har ghar tiranga Photo वाला कार्ड Kaise Banaye ?15th August independenceday

 हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सबलोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे , 

सबसे पहले तो एडवांस में आप सभी मेरे भाई बहनों को Independence Day की सुभकामनाए, आप सभी को मेरी तरफ से 15 वि अगस्त मुबारक , 

हर घर तिरंगा में आप सभी देश वासियों से निवेंदन करता हु के हम सभी मिल कर देश की सान को बढ़ाये और हमे दिलसे अपने देश से मोह्हबत का इज़हार करना है , आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस देश का तिरंगा लेना है और अपने घर पर लगाना है , जरा सोच कर तो देखिये की कैसा मंजर दिखेगा पुरे देश का जब सब के घर पर हमारे देश का तिरंगा होगा ,

दिखावा नहीं हम तिरंगे का सन्मान करते है,
तिरंगा हमारी पहचान है
तिरंगे पर हमारी जान कुर्बान करते है 
 
👉मोस्ट इम्पोर्टेन्ट बाते जो आपको कहनी जरुरी है , ये मेने ऊपर जो 3 लाइन लिखी है इसका मतलब पता है क्या है ? दिखावा , सही कह रहा हु आजकल सभी लोग दिखावा करते है दिखावा , पता है क्यों ? जब 15 वि अगस्त की साम आती है तब हमारे देश का तिरंगा जमीन पर गिरे मिलते है, कही कूड़े में गिरे मिलते है , बस काम ख़तम हो जाने पर मतलब दिखावा ख़तम हो जाने पर तिरंगे को ऐसे ही फेक कर चले जाते है , मेरे देश वाशियों ये क्या है ? तुम क्या कर रहे हो ? क्या ये आपकी मोह्हबत है देश के लिए सिर्फ एक दिन ? अगर आप सच में तिरंगे का सन्मान करते हो तो आप सबसे पहले तिरंगे को फेकोगे ही नहीं , अपने घर लेकर आओगे और संभाल कर रख दोंगे, और आने वाले independence day तक संभल कर रखोगे, 
 
मेरे भाई और बहनों आप सभी से निवेदन करता हु के आप अपने गाव स्कूल कॉलेज या सरकारी दफ्तर, हॉस्पिटल की तरफ एक बार साम ( evening ) के वक़्त एक राउंड लगाने जाए और चेक करे कही हमारे देश का तिरंगा जमीं पर तो नहीं गिरा , अगर ऐसा है तो उस तिरंगे को लेले अपने पास संभाल कर रखदे अगले साल, किसी गरीब को देदे जो तिरंगा बेच रहा है ,उसको तिरंगा खरीद कर लाना नहीं पड़ेगा बेचने के लिए , उस गरीब को रोज़ी रोटी मिल जायेगी , 
और जो लोग पोस्ट पढ़ रहे है और उनमे से कोई जिमेदार व्यक्ति है जो देश से मोह्हबत करता है और देश के लोगो से भी, वो भी तिरंगा फेके नहीं अपने पास संभाल कर रख दे, और दुसरो से भी आप तिरंगा लेले क्यूंकि वो लोग तिरंगा घर जाकर किसी कोने में फेक देगे और कुछ दिनों बाद उसका अता पता भी नहीं मिलेगा , तो आप में से कोई भी व्यक्ति जिमेदार बने और सभी तिरंगो को उन सभी व्यक्ति से लेले काम ख़तम हो जानेपर , आप सभी तिरंगो को इकठा करके अगले साल किसी गरीब बेचने वाले को देदे ताकि वो अपनी रोजी रोटी कमा सके 
har ghar tiranga dp kaise banaye ?, har ghar tiranga abhiyan, har ghar tiranga images kaise banaye? Independence Day 2022: 'हर घर तिरंगा' अभियान

आज का हमारा टॉपिक है की कैसे हम हमारे देश के तिरंगे के साथ अपना फोटो ज्वाइन करे और फिर आप अपने whatsapp प्रोफाइल , instagram , facebook जैसे सोशल मीडिया साईट पर अपलोड करे , 

  1. आपको इस वेबसाइट पर जाना है 👉 हर घर तिरंगा फोटे वाला कार्ड बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे 
  2. कैमरे वाले आइकॉन पर टैप करे और अपने फोटो को सेलेक्ट करे 
  3. अपने फोटो को एडजस्ट करे 
  4. उसके बाद NEXT पर टैप करे 
  5. Download पर टैप करे 

बस अब आपका हर घर तिरंगा फोटो वाला कार्ड डाउनलोड हो जाएगा , इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर  करे, 

उम्मीद करता हु मेरा कहना आपको अच्छा लगा होगा अगर लिखने में किसी प्रंकार की भी गलती हुई हो तो आप सभी से निवेदन है की मुझे माफ़ करदे , 

धनियवाद