Android Mobile में Text Message को Hide कैसे करे ?

Message Hide Kaise Kare | Text Message Hide Kaise Kare ?, कैसे एंड्रॉयड में मैसेज हाइड करें, Android Phone Me SMS Hide Kaise Kare,

 हम लोग व्हाट्सएप, मैसेंजर, टेलीग्राम में अपनी चैट को हाईड कर सकते है ये तो हम सबको पता है लेकिन क्या आप अपने मोबाइल के टेक्स्ट मेसेज को छुपा सकते हो ? ये सवाल आपके मन में जरुर आया होगा तो आज हम आपको जानकारी देंगे की कैसे आप अपने मेसेज ऐप में टेक्स्ट मेसेज को हाईड करे ? 

जिस तरह आपको व्हाट्सएप, मैसेंजर, टेलीग्राम में चैट को हाईड करने का ऑप्शन दिया जाता है ठीक उसी तरह आप अपने मोबाइल में दिए गए इनबिल्ट मैसेज ऐप में अपना टेक्स्ट मैसेज को हाईड कर सकते हो, हो सकता है पुराने एंड्राइड मोबाइल में आपको ऑप्शन ना दिया हो लेकिन इसके लिए आप अपने मोबाइल में गूगल मैसेज ऐप को डाउनलोड कर सकते हो क्यूंकि अभीके जितने भी नए मोबाइल है उनमे आपको ज्यादातर गूगल मैसेज ऐप इनबिल्ट दिया हुआ मिलेगा, अब इस गूगल मैसेज ऐप में अपने टेक्स्ट मैसेज को हाईड कैसे करते है आइये जानते है,

Android मोबाइल में Text Messages को Hide और UN-Hide कैसे करे ? 

  1. अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को ओपन करे 
  2. जिस चैट या मैसेज को आप हाईड करना चाहते हो उस को सेलेक्ट करो 
  3. सेलेक्ट करने के लिए उस मैसेज पर फिंगर से होल्ड कीजिये 2 सेकंड तक, 
  4. एक मैसेज सेलेक्ट होजाने के बाद दुसरे मैसेज जो आप सेलेक्ट करना चाहते है उनपर सिर्फ टैप कीजिये सेलेक्ट हो जायेगे  
  5.   उसके बाद आपको सबसे ऊपर इस तरह का सिंबल दिखाई देगा उसपर टैप करना है 
  6. जिससे आपका टेक्स्ट मैसेज हाईड हो जाएगा 

अब हाईड हुए टेक्स्ट मैसेज को वापस कैसे लाये ?

  1. अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलने के बाद 
  2. सबसे ऊपर आपको 3 ፧ दिखाई देगा उसपर टैप करे 
  3. अब आपको वहा Archived का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर टैप करे 
  4. आपने जो भी मैसेज हाईड किये है वो वहा दिख जायेंगे 
  5. अब जिस मैसेज को उनहाईड करना है उस को सेलेक्ट करे
  6. उसके बाद ऊपर दिए गए सिंबल पर टैप करे

आपके  मोबाइल में अगर कोई टेक्स्ट मैसेज आता है तो हो सकता है उनमे कोई नोटिफिकेशन जानकारी हो आपकी, क्यूंकि जैसे जैसे मोबाइल में विकास होता गया वैसे वैसे टेक्स्ट मैसेज हमारे लिए और भी इम्पोर्टेंस होने लगे है, और हमे बड़ी चिंता रहती है की कोई इसे देख ना ले, क्यूंकि आपके टेक्स्ट मैसेज  जब आपके मोबाइल में रिसिव होते है वो आपके स्क्रीन पर दिखने लगते है, नोटिफिकेशन पैनल में दिखने लगते है और कभी कभी तो लॉक स्क्रीन पर भी दिखने को मिलते है, तो ऐसे में हम अपने टेक्स्ट मैसेज को कैसे हाईड करे ? 

