Whatsapp से Deleted Files और Messages को पढ़े

whatsapp जिसका इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते ही है, चाहे वो कही भी रहता हो या किसी भी घर का छोटा बड़ा इन्सान हो, सबके पास whatsapp होगा ही, whatsapp में हम काफी सारे लोगो से चैट करते है लेकिन उनमे से कुछ खास भी होते है , अब मानलीजिये के आपके किसी खास व्यक्ति ने मेसेज किया कुछ भी अब वो फोटो भी हो सकता है या टेक्स्ट मेसेज भी , और उसने तुरंत डिलीट भी करदिया, ऐसा सभी के साथ कभी ना कभी तो हुआ ही होगा, किसी खास व्यक्ति ने आपको मेसेज किया और डिलीट भी करदिया, अब आपको वो मेसेज पढना है अब करे तो करे क्या भाई साहब अब तो आप उसके डिलीट हुए मेसेज को वापस नहीं ला सकते , लेकिन अब मुझे डिलीट हुए मेसेज को दुबारा से प्राप्त करना है, तो क्या करोगे ?


हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे, आज का हमारा टॉपिक है 

Whatsapp से डिलीट हुए फाइल्स ( Image Photo ) और मेसेज (Massages) को दुबारा प्राप्त कैसे करे ? 

whatsapp से डिलीट हुए फाइल्स और मेसेज को प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है, जिसका नाम है "WhatisRemoved+" इस ऐप का इस्तेमाल करने से अगर कोई आपको मेसेज करके डिलीट करदेता है तो आप इस ऐप के जरिये उस मेसेज को या फाइल्स फोटो इमेज को दुबारा से प्राप्त कर सकते है,

नोट :  ऐप इनस्टॉल करने के बाद जो मेसेज डिलीट हुआ है वो मेसेज आपको प्राप्त होगे अगर आपका मेसेज ऐप इनस्टॉल करने से पहले डिलीट हुआ है उसको आप दुबारा प्राप्त नहीं कर सकते 

अगर आप किसी खास व्यक्ति से बहोत चैट करते हो तो आपको ये ऐप हमेसा अपने मोबाइल में इनस्टॉल रखना चाहिए क्यूंकि इसकी कभी भी जरुरत पड़ सकती है आपको 

उम्मीद करता हु आपको ये ट्रिक पसंद आई होग,ऐसे ही ट्रिक को पाने के लिए मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे निचे बेल आइकॉन दिख रहा उसपे टैप करे और allow पर टैप करे 

धनियवाद 

#whatsapp #recovery #deletedmessage #deleted #message #WhatisRemoved+ #recover