अपने स्मार्टफोन की life को बढ़ाने के लिए इन बातो का ख्याल रखे

हम जब नया स्मार्टफोन लेते है तो वो काफी ज्यादा टाइम नहीं चलता उसमे कुछ ना कुछ खराबी आती रहती है, चार्जिंग सॉकेट ख़राब होजाता है , कभी स्पीकर ख़राब हो जाता है, बेटरी जल्दी खतम हो जाती है, ऑन  ऑफ बटन ख़राब हो जाता है, बेटरी ख़राब होकर फूल जाती है जिसकी वजह से डिस्प्ले डैमेज हो जाती है, मतलब कुछ ना कुछ प्रॉब्लम आती रहती है मोबाइल में ज्यादा टाइम नहीं चल पाता मोबाइल, और आखिर में मोबाइल बदलने की नौबत आजाती है

अब ऐसा क्या करें कि हमारा मोबाइल ज्यादा समय तक चले, उसकी लाइफ लंबी हो जाए और हमें नया मोबाइल न लेना पड़े, तो आज मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जिनका पालन करके आप अपने मोबाइल की लाइफ बढ़ा सकते हैं।

तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आशा करता हूं सब ठीक होंगे, आज का टॉपिक है स्मार्टफोन मोबाइल की लाइफ कैसे बढ़ाएं

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय हम बहुत सी गलतियां करते हैं, जिससे हमारा मोबाइल जल्दी खराब हो जाता है। आज हम आपको वो सारी गलतियां बताएंगे जो आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय करते हैं, जिससे आप दोबारा वो गलतियां न करें और स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकें।

आज हम सीखेगे के आप अपने स्मार्टफोन को कैसे रखें सुरक्षित, मोबाइल का ख्याल कैसे रखें ? फोन को कैसे रखना चाहिए? जिससे हमारा मोबाइल लॉन्ग टाइम चलता रहे बिना किसी प्रॉब्लम के

चलिए शुरू करते है

मोबाइल का ख्याल कैसे रखें ?, स्मार्टफोन को कैसे रखें सुरक्षित, स्मार्टफोन का लाइफ, मोबाइल के बैटरी की बचत कैसे करें, बैटरी की लाइफ कैसे बढ़ाएं?

अपने स्मार्टफोन मोबाइल की लाइफ कैसे बढ़ाएं?

मोबाइल को गीले हाथों से न पकड़ें: जब हम मोबाइल को गीले हाथों से पकड़ते हैं तो हाथों का पानी मोबाइल के ऑन-ऑफ बटन में चला जाता है, जिससे ऑन-ऑफ बटन जल्दी खराब हो जाता है, मोबाइल को गीले हाथों से पकड़ना और मोबाइल को चार्जिंग में लगाना भी मोबाइल के चार्जिंग सॉकेट को खराब कर देता है। और शॉर्ट सर्किट की वजह से मोबाइल की चार्जिंग IC खराब हो जाती है, पानी वाले हाथों से मोबाइल को पकड़ने से स्पीकर में पानी चला जाता है, जिससे स्पीकर का वॉल्यूम स्लो हो जाता है, गीले हाथों से मोबाइल पकड़ने से मोबाइल की स्क्रीन में पानी घुस जाता है। डिस्प्ले खराब हो जाता है

तो देखा दोस्तों आपने गीले हाथो से मोबाइल पकड़ ने से कितनि सारि प्रॉब्लम आती है मोबाइल में, तो अपने मोबाइल को गीले हाथो से कभी ना पकडे, पहले हाथो को पूछ ले कपडे से उसके बाद मोबाइल को पकडे, कुछ लोगो को आदत होती है मोबाइल को गीले हाथो से पकड़ कर बातचीत करने की और फिर मोबाइल अंजाम आपको आखिर में मिल ही जाता है

