सैमसंग E1200Y White Display Problem को कैसे ठीक करे ?

अगर आप मोबाइल रिपेयर करते है तो आपके पास सैमसंग E1200Y वाइट डिस्प्ले प्रॉब्लम जरुर आई होगी, तो इस पोस्ट में आपको स्टेप बय स्टेप बताऊंगा की कैसे आप इस  सैमसंग E1200Y वाइट डिस्प्ले प्रॉब्लम को ठीक करे 

सैमसंग E1200Y White Display रिपेयर 

  1. यह प्रॉब्लम वोटर डैमेज होने की वजह से हो सकता है, इस लिए सबसे पहले क्लीनर से बोर्ड को अच्छे से साफ़ करले, पुरे बोर्ड में पेस्ट लगा कर कम हीट दे .
  2. में आपको सैमसंग E1200Y के बोर्ड में ऐसे 3 कैपीसिटर बताऊंगा जो अक्सर शोर्ट हो जाते है, आपको मल्टीमीटर को बजर मोड पर रख कर चेक करना है की क्या वो कैपीसिटर शोर्ट है अगर शोर्ट है तो आपको स्टेप बय स्टेप उन तीनो कैपीसिटर को निकाल कर चेक करना है 
  3.  samsung 1200 white display solution | samsung e1200y white display solution | samsung guru 1200
  4. अब आपको एक बार डिस्प्ले री-सोल्डरिंग करना है, और फिर चेक करे 
  5. अगर फिरभी नहीं होता तो आपको डिस्प्ले बहार निकालना है, और बोर्ड के डिस्प्ले के तमाम कनेक्टर को मल्टीमीटर को डायोड मोड पर रख के GR वैल्यू लेनी है यानी रीडिंग चेक करना है. 
  6. अगर आपको रीडिंग यानी GR नहीं मिल रहा तो आपको दूसरा सैमसंग E1200Y का ऑन बोर्ड लेना है, और जिस डिस्प्ले कनेक्टर पर GR नहीं मिल रहा उस लाइन को चेक करना है दुसरे बोर्ड में की वो लाइन किस कैपीसिटर पर जा रही है, और फिर जम्पर की मदद से पहले वाले बोर्ड की डिस्प्ले ट्रैक को ठीक करलेना है 
  7. अगर सभी लाइन में GR आ रही है तो डिस्प्ले बदल कर देखले, 
  8. फिरभी सैमसंग E1200Y वाइट डिस्प्ले प्रॉब्लम है तो CPU को थोडा हीट दे,  (ज्यादा हीट देने से मोबाइल डेड हो सकता है )
  9. अगर  फिरभी नहीं होता तो आप CPU रिअबोल कर सकते है.

 उम्मीद करता हु आपको ये समाज में आगया होगा,