराने एंड्राइड मोबाइल डाटा को iPhone में ट्रान्सफर करे 

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सबलोग उम्मीद करता हू आप सब लोग खैरियत होगे, आज का हमारा टॉपिक है की हम अपने एंड्राइड  मोबाइल से सभी डाटा को IOS iPhone में ट्रान्सफर कैसे करे ?, किस ऐप का इस्तेमाल करके हम अपने सभी डाटा को iPhone में ट्रान्सफर करे ? एंड्राइड मोबाइल के डाटा को iPhone में ट्रान्सफर करने के लिए कौनसा ऐप का इस्तेमाल करे ? डाटा को ट्रान्सफर करने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में इस 👉 Move to IOS ऐप को डाउनलोड करे, और निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे, इस Move to IOS ऐप का इस्तेमाल करके आप सभी तरह के डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है, 

एंड्रॉयड फोन का डेटा आईफोन में कैसे ट्रांसफर kare
 एंड्रॉयड फोन का डेटा आईफोन में कैसे ट्रांसफर करे 

आप Move to IOS ऐप का उपयोग करके कौनसा डाटा ट्रान्सफर कर सकते हो ?

आप Move to IOS ऐप का इस्तेमाल करके Contacts, Massage History, Camera Photos and Videos, Web Bookmarks, Mail Account, Calendars, Application जैसे सभी डाटा को अपने iPhone में ट्रान्सफर कर सकते हो इसके आलावा आप आपने whatsapp के चैट हिस्ट्री का भी डाटा iphone में  ट्रान्सफर कर सकते है

इम्पोर्टेन्ट नोट :

👉 एंड्राइड डाटा को iPhone या IOS में ट्रान्सफर करने के लिए आपका iPhone या IOS डिवाइस नया होना चाहिए या फिर पुराने iPhone को factory रिसेट करना पड़ेगा तभी आप अपने एंड्राइड डिवाइस के सभी डाटा को ट्रान्सफर कर पाओगे,  मतलब iPhone नया हो या पुराना आपके iPhone की सुरुआत Welcome HELLO स्क्रीन से होनी चाहिए 

👉 आपके एंड्राइड मोबाइल में मिनिमम एंड्राइड वर्शन 5 होना चाहिए या इससे ऊपर वाला कोई भी वर्शन, अगर हम iPhone IOS डिवाइस की बात करे तो उसमे iOS 15.5 वर्शन से लेकर ऊपर वाला कोई भी वर्शन होना चाहिए 

👉 जब आप एंड्राइड से iPhone या iOS में डाटा ट्रान्सफर करते वक़्त आपके दोनों डिवाइस चार्जर से कनेक्ट करके रखे 

👉 अगर आपके डिवाइस किसी Wifi से कनेक्ट नहीं होने चाहिए अगर कनेक्ट है तो आप उसको डिसकनेक्ट करदे फॉरगेट करदे 

👉अपने पुराने iPhone को factory रिसेट करेल ,फेक्टरीरिसेट करने के लिए आप अपने iPhone के setting में जाए, उसके बाद आपको GENERAL में जाना है,  और सबसे निचे आपको ऑप्शन मिलेगा Transfer or Reset iPhone, उसपर टैप करना है, वहा आपको erase all content and setting पर टैप करना है उसके बाद Continue पर टैप करना है, अगर आपने पासवर्ड रखा है तो आप वहा PASSCODE को वहा डाले, उसके बाद ERASE ALL KEEP DATA पर टैप करे, कुछ ही सेकंड में आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा, 

आप move to iOS का इस्तेमाल करके एंड्राइड मोबाइल का whatsapp का चैट डाटा भी iphone में ट्रान्सफर कर सकते हो. Whatsapp का Chat Data Android Mobile से iPhone iOS में ट्रान्सफर कैसे करे ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

Android मोबाइल से iPhone IOS में डाटा को ट्रांसफर कैसे करे ?

  1. अपने iPhone मोबाइल या iOS डिवाइस को factory रिसेट करले 
  2. Language को सेलेक्ट करे उसके बाद Region सेलेक्ट करले 
  3. उसके बाद Set up manually पर टैप करना है बाद में continue पे टैप करे 
  4. अपने WiFi नेटवर्क से कनेक्ट करले 
  5. उसके बाद create a pass-code में पासवर्ड डाले 
  6. अब आपके सामने स्क्रीन आएगी App & Data की वहा आपको निचे काफी ऑप्शन दिखेगे 
  7. वहा आपको Move data From Android को सेलेक्ट करे 
  8. अब आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Move To iOS नाम का ऐप इनस्टॉल करले, एंड्राइड मोबाइल ऐप इनस्टॉल करने के बाद आपको continue करना है उसके बाद Terms and Conditions को Agree करना है और फिर Continue पर टैप करना है 
  9. continue पर टैप करते ही आपको Enter Single-use Code के बारे में पूछा जायेगा 
  10. अब आप अपने iPhone डिवाइस में Continue पर टैप करे, continue पर टैप करते ही आपके सामने Single Use-Code आजायेगा वो आपको एंड्राइड मोबाइल में इंटर करना है 
  11. एंड्राइड मोबाइल में Single Use-Code डालते ही आपके सामने WiFi कनेक्ट के लिए ऑप्शन आजायेगा वहा iOS नाम का WiFi कनेक्शन आपको दिखेगा उसको कनेक्ट करले 
  12. WiFi कनेक्ट करते ही आपके दोनों मोबाइल एकदूसरे से कनेक्ट हो जायेगे 
  13. आपके एंड्राइड मोबाइल में सभी डाटा के ऑप्शन अजयेगे मूव करने के लिए आपको जो डाटा चाहिए उसको सेलेक्ट करे और फिर Start पर टैप करे,
  14. एंड्राइड मोबाइल में डाटा को प्रेपेरिंग करेगा कुछ सेकंड या मिनिट उसले बाद Almost done लिखा हुआ दिखेगा अब आपको NEXT पर टैप करना है उसके बाद continue पर टैप करना है  
  15. कुछ ही देर में आपका एंड्राइड मोबाइल का डाटा आपके iPhone मोबाइल में ट्रान्सफर हो जाएगा उसके बाद 
  16. ट्रान्सफर complete लिखा हुआ आजायेगा , बस हो गया , अब आप अपने iPhone मोबाइल में एप्पल आईडी दाल के सेटअप complete करले 

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी होगी , ऐसी ही ट्रिक्स के लिए आप मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है निचे बेल इकोने को टैप करके, 

किसी भी तरह के मोबाइल प्रॉब्लम के लिए आप मुझे निचे कमेंट कर सकते है , कोसिस करूँगा की आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करू 

धनियवाद