Amazing Facts 1 Bar Jarur Jana chahiye

Amazing Facts Which Should Know 1 Time in Hindi

Amazing Facts जिसे 1 बार जरूर जानना चाहिए


Amazing Facts ke bare me jaane, Janiye, रोचक तथ्य (Rochak Tathya), amazing facts of the world, amazing facts for students, small amazing facts, top 10 amazing facts of the world, दुनिया के फैक्ट्स, इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
Amazing Facts in Hindi


जानिए अद्भुत फैक्ट्स के बारे में

 दोस्तों ये जो facts हे इसे एक बार जरुर पढ़े और दुसरो को भी पढने को कहे , क्यूंकि ये ऐसे facts हे जो आपके जनरल नॉलेज को बढ़ाएगा , और काफी स्टूडेंट को ये जन्ना चाहिए क्यूंकि ये काफी काम की जानकारी हे 
ज्यादा वक़्त ना लेते हुआ आप इस पोस्ट को सुरु से आखिर तक जरुर पढ़े
  • Chini यानि सक्कर को जब चोट पर lagaya जाता है तो dard तुरंत कम हो जाता है ।
  • जरुरत से ज्यादा tension आपके Dimag को बन्द कर सकती है
  • 92 % log हंस देते है जब Unko सामने वाले की Baat आसानी से समझ में नहीं आती ।
  • बतक अपने आधे Dimag को सुला देती है । जबकी उनका आधा Dimag जगा रहता है ।
  • कोई भी Apne Aap को साँस रोक कर नहीं मार सकता ।
  • एक Study के अनुसार ज्यादातर होशियार लोग Apne Aap से बाते करते है ।
  • सुबह 1 cup चाय की जगह 1 ग्लास ठंडा pani पिने से आपकी नींद जल्दी उड़ा देता है ।
  • मोज़े पहन ने वाले लोग रात को Bahot ही कम जागते हे या बिलकुल भी नहीं जागते ।
  • Facebook बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई भी college degree नहीं थी लेकिन उन्होंने हाल ही में अपनी college degree प्राप्त की हे ।
  • आपका दिमाग Apne Aap एक भी चेहरा नहीं बना सकता, आप सपनो में जो भी face देखते है वो जिन्दगि में कभी ना कभी देखे जा चुके होते है ।
  • अगर कोई Aapki तरफ घूर रहा होता है तो Aapko खुद एहसास हो जाता है फिर भले ही आप नींद में क्यों ना हो ।
  • दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला password 123456 हे ।
  • इंडिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाले password अपने मोबाइल number ही होते है ।
  • 85 % लोग सोने से पहले वो सब सोचते है जो वो अपने कल के लिए या जिन्दगि में करना चाहते है ।
  • खुस हैप्पी रहने वालों की बजाय दुखी यानि परेसान रहने वाले लोग ज्यादा पैसा money खर्च करते हे ।
  • एक माँ अपने बच्चे के वजन यानि भार का सही अंदाज़ा लगा सकती है जब की एक पिता उनकी लंबाई का सही अंदाज़ा लगा सकता है ।


