क्या हे ये फास्टैग ( FASTAG ) ? फास्टैग के बारे में सभी जानकारी

क्या हे ये फास्टैग ( FASTAG ) ? जानिए फास्टैग ( FASTAG ) के बारे में सभी जानकारी 

fastag kya hota hai, kaise kaam karta hai, fastag in hindi, fastag portal, fastag paytm, fastag sticker, fastag sticker position on car, what is fastag for vehicles in hindi, use of fastag,
Fastag kya hai ? janiye fastag kaise kaam karta hai



1 दिसंबर से पूरे देश में टोल टैक्स भरने के लिए तुम्हारी कार में फास्टटेग होना जरूरी हो गया है नहीं तो तुम्हें ज्यादा टैक्स भरना पड़ सकता है. क्या है यह फास्टटेग ? कैसे काम करता है ? कैसे मिलेगा यह टैग ? जैसी हर एक जानकारी को पाएं

क्या है फास्टैग ( FASTAG ) ?

Fastag का सेम्प्ले स्टीकर

 

फास्टैग ( FASTAG ) वह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो भारत की सरकारी संस्था (NHAI) नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जरिये चलाने में आता है यह एक RFID ( रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन ) पे चलती टेक्नोलॉजी है इस टोल टैक्स के मदद से तुम्हें टोल बूथ पर किसी भी तरह का कैश या फिर कार्ड इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं रहती टोल टैक्स सीधा तुम्हारे खाते में से कट जाएगा और इसलिए तुम्हें तुम्हारी कार को बड़ी और लंबी लाइन में खड़े रखने की कोई जरूरत नहीं रहेगी तुम्हारी कार के ऊपर स्टिकर रहेगा जिसमें RFID चिप लगा हुआ होगा. जो टोल बूथ के संपर्क में आते ही सिस्टम एक्टिव हो जाएगा और तुम्हारे डिजिटल वॉलेट में से या फिर बैंक खाते में से वह चार्ज कट जाएगा

फास्टैग ( FASTAG ) के क्या फायदे हैं ?

fastag sticker position on car

  • आसानी से टोल पेमेंट
  • तुम्हें टोल टैक्स के लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा
  • तुम्हें टैक्स भरने के लिए कार को खड़ी रखनी नहीं पड़ेगी
  • तुम इसके लिए ऑनलाइन रिचार्ज भी करा सकते हो
  • तुमने कितना टोल पे किया वह तुम एसएमएस के जरिए जान सकते हो
  • एक फास्टैग ( FASTAG ) के वैलिडिटी 5 वर्ष तक रहेगी
  • इस चीज से पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा इससे पेपर की भी बचत होगी



कहां से मिलेगा यह फास्टैग ( FASTAG ) ?


फास्टैग ( FASTAG ) तुम्हें मिलेगा टोल नाके पर से या फिर बैंक में से या फिर रजिस्टर्ड एजेंट के पास इसके अलावा इस टैग को आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट या फिर पेटीएम से भी मंगा सकते हो या फिर  My Fastag  ऐप के जरिए भी आप मंगा सकते हो

तुम्हारे सबसे नजदीक फास्टैग ( FASTAG ) सेल सेंटर का पता तुम इस लिंक के द्वारा  IMHCL क्लिक करके पा सकते हो जिसमें तुम्हारे राज्य और जिला के मुताबिक या फिर तुम तुम्हारा पिन कोड एंटर करोगे तो तुम्हें बहुत जगह बताएगा जहां तुम्हें यह टैग मिल सकता है

फास्टैग ( FASTAG ) को पाने के लिए तुम्हें इस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी ?


  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टि यानी ( RC book )
  • गाड़ी के मालिक का पासपोर्ट साइज का फोटो
  • केवाईसी के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे के पासपोर्ट आधार ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि

फास्टैग ( FASTAG ) के लिए तुम्हारी बैंक या फिर एजेंसी द्वारा ₹200 तक का डिपाजिट लिया जाएगा, ₹200 का डिपॉजिट फास्टट्रैक के लिए और अलग से ₹100 तक का बैलेंस मिलेगा, यह चार्ज सभी वाहन के लिए अलग अलग होगा

किस तरह से शुरुआत करें तुम्हारे टैग का ?


तुम्हारा टैग आने के बाद को तुम्हें उसको एक्टिव करना पड़ेगा जिसके लिए तुम्हें फास्टैग  (  My FASTTAG ) नाम की ऐप को इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसमें तुम्हें तुम्हारी अपनी डिटेल्स को भरकर उसमें टेग के साथ लिंक करके अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना पड़ेगा उसके बाद तुम अपने इस वॉलेंट को रिचार्ज कर सकते हो मिनिमम रिचार्ज 100 रूपीस तक का होगा

माय फास्टैग ऐप ( My FASTTAG ): Android,

अगर तुम लिमिटेड KYC फास्टैग ( FASTAG )  होल्डर हो तो तुम अपने वॉलेट में ₹20000 तक का रिचार्ज कर सकते हो

अगर तुम Full KYC होल्डर हो तो तुम अपने फास्ट तेज वॉलेंट में ₹100000 तक का बैलेंस रख सकते हो

यह सब करने के बाद इस टैग स्टिकर को तुम्हें अपने कार पर लगाना होगा इस टैग को तुम अपने कार के विंडशील्ड के ऊपर अंदर की तरफ से लगा सकते हो जहां वो डैमेज नहीं होगा

तुम एक टैग स्टीकर को 2 कार में नहीं इस्तेमाल कर सकते उसके लिए तुम्हें अलग से एक और टैग खरीदना पड़ेगा
where to stick fastag sticker in car
where to stick fastag sticker in car

ज्यादा जानकारी के लिए तुम्हें इस वेबसाइट ihmcl.com की विजिट लेनी चाहिए क्लिक हेयर
दूसरी ज्यादा जानकारी के लिए फास्ट टैग FAQ ने वाचो