Samsung b313e power on only charging/ फोन Charging लगाने पर ON होता है

 हमारे पास कभी कबार ऐसे मोबाइल आजाते है जो बैटरी लगाने से ओन नहीं होते सिर्फ चार्जर लगाने से ही ऑन  होते है और जैसे ही चार्जर को रिमूव करते है चार्जर निकाल लेते है तो तुरंत ही मोबाइल बंद हो जाता है, ऐसे प्रॉब्लम ज्यादातर सैमसंग मोबाइल में बहुत आते है, तो आज हम इसी टॉपिक के बारेमे बात करेगे की कैसे आप इस प्रॉब्लम ( चार्जर लगाने से मोबाइल ऑन होता है निकाल लेने से बंद होजाता है ) को ठीक करेगे ? 

चार्जर लगाने से मोबाइल ऑन होता है चार्जर निकालने से मोबाइल बंद हो जाता है कैसे ठीक करे ?

यह प्रॉब्लम ज्यादातर बैटरी के BSI लाइन से आती है और बैटरी सेन्स से आती है जो बैटरी के प्लस पॉइंट से लेकर एक Resistance से हो कर CPU में जाती है, अगर आपकी ये दोनों लाइन अगर ब्रेक है तो आपका मोबाइल बैटरी लगाने पर power ऑन नहीं होगा, सिर्फ चार्जर लगाने पर ही ऑन होगा, ऐसे में आपको BSI लाइन को चेक करना है मल्टीमीटर से बजर मोड में रख कर अगर रीडिंग आ रहा है BSI लाइन में तो BSI ठीक है बैटरी में दिक्कत है, बैटरी को बदल दे और अगर BSI लाइन में रीडिंग नहीं आरहा तो आप BSI लाइन को चालू करे जम्पर लगा कर, फिरभी नहीं होता तो आप बैटरी से लेकर Resistance तक की लाइन को चेक करे और Resistance से लेकर CPU तक की लाइन को चेक करे, अगर लाइन ब्रेक है तो जम्पर लगा दे, आपका प्रॉब्लम ठीक हो जाएगा 

सैमसंग के B310E बैटरी से ऑन नहीं होता चार्जर लगाने से ऑन होता है 

जब हम अपने मोबाइल में चार्जर लगते है तो मोबाइल में चार्जर दीखता है के हां चार्जर होती है बैटरी मोबाइल भी ओन होता है और जैसे ही हम चार्जर को निकाल लेते है आपका मोबाइल तुरंत बंद हो जाता है तो ये फौल्ट कहा से आता है और इसे कैसे रिपेयर करेगे ये हम जानेगे 

Samsung b313e only power on with charger, Full Solution

पहला सलूशन : मोबाइल बैटरी लगाने से या DC मशीन से कनेक्ट करने पर भी ऑन नहीं हो रहा कैसे ठीक करे ?

Samsung B313e power on only charging, Samsung B313E/D only power on with Charger || Samsung b313e Dead solution

 👉 यह भी जाने : सैमसंग B313E इन्सर्ट सिमकार्ड प्रॉब्लम, SIM ways जम्पर सलूशन

हमारे मोबाइल के बैटरी कनेक्टर में तिन पॉइंट आते है 1-प्लस पॉइंट,  2- BSI पॉइंट और 3- ग्राउंड पॉइंट, तो आपको करना ये है की मोबाइल का BSI पॉइंट और ग्राउंड पॉइंट दोनों को आपस में जोड़ देना है मतलब शोर्ट करदेना है दोनों को आपस में मिला देना है अगर आपके पास DC मशीन है तो आप आसानी से BSI पॉइंट और ग्राउंड पॉइंट को कनेक्ट कर सकते है, लेकिन अगर आपके पास DC मशीन नहीं है तो उस मोबाइल में दूसरी बैटरी लगा कर देखे अगर आपके पास दूसरी बैटरी नहीं है तो आप BSI पॉइंट और ग्राउंड पोइट को आपस में जम्पर लगा कर जोड़ दे, अगर आपका मोबाइल ऑन हो जाता है इसका मतलब ये है की आपका बैटरी ख़राब है, आप बैटरी को बदल दे आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा 

दूसरा सलूशन : BSI पॉइंट और ग्राउंड पॉइंट को शोर्ट करने से भी मोबाइल ऑन नहीं हो रहा तो कैसे ठीक करे ?

Samsung B313e power on only charging, Samsung B313E/D only power on with Charger || Samsung b313e Dead solution

अब आपको मल्टीमीटर की मदद लेनी है और मल्टीमीटर को बजर मोड पर रखना है, अब आपको अपने मोबाइल के बोर्ड पर आजाना है आपको मोबाइल के बोर्ड पर Diode के पास में एक Resistance लगा हुआ मिलेगा एक ब्लैक कलर का, आप को चेक करना है मल्टीमीटर से के बैटरी के प्लस पॉइंट से लेकर उस Resistance तक बीप की आवाज़ आ रही है के नहीं, अगर नहीं आ रही तो आप बैटरी के प्लस पॉइंट से उस Resistance तक जम्पर लगा दे आपका प्रॉब्लम ठीक हो जाएगा 

तीसरा सलूशन : बैटरी से लेकर Resistance चेक करने पर बीप की आवाज़ आती है फिरभी आपका मोबाइल ऑन नहीं हो रहा इसको कैसे ठीक करे ?

Samsung B313e power on only charging, Samsung B313E/D only power on with Charger || Samsung b313e Dead solution

आपको उस Resistance को शोर्ट करदेना है, Resistance शोर्ट करदेने से आपका प्रॉब्लम ठीक हो जाएगा 

चौथा सलूशन : Resistance को शोर्ट करने से भी आपका मोबाइल ऑन नहीं हो रहा है तो कैसे ठीक करे ?

Samsung B313e power on only charging, Samsung B313E/D only power on with Charger || Samsung b313e Dead solution

Resistance की लाइन मोबाइल CPU में जाती है वो लाइन अगर आपकी मिस है तब भी आपका मोबाइल ओन नहीं होगा, आपको CPU पे थोडा हीट करना है, अगर हित होने से होजाता है तो ठीक है अगर नहीं हो रहा तो आपको CPU आईसी को निकाल कर जम्पर करना है, जम्पर करने से आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा 

उम्मीद करता हु आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो चूका होगा, फिरभी अगर कोई दिक्कत है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है, धनियवाद