MI और Redmi मोबाइल में Delete Call Recording वापस कैसे लाये ?

 कॉल रिकॉर्डिंग ये हमारे लिए कितना जरुरी है ये आप सभी लोग जानते होगे, जब की सभी लोगो के लिए ये इतना जरुरी नहीं है, लेकिन जिसके लिए इम्पोर्टेन्ट है उसको कॉल रिकॉर्डिंग की एहमियत मालूम होती है, कॉल रिकॉर्डिंग हम अपने प्रूफ के लिए करते है अगर कभी सामने वाला अपने जवाब से मुकर जाए तो यूज़ कॉल रिकॉर्डिंग सूना कर ये प्रूफ कर सकते है की देख तूने ये कहा था जब हमारे पास कॉल रिकॉर्डिंग रहती है तो सामने वाला अपने वायदे पर सही रहता है, और ये इन लोगो को जरुर पड़ती है जो हर रोज़ पैसो की लेनदेन करते है , या फिर कोई बिज़नस करता है या फिर लवर जो रात दिन एक दुसरे से बाते करते रहते है, ऐसे में अगर आप गलती से कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट करदेते है तो Xiaomi के MI और Redmi के मोबाइल आपको ये फीचर देते है की आप डिलीट की हुई रिकॉर्डिंग को 30 दिन के अन्दर अन्दर रिकवर कर सकते है, किसी दुसरे ब्रांड के मोबाइल में होता है या नहीं ये मुझे मालूम नहीं लेकिन कोसिस करुगा की इस चीज़ का सलूशन निकाला जाए दुसरे मोबाइल के लिए, फ़िलहाल हम बात कर रहे है की Mi और redmi के मोबाइल में डिलीट की हुई रिकॉर्डिंग को कैसे वापस लाये ?

डिलीट हुई रिकॉर्डिंग को कैसे निकालते हैं Call recording backup

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सबलोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे, आज हम जानेगे की अगर आपके Mi और Redmi के मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट हो जाती है  तो आप इसे कैसे वापस ला सकते है, Xiaomi के MI और Redmi मोबाइल यूजर के लिए ये ट्रिक बहोत फायदे मंद है क्यूंकि एक यही ब्रांड है जो आपको यह फीचर दे रही है , डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाने के लिए 

👉 ये भी जानिये = कॉल रिकॉर्डिंग अनाउंसमेंट को बंद कैसे करे ?

👉 ये भी जानिये = एंड्राइड मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कहा सेव होता है ?

Xiaomi के MI और Redmi मोबाइल में डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग वापस कैसे लाये ?

  1. अपने मोबाइल के Call Recording ऐप में जाए 
  2. राईट साइड आपको सेटिंग का 🛑 आइकॉन दिखेगा उसपे टैप करना है 
  3. अब आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आयेगे वहा सबसे निचे जाना है 
  4. सबसे निचे आपको Recently Deleted items का ऑप्शन दिखेगा उसपर टैप करे 
  5. आपके सामने Deleted Recording list आजायेगी 
  6. जिस रिकॉर्डिंग को रिस्टोर करना है उस रेकोडिंग पर टैप होल्ड करके रखे 
  7. आपके सामने Restore का ऑप्शन आजायेगा , आप रिस्टोर करले 

Xiaomi के सभी डिवाइस आपको रिकॉर्डिंग डिलीट होने के बाद रिकवरी करने के लिए आपको 30 दिन का टाइम देती है , अगर आप 30 दिन के अन्दर रिकवरी नहीं करते तो वो हमेसा के लिए डिलीट हो जायेगी उसके बाद आप वापस रिकॉर्डिंग को रिकवर नहीं कर सकते, इस लिए ख्याल रहे की जो रिकॉर्डिंग डिलीट हो गयी है भूल से वो आप 30 दिन के अन्दर रिकवर करले 

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी होगी , अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो Xiaomi के डिवाइस का इस्तेमाल करते है, 

धनियवाद