Computer/ Laptop me Shutdown Shortcut kaise banaye ?

 कंप्यूटर के लिए ऐसी बहोत सी टिप्स and ट्रिक है जो आजतक हमे नहीं पता इनमेसे में आज आपके लिए 1 ट्रिक लेकर आया हु कंप्यूटर और लैपटॉप को शटडाउन यानी बंद करने की ट्रिक

आज का वो जमाना है जिसमे हमे हर काम जल्दी और shortcut में चाहिए फिर चाहे वो कंप्यूटर या लैपटॉप को बंद करने के लिए ही क्यों ना हो, कंप्यूटर और लैपटॉप तो सभी लोग बंद करते है लेकिन पुराने तरीके से वोही स्टार्ट बटन में जाओ और शटडाउन पर क्लिक करो, लेकिन कैसा होगा अगर शटडाउन का shortcut आपके कंप्यूटर और लैपटॉप के डेस्कटॉप पर हो और उस shortcut पर क्लिक करते ही आपका कंप्यूटर आपका PC बंद हो जाए, बाजू में बेठने वाला यह देख कर दंग हो जाएगा की यार ये कैसे किया उसने ? कंप्यूटर को बंद कैसे किया बिना स्टार्ट बटन और बिना कीबोर्ड के बटन को दबाये, तो ऐसी छोटी छोटी shortcut का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए ताकि ये सामने वाले की नज़र में आपको कंप्यूटर एक्सपर्ट बना सकती है, 

कंप्यूटर या लैपटॉप को एक क्लिक में बंद (Shutdown) कैसे करे ? बंद करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

pc shutdown shortcut key windows 10 shut down shortcut key windows 7 shutdown shortcut key laptop shutdown shortcut key windows 11, computer shut down shortcut key computer shutdown shortcut, लैपटॉप को शटडाउन कैसे करें

कंप्यूटर और लैपटॉप में शटडाउन/ बंद करने के लिये डेस्‍कटॉप पर शॉर्टकट आइकन कैसे बनायें, सिर्फ एक क्लिक में अपने PC और लैपटॉप को बंद कैसे करे ? How to create a shutdown Shortcut icon on the desktop ?

  1. अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के डेस्कटॉप पर अपने माउस से राईट क्लिक करे 
  2. उसके बाद "New" पर क्लिक करे 
  3. उसके बाद "Shortcut" पर Click करे 
  4. अब आपको वहा ये कोड लिखना है 👉 "shutdown.exe /s /t 00" आप चाहो तो इस कोड को कॉपी करके वहा पेस्ट करदे 
  5. कोड को टाइप करने के बाद "Next" पर Click करे 
  6. और उसके बाद "Finish" पर क्लिक करे, 
  7. आपका शटडाउन shortcut डेस्कटॉप पर बन चूका होगा, अब आपको आइकॉन सेलेक्ट करना है 
  8. "Shutdown.exe" shortcut पर राईट क्लिक करे और "Properties" पर Click करे 
  9. अब आपको "Change Icon" पर Click करना है, आपके सामने बहोत सारे आइकॉन आजाएगे 
  10. आपको रेड कलर का Shutdown Icon सेलेक्ट करलेना है फिर OK और Apply पर क्लिक करना है 

तो इस तरह से बनाया जाता है कंप्यूटर और लैपटॉप में Shutdown shortcut,  मुझे उम्मीद है कि आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी को समझ गए होंगे, अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, अगर आपको लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।

धनियवाद