  • पढ़ना और सपने देखना वो हमारे दिमाग के अलग अलग भागो की क्रिया है । इसी वजह से हम सपनो में पढ़ नहीं पाते ।
  • अगर एक चींटी का आकार आदमी के जितना होता तो वो एक गाड़ी से भी दुगनी रफ़्तार से दौड़ेगी ।
  • चींटिया कभी नहीं सोती ।
  • आप सोचना बंद नहीं कर सकते हे ।
  • Elephant यानि हाथी एक ऐसा जानवर animal हे जो कूद नहीं सकता ।
  •  हमारे सरीर में से सबसे मजबूत मासपेशी जीभ हे ।
  • पुर्थ्वी के गुरुत्वकर्षण के कारण पहाड़ो का यानि पर्वतों का 15000 से ऊँचा होना संभव नहीं है ।
  • मद यानि शहद को हज़ारो साल तक कुछ नहीं होता यानि वो ख़राब नहीं होता ।
  • समुंद्री केकड़े का DIL 💗  उसके सर में होता है ।
  • कुछ कीड़े खाना ना मिलने पे खुद को ही खा जाते हे ।
  • छीकते वक़्त हमारे DIL  💗  की धड़कन 1 मिली सेकंड के लिए रुक जाती है ।
  • लगातार 11 दिन तक जागना लगभग नामुमकिन है ।
  • हमारे सरीर में उतना लोहा होता है जिससे 1 खिली बनाई जा सकती है ।
  • 1 सेकंड में लगभग 12000 रूपीस कमाते हे वो हे बिल गेट्स ।
  • आपको कभी भी ये याद नहीं रहेगा की आपने सपना देखना कहा से सुरु किया था ।
  • 100 बार बिजली गिरती है 1 सेकंड में आसमान से धरती पे  ।
  • कंगारू उल्टा नहीं चल सकते ।
  • इन्टरनेट पे 80% ट्रैफिक search इंजन से आती है ।
  • लगभग 9 साल तक होती है एक गिलहरी की उम्र  ।
  • हमेसा बढ़ता ही रहता है गिलहरी का एक दांत  ।
  • 1 दिन में हमारे लगभग 200 बाल झड़ते हे 
  • हमारा बांया पैर हमारे दांये पैर से बड़ा होता है ।
  • दुनिया के 100 सबसे अमीर rich आदमी 1 साल में  इतना कमाते हे की दुनिया की गरीबी को 4 बार ख़त्म की जा सकती है ।
  • एक सतुर्मुर्ग की आँख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है ।
  • चमगादड़ गुफा से निकलते ही  हमेसा बाई तरफ मुड़ती है ।
  • ऊंट के दुद का कभी दही नहीं बन सकता ।
  • एक कॉकरोच का सर काटने के बाद भी कई दिनों तक रह सकता है जिन्दा  ।
  • कोकोकोला का ओरिजनल कलर हरा था ।
  • माचिस से पहले लाइटर का आविष्कार  हुआ था ।
  • रुपए कपास से बनते है कागज से नहीं ।
  • लेडिस के  कमीज के बटन बाई तरफ होते है और पुरुषो के कमीज़ के बटन दाई तरफ होते है ।
  • मनुष्य के दिमाग में 80 % पानी होता है ।
  • मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है ।
  • फिंगरप्रिंट की तरह मनुष्य के जीभ के भी निसान अलग अलग होते है ।
  • घोड़े खड़े खड़े रहकर भी सो सकते हैं क्योंकि उनके पैर बहुत ही ताकतवर यानि मजबूत होते हैं
  • दांत का ऊपरी जबड़ा हमारे शरीर का बहुत ही मजबूत भाग होता है
  • हंसो के शरीर पर 25000 से भी ज्यादा पंख होते हैं
  • पूरी दुनिया में सेब की इतनी सारी प्रजातियां है कि हररोज़ अगर आप एक सेब खाए तो हर प्रकार का सेब खाने में 20 साल year लग जाएंगे


  • सीधे हाथ वाले लोग खाना भी सीधी तरफ से ही खाते हैं
  • इंसान के दिमाग की इतनी स्टोरेज कैपेसिटी है की वो विकीपीडिया पर मौजूद जानकारी से भी 5 गुना ज्यादा जानकारी दिमाग सेव कर सकता है
  • भारतीय आर्मी में भर्ती के लिए कोई आरक्षण नहीं होता
  • पृथ्वी यानी धरती के अंदर का तापमान लगभग सूरज के तापमान के बराबर होता है
  • हमें जो पसीना होता है उसमें किसी तरह की भी गंद नहीं होती बल्किं गंद हमारे शरीर में मौजूद बैक्टीरिया की वजह से होती है
  • सुबह के समय हम शाम के मुकाबले एक inch ज्यादा height  में लंबे होते हैं
 दोस्तों अगर आपको ये facts जानके अच्छा लगा हो तो इसे share कीजिये और भी ज्यादा facts जान्ने के लिए निचे comment box में जरुर लिखे ताकि में और भी facts आपके सामने लेके आऊ 
धनियवाद