आपके मोबाइल में टेक्स्ट मैसेज को छिपाने के कही सारे तरीके है और उन्ही तरीको में से आज हम आपको टेक्स्ट मैसेज के नोटिफिकेशन छिपाने की जानकारी देंगे 

टेक्स्ट मैसेज नोटिफिकेशन कैसे छिपाएं ? Hide कैसे करे ?

आज अगर सबसे ज्यादा कॉमन इशू है तो वो है हमारे टेक्स्ट मेसेज के प्राइवेसी को लेकर की कही कोई देख ना ले की किसने मैसेज किया है और क्या मैसेज किया है, तो कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप अपने प्राइवेसी को कण्ट्रोल कर सकते है, इस पोस्ट में आपको यही सिखाया जाएगा की कैसे आप अपने टेक्स्ट मैसेज नोटिफिकेशन को दुसरो की नजरो से छिपाया जाए।

एंड्रॉइड एक लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है इस्पे आपको जरुर धियान देना चाहिए, और इसी वजह से आपको तरह तरह के वैरिएंट देखने को मिलेगे manufacture द्वारा,  हम आपको सिखायेगे की कैसे आप अपने टेक्स्ट मैसेज को नोटिफिकेशन के रूप में दिखाने से रोके । अब ये डिपेंड करता है आपके android  मोबाइल पर क्यूंकि उसमे थोड़ी ट्रिक अलग हो सकती है 

टेक्स्ट मैसेज नोटिफिकेशन बंद करें 

  1. अपने Android मोबाइल के सेटिंग में जाए 
  2. उसके बाद आप को ऑप्शन मिलेगा Notification & status bar का उसपे टैप करना है 
  3. उसके बाद आपको सभी ऐप का लिस्ट मिलेगा 
  4. उसमे Messages लिखा हुआ मिलेगा उसको डिसएबल करदे 

यह करने से आपको टेक्स्ट मैसेज की कोई भी नोटिफिकेशन आपके डिस्प्ले पर दिखाई नहीं देगी 

नए स्मार्टफोन में लॉक स्क्रीन पर टेक्स्ट मैसेज नोटिफिकेशन कैसे छिपाएं

  1. अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए 
  2. उसके बाद App वाले ऑप्शन पर टैप करे
  3. उसके बाद App Management ऑप्शन पर टैप करे 
  4. आप को ऐप सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा वहा आपको टाइप करना है Message
  5. सर्च करने पर आपके सामने Message ऐप का ऑप्शन आजायेगा उसपर टैप करना है 
  6. वहा आपको Manage Notifications नाम का ऑप्शन मिलेगा उसपर टैप करे 
  7. वहा आपको 3 ऑप्शन मिलेगे Lock Screen , Banner, Bubble नाम से 
  8. आपको Lock Screen वाले ऑप्शन को उनचेक यानी डिसएबल करदेना है 
  9. आप चाहो तो तीनो ऑप्शन बंद कर सकते हो 

तो इस तरह से आप सेटिंग करके अपने टेक्स्ट मेसेज के notification  को लॉक स्क्रीन पर दिखाना बंद कर सकते है 

एक संपर्क के लिए टेक्स्ट संदेश नोटिफिकेशन कैसे छिपाएं

  1. आपको अपने मैसेज वाले ऐप में जाना है 
  2. जिस किसी व्यक्ति के मैसेज के नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे 
  3. सेलेक्ट करने के लिए उस व्यक्ति के मैसेज पर अपने फिंगर से होल्ड करे 2 सेकंड के लिए 
  4. उसके बाद आपको ऊपर राईट साइड 3 ፧ डॉट दिखेगे वहा आपको टैप करना है 
  5. वहा आपको Mute Notification का ऑप्शन मिलेगा  उसपर टैप करना है 

तो इस तरह किसी एक संपर्क के मैसेज के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है

इस तरह आप अपने टेक्स्ट मेसेज को हाईड और उन हाईड कर सकते है , उम्मीद करता हु कि आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी को समझ गए होंगे, अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, अगर आपको लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।धनियवाद