जब डेड मोबाइल को डीसी मशीन से कनेक्ट किया जाता है तो वह 0.000 एम्पियर ले रहा है, रिपेयर कैसे करे ?

 

dc machine 0.000A Consume problem,  Power Button Press करने पर dc machine कोई भी रीडिंग नहीं ले रहा DastanCreation Tech Gyan,

जब डेड मोबाइल को डीसी मशीन से कनेक्ट किया जाता है और जब पॉवर बटन को दबाया जाता है तो वह 0.0 एम्पियर ले रहा है, रिपेयर कैसे करे ?

ऐसी प्रॉब्लम आने परआज हम जानेगे के क्या क्या प्रॉब्लम हो सकती है मोबाइल में, ये हम स्टेप बाय स्टेप बताएँगे आपको, 

 यह प्रॉब्लम चार्जिंग आईसी, पॉवर आईसी, पॉवर बटन, buck वोल्टेज, CPU और क्रिस्टल RTC से आ सकती है तो हमे स्टेप बाय स्टेप कैसे चेक करना है, ये आज हम जानेगे,

1. पॉवर बटन : आपको पॉवर बटन पर आने वाले वोल्टेज को चेक करना है, ( यहाँ आपको 1.8 से लेकर 4.2 वोल्टेज मिलेगे ),  क्यूंकि हो सकता है की आपके पॉवर बटन की लाइन ओपन हो गयी हो ?, ये पॉवर आईसी से डिसकनेक्ट हो चुकी हो, तो इस लिए हमे पॉवर बटन पे वोल्टेज चेक करना है जरुरी है,

2. VPH : सबसे पहले हमे VPH वोल्टेज चेक करना है, जो चार्जिंग आईसी से निकल रहा है. यहाँ आपको 3.7 से लेकर 4.2 वोल्टेज तक मिल सकता है,  अगर चार्जिंग आईसी से VPH वोल्टेज नहीं निकल रहे तो आपको चार्जिंग आईसी रिबोल करना पड़ेगा हो सकता है बदलना भी पड़े, 

3.पॉवर आईसी : हो सकता है चार्जिंग आईसी से निकलने वाले VPH वोल्टेज पॉवर आईसी में इंटर ना हो रहे हो, तो आपको पॉवर आईसी को निकाल कर रिबोल करके वापस लगाना पड़ेगा, हो सकता है पॉवर आईसी को बदलना भी पड़े, 

4. buck वोल्टेज : पॉवर आईसी से निकलने वाले Buck Voltage को चेक करना पड़ेगा, यहाँ आपको 0.7 से 0.8 से 0.9 तक वोल्टेज मिल सकते है,  लेकिन इसके लिए आपको उस पॉवर आईसी का boot sequence समजना पड़ेगा क्यूंकि mediatek और qualcomm में कुछ कंडीशन रहती है जिसमे कुछ कोइल पर buck वोल्टेज नहीं बनते है तो इसके लिए आपको पॉवर आईसी के boot sequence को समजना पड़ेगा, इसके लिए आप YouTube पर सर्च कर सकते है या फिर आने वाले टाइम में पॉवर आईसी के boot sequence को डालूँगा,

    हो सकता है buck लाइन शोर्ट हो गई हो, हो सकता है buck लाइन मिस्सिंग हो गई हो, हो सकता है buck coil ओपन हो गयी हो, या फिर सोल्डर ड्राइ हो चूका हो, तो इस वजह से भी DC मशीन कोई भी रीडिंग consume नहीं करेगा, 

CPU : कभी कभी ऐसा होता है की आपका मोबाइल गिर जाता है या फिर थोडा सा मोबाइल बैंड होने की वजह से CPU के बोल ड्राई हो जाते है जिसकी वजह से CPU पॉवर आईसी से कनेक्ट नहीं हो पता तो इसलिए भी हमे DC मशीन में रीडिंग 0.00 देखने को मिलता है, 

EMMC : EMMC के बोल डिसकनेक्ट होने की वजह,EMMC में सॉफ्टवेर प्रॉब्लम होने की वजह से या फिर  EMMC ख़राब होने की वजह से भी यह प्रॉब्लम आ सकती है. 

RTC (cristel) : रियल टाइम क्लॉक जिसे हम क्रिस्टल कहते है जो पॉवर आईसी के पास लगा होता है, जिसका काम है bash band clock और sleep clock बनाकर CPU तक पोहचाने का काम होता है, ये ख़राब होने की वजह से या फिर लाइन disconnect होने की वजह से भी DC मशीन में रीडिंग 0.00 रहता है 

Battery ID or Thermal Line : मेने कही बार नोटिस किया है की जब बैटरी की ID या थर्मल लाइन मिस्सिंग होने की वजह से भी DC मशीन 0.000 रीडिंग लेता है, तो आपको बैटरी कनेक्टर पर आने वाली आईडी लाइन और थर्मल लाइन के GR और वोल्टेज को जरुर चेक करे, 

शोर्टिंग: मोबाइल में सेकंडरी लाइन शोर्ट होने की वजह से भी कही बार यह रीडिंग लेता है, 

इसके आलावा पॉवर आईसी से कुछ जरुरी वोल्टेज निकलने वाले CPU तक नहीं पोहच पाते ऐसी कंडीशन में भी कही बार डीसी मशीन 0.000AMP Consume करता है,

तो ये  थे कुछ रीज़न डीसी मशीन के 0.000 रीडिंग लेने के, तो आप इन सब चीजों को जरुर चेक करे 

उमीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी होगी इस जानकारी को अपने मोबाइल रिपेयरिंग वाले दोस्तों से जरुर शेयर करे