तो आप लोगों ने देखा मोबाइल को गीले हाथों से पकड़ने से मोबाइल में कई तरह की दिक्कतें आती हैं, इसलिए कभी भी अपने मोबाइल को गीले हाथों से न पकड़ें। पहले हाथ को कपड़े से साफ करें और फिर मोबाइल को पकड़ें, कुछ लोगों को गीले हाथों से मोबाइल पकड़कर बात करने की आदत होती है। खासतौर पर महिलाएं, क्योंकि पानी का इस्तेमाल उनके घर के कामों में ज्यादा होता है और इस वजह से काम के दौरान वे पानी वाले हाथों से मोबाइल पकड़ती हैं। और फिर आपको आखिर में मोबाइल का रिजल्ट मिल ही जाता है

मोबाइल के ऑन ऑफ बटन का अति प्रयोग ना करें : कुछ लोग मोबाइल का इस कदर इस्तेमाल करते हैं कि उन्हें बार-बार मोबाइल के ऑन-ऑफ बटन को दबाने की जरूरत पड़ती है और कुछ लोग बिना किसी काम के मोबाइल के ऑन-ऑफ बटन को दबा ते हैं, इससे आपके मोबाइल का ऑन-ऑफ बटन जल्दी खराब हो जाता है और फिर आपको रिपेयर शॉप में अपना मोबाइल रिपेयर करवाना पड़ता है, इससे आपका कंपनी फिटिंग वाला मोबाइल खुल जाता है, फिर बाद में बाकी सारी दिक्कतें आने की आशंका रहती है।

आजकल सभी स्मार्टफोन में डबल टैप टू ऑन वाला सिस्टम होता है, इस सिस्टम को ऑन करने पर अगर आप स्क्रीन पर दो बार उंगलियों को टैप करेंगे तो स्क्रीन ऑन हो जाएगी। और स्क्रीन को बंद करने के लिए लॉक नाम का एक विजेट दिया जाता है, जिसका शॉर्टकट आप मोबाइल की होम स्क्रीन पर लगा सकते हैं, जिससे आप सिर्फ एक टैप से मोबाइल को लॉक कर सकते हैं और स्क्रीन को बंद कर सकते हैं, इसके अलावा आप विकल्प बार में भी लॉक आइकॉन प्राप्त कर सकते है। स्क्रीन को लॉक करने के लिए लॉक आइकन दिया गया है, आप वहां से भी अपना मोबाइल लॉक कर सकते हैं।

बैटरी को कम न होने दें और अधिक चार्ज न करें: अब हम अपने सबसे महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बात करेंगे जो बैटरी हैं। मोबाइल में सबसे अधिकतम खराबी किस में होती है ? आप सभी का जवाब होगा बैटरी, सही, अगर हमारे मोबाइल में कुछ खराब होता है तो वो है बैटरी।लंबे समय तक मोबाइल इस्तेमाल करने के बाद हमारी बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है, बैटरी की सेहत बहुत कम हो जाती है, ऐसा क्यों होता है?  इसके कई कारण हैं, लेकिन इसका मुख्य कारण मोबाइल को चार्जिंग में रख कर भूल जाना है, फिर चाहे 3 घंटे हो या पूरी रात, मोबाइल चार्जिंग में रहता है, उसके बाद मोबाइल की बैटरी खराब होने लगती है। बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स, अपने मोबाइल में 15% से कम चार्ज न होने दें और जब भी चार्ज करें तो मोबाइल को 85% से ज्यादा चार्ज न करें, इससे आपकी बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी और आपको बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या कभी नहीं होगी

मोबाइल का वॉल्यूम ज्यादा ना रखें: कुछ लोगो को आदत होती है फुल वॉल्यूम में गाना बजाने की, ऐसा करने से आपका स्पीकर जल्दी ख़राब हो सकता हैं स्पीकर को फुल वॉल्यूम में बजाने से स्पीकर का जो पर्दा आता है वो फट जाता है जिससे आपके मोबाइल से गाने की आवाज़ फटी फटी आती है अगर आप अपने स्पीकर को खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को अपनाएं, अपने मोबाइल में वॉल्यूम 90% तक रखें, गाने को कभी भी 100% वॉल्यूम पर न बजाएं, इससे आपके स्पीकर की लाइफ बढ़ जाएगी।

