Jio Phone में Screenshot कैसे लें - 3 आसान तरीके

jio phone me whatsapp screenshot kaise le, Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hain, क्या जिओ फोन में स्क्रीनशॉट होता है?Jio Phone में Screenshot कैसे

Jio Phone में Screenshot कैसे लेते हैं? क्या Jio Phone में Screenshot लेना आसान है? क्या Jio Phone में Screenshot लेने का फीचर है? क्यूंकि आज कल टेक्नोलॉजी वाकई एडवांस हो गई है। आज, हर एक स्मार्टफोन में कई अलग अलग और लुभाने वाले बढ़िया से features हैं, यह फीचर का उपयोग आप  बहोत आसानी से और जल्दी कर सकते है जिससे उपयोगकर्ता एक अलग ख़ुशी को महसूस करता है, स्मार्टफ़ोन में स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान है क्योंकि यह केवल वॉल्यूम डाउन बटन और Power बटन को एक साथ एक ही समय में दबाने के लिए कहता है और सेकंड में आपके इच्छित पेज का स्क्रीनशॉट तैयार हो जाता है। लेकिन, जियो फोन का क्या? 

क्या जिओ फोन में स्क्रीनशॉट होता है?

जब बात आती है Jio Phone में Screenshot लेने की तो हमारे दिमाग में कही सारे सवाल आते है, लेकिन हम भूल जाते है की हर एक प्रॉब्लम का सलूशन होता ही है, और टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है की हम इसकी मदद से हर प्रॉब्लम को बहोत आसानी से इसका समाधान खोज लेते है, तो आप इस बारे में ज्यादा ना सोचे की आप  Jio Phone में Screenshot कैसे ले सकते है ? क्यूंकि इसका भी सलूशन यहां है, चलिए देखते है की Jio Phone में Screenshot आसन तरीके से कैसे ले ?

Jio कीपैड मोबाइल Phone में स्क्रीनशॉट कैसे ले ?

Jio Phone में काफी सारे अलग अलग मॉडल है लेकिन उनके सॉफ्टवेर का कार्यक्षमता समान है। फोटो क्लिक करना, विडियो को बनाना और इनके फीचर अलग हो सकते है लेकिन उनका काम और फंक्शन समान है। Jio Phone में Screenshot लेने के तिन तरीके है जो आप Jio Phone के कीपैड बटन से आप स्क्रीनशॉट ले सकते हो। 

1 तरीका : जियो फोन पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक ही समय में "*" और "#" बटन को दबाये 

अगर आप JIO फोन पर स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो आपको इस दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा: 

  1. आपको जिस पेज का या फिर इमेज का या फिर whatsapp स्टेटस का स्क्रीनशॉट लेना है उसको ओपन करे 
  2. एक ही समय में '*' बटन और '#' बटन को एक साथ ही दबाएं। 
  3. 1 या 2 सेकंड के लिए इन बटन को दबा कर छोरदे 
  4. आपने जो स्क्रीनशॉट लिया है वो आपको आपकी गैलरी में मिल जाएगा 
  5. जैसे ही आप गैलरी को ओपन करोगे आपको स्क्रीनशॉट नाम का फोल्डर मिल जाएगा 

जिस पेज का आपने आसानी से स्क्रीनशॉट लिया था उस इमेज को आप गैलरी में स्क्रीनशॉट वाले फोल्डर में देख सकते हो 

2 तरीका : जियो फोन पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक ही समय में "माइक बटन" और "पावर बटन" को दबाये 

JIO Phone पर Screenshots बहुत ही आसान प्रक्रिया से लेने के लिए, दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. वेबसाइट पेज, इमेज या फिर whatsapp स्टेटस को ओपन करे जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है 
  2. एक ही समय में 'MIC' बटन और 'POWER' बटन को एक साथ ही दबाएं। 
  3. 2-3 सेकंड के लिए दबाएं और बटन को छोड़ दें।
  4. स्क्रीन पर आपको एक notification मिलेगा "screen shot is taken" का 
  5. अब आप उस इमेज को गैलरी में देख सकते है 
  6. गैलरी में आपको स्क्रीनशॉट नाम का फोल्डर मिल जाएगा उसमे वो स्क्रीनशॉट इमेज होगा 

3 तरीका : GOOGLE ASSISTANT OPTION का उपयोग करके भी आप जिओ फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हो 

  1. वह पेज या वेबसाइट खोलें जिसका आप स्क्रीन शॉट लेना चाहते हैं
  2. आपको कोई भी बटन नहीं दबाना और बोलना है "ओके गूगल" 
  3. "ओके गूगल" बोलने से Google Assistant विकल्प को सक्रिय करने की अनुमति देता है। 
  4. अब कहें "स्क्रीन शॉट लें"।
  5. "स्क्रीन शॉट लें" कमांड को सुनने के बाद पेज का स्क्रीन शॉट लिया जाएगा।
  6. स्क्रीनशॉट लेलिया गया है ऐसा आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेगा 
  7. जैसा के मेने ऊपर स्टेप्स में बताया की आपको आपकी स्क्रीनशॉट गैलरी में मिल जायेगी 

जिओ कीपैड वाले फोन में स्क्रीनशॉट लेने के यह तिन तरीके है, लेकिन जब हम बात करे है जिओ स्मार्टफोन की तो इसमें केवल दो आसन तरीके है स्क्रीनशॉट लेने के , आपको बस एक ही समय में 'वॉल्यूम डाउन' बटन और 'POWER' बटन को एक साथ दबाना है । और दूसरा तरीका गूगल सहायक की मदद से, आपको बस "ओके गूगल" बोलना है जिससे Google Assistant विकल्प सक्रिय हो जाएगा, उसके बाद आप "take a screenshot" बोल कर स्क्रीनशॉट ले सकते है 

Jio Smartphone में स्क्रीनशॉट कैसे ले ?

  1. वह पेज या वेबसाइट खोलें जिसका आप स्क्रीन शॉट लेना चाहते हैं
  2. अब आपको एक ही समय में 'Volume DOWN' बटन और 'POWER' बटन को एक साथ दबाना है
  3.  2-3 सेकंड के लिए बटन को दबाएं और फिर बटन को छोड़ दें।
  4.  अब आप उस स्क्रीनशॉट इमेज को फ़ोन के गैलरी में देख सकते है 

मुझे उम्मीद है कि आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी को समझ गए होंगे, अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, अगर आपको लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।

धनियवाद