YouTube Channel Banaye in 4 step ? Hindi

How to Create a YouTube Channel Hindi, यूट्यूब चैनल कैसे बनाये गाइड इन हिंदी, यूट्यूब पर अकाउंट कैसे बनाये, apna youtube channel kaise Banaye ? create youtube account on mobile, आसान स्टेप्स यूट्यूब चैनल बनाने की
Create YouTube Channel

YouTube पे खुदका चैनल कैसे बनाये ?

  • युटुब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट बनाना पड़ेगा अगर आपके पास नहीं है तो
  • उसके बाद आपको यूट्यूब चैनल बनाना है गूगल अकाउंट के जरिए जो आपने बनाया हुआ है
  • उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल का नाम दें जो सर्च करने पर आ जाए
  • आपने जो चैनल बनाई है उसके डीटेल्स ऐड करें यानी आपने किस टॉपिक पर चैनल बनाई है
  • उसके बाद प्रोफाइल फोटो अपलोड करें और कवर फोटो अपलोड करें
  • अपनी बैनर इमेज को ऐड करें
  • उसके बाद अपने वीडियो अपलोड करें
→→→→→→→→→→

YouTube Channel banane ke liye aasan steps


→ दोस्तों बहुत से लोग ऐसे हैं जो यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं लेकिन बनाना नहीं जानते लेकिन में आप को इस पोस्ट में बताऊंगा के आप केसे अपना YouTube channel बना सकते हे एक G mail Id और Mobile number के जरिये
  • YouTube channel बनाने के लिए आपको G-mail id चाहिए और एक Mobile Number
यूट्यूब चैनल बनाना एकदम फ्री में है
  • जब भी आप YouTube चालू करेंगे अपने कंप्यूटर में तो आपको राइट साइड ऊपर की तरफ Sign In बटन दिखाई देगा वहां आपको क्लिक करना है

How to Create a YouTube Channel Hindi,
Sign In
  • Sign In पे जेसे ही click करेंगे तो आपको Google Account  डालने को कहेगा
यूट्यूब पर अकाउंट कैसे बनाये,
Google Account
  • अगर आपके पास Google Account है तो आप अपना G-mail id और पासवर्ड डाल दे अगर आपके पास G-mail id नहीं है तो आप G-mail id अवश्य बना ले
  • आईडी और पासवर्ड डालने के बाद Sign In पर क्लिक करें
⇛ युटुब एक गूगल का ही प्रोडक्ट है इसीलिए Google Account से Login होता है
  • Login हो जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड होम दिखाई देगा उसी के नीचे My Channel लिखा हुआ दिखेगा

आसान स्टेप्स यूट्यूब चैनल बनाने की
MY Channel

  • My Channel पर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही एक बॉक्स ओपन होगा वहां लिखा हुआ होगा Use YouTube As.. वहां आपको अपना YouTube  का नाम लिखना होगा

apna youtube channel kaise Banaye ?
Use YouTube as..
  • क्या आप किसी टेक्निकल चैनल बना रहे हैं तो मैं लिखूंगा दस्तान टेक्निकल अगर मैं फोटोशॉप के लिए बनाना चाहता हूं तो में लिखूंगा Photo Editing  इसी तरह आप जिस टॉपिक पर चैनल बनाना उस टॉपिक के रिलेटेड नाम लिखें
  • नाम लिखने के बाद Create Channel  पर क्लिक करना है
  • चैनल बनाते हैं आपके सामने डिस्क्रिप्शन लिखा हुआ दिखेगा वहां आपको अपने टॉपिक के रिलेटेड कुछ भी लिख सकते हैं

apna youtube channel kaise Banaye ?
Description
  • जैसे मैं फोटोशॉप के लिए चैनल बना रहा हूं तो लिखूंगा hello i am dastan, i am learning Photoshop in Hindi
कुछ भी लिख सकते हैं जो आप सिखाना चाहते हो क्या बताना चाहते हो
  • उसके बाद बात आती है Logo की जहां आपको अपनी चैनल के रिलेटेड कोई भी Logo यानि आपने अपने चैनल के लिए logo बनाई हुई है वह Logo आप अपलोड कीजिए
→→→→→→→→→→


यूट्यूब चैनल कैसे बनाये गाइड इन हिंदी,
Add Logo
  • उसके बाद क्लिक करना है Add Channel Art पर

apna youtube channel kaise Banaye ?
Add Channel Art

अगर आपने Channel Art पहले से बनाया हुआ है तो वह इमेज आप यहां Upload कर सकते हैं
  • अपलोड होने के बाद वह आपको बताएगा कंप्यूटर में किस तरह दिखेगा टीवी में किस तरह दिखेगा और मोबाइल में किस तरह दिखेगा
  • उसके बाद सबमिट ( submit ) पर क्लिक करें
⇒ उसके बाद चैनल को Verify करना बहुत जरूरी है
  • उसके लिए हम जाएंगे Video Manager  मैं

आसान स्टेप्स यूट्यूब चैनल बनाने की
Video Manager
  • Video Manager में जाते ही आपको लेफ्ट साइड Channel लिखा हुआ  दिखेगा 

How to Create a YouTube Channel Hindi, यूट्यूब चैनल कैसे बनाये गाइड इन हिंदी,
CHANNEL
  • Channel पर आपको क्लिक करना है
  • चैनल पर जैसे क्लिक करेंगे LOGO के पास आप को Verify लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक करेंगे 

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये गाइड इन हिंदी,
Verify
  • उसके बाद नया पेज open होगा आपको वहा Select Country लिखा हुआ दिखेगा वहा India लिखा हुआ होगा उसको ऐसे ही रहने देना है और अगर आप किसी और Country से हे तो अपने हिसाब से अपनी country select करले 

आसान स्टेप्स यूट्यूब चैनल बनाने की
YouTube Vitrification page
  • उसके बाद Text me the verification code पर चेक मार्क करना है
  • उसके नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है
⇒(  1 नंबर पर 1 साल में आप दो चैनल रजिस्टर करा सकते हो यूट्यूब में शायद 6 महीने कर दिए हैं )
  •  उसके बाद submit पर क्लिक करना है आपका एक मैसेज आएगा आपके मोबाइल नंबर पर
  • वह Verification Code आपको यहां डालना होग
उसके बाद Verify पर क्लिक करने के बाद आपको Congratulation Your YouTube Channel Verified  का MSG दिखेगा

दोस्तों उम्मीद हे आपको समज में आगया होगा अगर फिरभी कोई प्रॉब्लम हे तो निचे comment box में जरुर लिखे , धनियवाद