कॉलिंग स्पीकर और माइक को ब्रश से साफ रखें : हम जब बहार काम करते है बहार तो काफी धूल और मिटटी हमारे आसपास रहती है और वो धीरे धीरे मोबाइल के कान के स्पीकर और माइक में जमा होती रहती है और आखिर में स्पीकर और माइक के हॉल धूल और मिटटी से भर जाते है, जिसकी वजह से आपको कॉल दरमियान ठीक से आवाज सुनाई नहीं देती और आपकी आवाज़ ठीक से सामने वाले को जा नहीं पाती,

अगर आप अपने मोबाइल के कान के स्पीकर और माइक को ख़राब  बचाना चाहते है तो इस टिप्स को फॉलो करे, मार्किट में स्पीकर और माइक के लिए अलग से छोटी से जाली दी जाती है अगर आपको मालूम है तो, ऐसे जाली को मोबाइल के स्पीकर और माइक पर लगा कर अपने स्पीकर और माइक को सेफ रखे धूल और मिटटी से, अगर आपके वहा ये चीज़ नहीं मिल रही तो आप अपने स्पीकर और माइक को ब्रश से साफ़ करे जिससे जमी हुई धूल और मिटटी  वहां से साफ़ हो जाए


अपने मोबाइल के लिए सॉफ्ट कवर का प्रयोग करें : आप सभी को मालूम है की हमसे कही बार मोबाइल गिर जाता है, और गिरने के बाद हमे काफी नुकसान भी होता है, कही सारे लोग मोबाइल को बिना कवर के इस्तेमाल करते है और कुछ लोग हार्ड कवर का इस्तेमाल करते है, लेकिन जब मोबाइल गिर जाता है तो मोबाइल में काफी नुकसान आता है
अगर आप अपने मोबाइल को गिरने वाले नुक़सानसे बचाना चाहते हो तो मोबाइल को हार्ड कवर में ना रखे हमेसा रबर के सॉफ्ट कवर के अंदर रखे, जब मोबाइल गिरता है तो सॉफ्ट कवर की वजह से मोबाइल को नुकसान होने के चांस कम हो जाते है


मोबाइल गर्म होने पर मोबाइल स्विच ऑफ कर दें :  कही बार ऐसा होता है की जब हम मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो काफी फंक्शन ओपन हो जाने के बाद मोबाइल गर्म हो जाता है, या फिर ऐसी जगह होती है जहा गरमी ज्यादा होती है ऐसी जगह पर मोबाइल को रखने से मोबाइल गर्म हो जाता है, मोबाइल गर्म होने की वजह से मोबाइल में के सर्किट में कॉम्पोनेन्ट ख़राब होजाते है जिससे आपका मोबाइल में खराबी आने के चांस ज्यादा रहते है
अगर आप अपने मोबाइल के सर्किट को खराब होने से बचाना चाहते हो तो, सबसे पहले मोबाइल में खुले हुए सभी ऐप को बंद करदे और अपने मोबाइल को गर्म वाली जगह से दूर रखे, या फिर जब भी आपका मोबाइल गर्म महसूस हो तो आप अपने मोबाइल तुरंत बंद करदे, और ठंडा होने के बाद मोबाइल को चालू करे, मोबाइल में ज्यादा ऐप को ओपन ना करे जिसकी जरुरत है उसी ऐप को ओपन करे, बिन जरुरी वाईफाई और ब्लूटूथ और जीपीएस को बंद करदे

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी , अगर आप के स्मार्टफोन में कोई परेशानी है तो आप मुझे निचे कमेंट में बता सकते है, हम कोसिस करेगे की आपको सही सलाह दे 

धनियवाद