5 Interesting Facts jo aapne kabhi nahi dhunde

जानिए Interesting Facts के बारे में

गूगल पर पूछे गए 5 अजीबो गरीब सवाल 

amazing facts in hindi about world  interesting facts in hindi  amazing facts in hindi about life  amazing facts in hindi about animals  amazing facts in hindi about nature  amazing facts in hindi about human body
5 Interesting facts

5 interesting facts you're too lazy to search in google

गूगल पर कही ऐसी चीज़े मोजूद हे जिन्हें बहोत कम लोग सर्च करते हे इन्ही चीजों में कही ऐसे Facts हे जिनके बारे में आपने कभी न कभी जरुर सोचा होगा पर कभी गूगल नहीं किया होगा 
तो चलिए आज हम आपको बताते हे ऐसे ही कुछ interesting facts के बारे में 

अपनी आवाज़ ( Apni Awaaz ) 

क्या आपने कभी सोचा हे ? की जब आप अपनी आवाज़ को नॉर्मली सुनते हे और जब आप अपनी आवाज़ को recording कर के सुनते हे तो दोनों में दिन रात का फरक होता हे ऐसा क्यों होता हे ?

ऐसा इस लिए होता हे क्यूंकि जो आपकी रेगुलर आवाज़ logo को सुनााई देती हे वो हवाके तरगो के साथ बहते हुए दुसरो को और आपकी कानो तक पोहचती हे,
वही जब आप अपनी आवाज़ सुनते हे तो आपको 2 आवाजों का मिश्रण सुनाई देता हे , पहली तो रेगुलर आवाज़ और दूसरी आवाज़ होती हे आपकी सर की हड्डियों से गुजरने वाली आपकी आवाज़ इन दोनों आवाजो से मिल कर ही आपको अपनी आवाज़ सुनाई देती हे जिसकी वजह से आपकी असली आवाज़ और आपकी recording की आवाज़ में फर्क आजाता हे 

छिकना ( chheekna )

क्या आप जानते हे के छीकते हुए आप अपनी आँखे खुली नहीं रख सकते ? ,
आपमें से तो कही लोग अभी try भी करेगे जरासल वेग्नानिक भी आज तक इसकी ठोस वजह नहीं ढूंड पाए हे , पर ज्यदातर वेग्नानिको का मानना  ये हे की ये एक बॉडी की ही एक्टिविटी होती हे , जो छीकते समय मुह से निकलने वाले जमस को आँखों में जाने से रोकती हे , वही कही वेग्नानिको का मानना हे के जब भी आप छीकते हे तो आँख और नाक के आसपास के हिस्सों की मसल टाइट हो जाती हे और इसलिए आँखे छीकते वक़्त अपने आप बन्ध हो जाती हे 

पक्षियों का V शेप

क्या आपने कभी पक्षियों को V शेप में उड़ते हुए देखा हे  ?
जिसमे एक पूरा पक्षियों का जुंड v आकर में उड़ता दिखाई देता हे जरासल इसके पीछे भी एक fact होता हे जो आपमेसे कोई नहीं जनता होगा,
पक्षी ऐसा इस लिए करते हे ताकि उड़ने में आसानी हो, आप चाहो तो इसे एनर्जी बचाने का एक सिम्पल तरीका भी कह सकते हे इस तरीके से आगे उड़ने वाला पक्षी हवा में तरन्गे बनाता हे और हवा के बहाव को चीर देता हे ऐसे में पीछे उड़ रहे पक्षियों को उड़ने के लिए ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल करने नहीं पड़ता,
दूसरा सबसे आगे उड़ रहे अपने लीडर को देखने में भी मदद मिल जाती हे और इससे वो अपना रास्ता भी नहीं भटकते 

उबासिया ( ubasiyaan )


क्या आप जानते हे के जब हम थक जाते हे तो हमे उबासियाँ क्यों आती हे ?
इस बारे में सायद आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा
जब ज्यादा काम के बाद आप थक जाते हे तो आपको नींद आने लगती हे
ज्यादा काम के बाद आप थक जाते है तो आपको नींद आने लगती है जिसकी वजह से सांसे धीमी पड़ जाती है सांसे धीमी होने से बॉडी में ब्लड फ्लो स्लो हो जाता है एक उबासी आपके लंग्स मे हवा भर देती है उसके बाद ब्लड फ्लो नॉर्मल हो जाता है कहीं वैज्ञानिकों का यह भी मानना है की उबासी लेने से चेस्ट किं मसल्स खींचती है जिसकी वजह से दिल तेजी से काम करने लगता है और बॉडी में ब्लड फ्लो धीमा नहीं पड़ता

नींद ( Neend )


क्या आपने कभी सोचा है कि नींद हमारे लिए इतनी जरूरी क्यों होती हैं ? क्यों बिना नींद लिए बॉडी हमारी सही से काम नहीं कर पाती ?
जब आप सोते हैं तो आपकी बॉडी मसल्स रिलैक्स होती है ऐसे में दिन भर काम करने के बाद थकी मसल्स को आराम मिलता है और वह अपने आप को अगले दिन के मेहनत के लिए तैयार करती हैं साथ ही सोने से जो दिन भर आपके दिमाग में यादें इकट्ठा होती है वह शोर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म मेमोरी में चली जाती है जिससे आपकी याददाश्त तेज रहती है जिसकी उम्र जितनी कम होती है उसे उतना ही ज्यादा सोना चाहिए

ऐरोप्लन टॉयलेट (Airplane Toilet )

क्या आपने कभी सोचा है प्लेन में जब आप टॉयलेट करते हैं तो वह कहां जाता है ?
यह सवाल बचपन में आपके दिमाग में जरूर आया होगा आपको लगता होगा कि सारा वेस्ट उड़ते हुए प्लेन से नीचे फेंक दिया जाता होगा पर ऐसा नहीं होता
हर प्लेन में 20 किलो का एक स्टोरेज टैंक लगा होता है जब भी आप टॉयलेट करते हैं तो सारा वेस्ट उस टैंक में चला जाता है जब प्लेन एयरपोर्ट पर उतरता है तो एक टीम वहां टैंक की सारी वेस्ट दूसरे टैंक में ट्रांसफर कर देती है और प्लेन अपने अगले उड़ान के लिए तैयार हो जाता है

दोस्तों अगर आपको ये facts अछे लगे हो तो इससे ज्यादा से ज्यादा share करे