कंप्यूटर-मोबाइल रैम 2gb 4gb 6GB कौन सा ले ?

मोबाइल रैम 2gb 4gb 6GB के बीच में क्या डिफरेंस है,

कंप्यूटर रैम क्या है?  मोबाइल में राम क्या होता है?  रोम और रैम क्या है?  मेमोरी कितने प्रकार के होते है?
Random Access Memory

यह सब जानने से पहले हम जानेंगे कि यह रैम क्या है?

RAM रैम का फुल फॉर्म है Random Access Memory। 
यह रैम मोबाइल हो या कंप्यूटर सभी में आता है
जब भी आप मार्केट में मोबाइल लेने जाते हो या फिर कंप्यूटर तब आपके दिमाग में एक ही सवाल उठता है 
कि यह रैम क्या है ? और रैम कितनी होनी चाहिए ? यह काम कैसे करता ?

Ram रैम काम कैसे करता है ?

जब आप यह जान जाएंगे की यह RAM रैम काम कैसे करता है तो आपको पता चल जाएगा कि आपको कितने जीबी रैम लेनी है

कंप्यूटर हो या फिर मोबाइल आप जितने भी सॉफ्टवेयर ओपन करते हो अपने कंप्यूटर में या फिर आप जितनी भी एप्लीकेशन ओपन करते हो अपने मोबाइल में, वह सब सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन का सभी लोड आपके रैम पर होता है, 

आसान भाषा में बताऊंगा अपने देसी लैंग्वेज में जिससे आपको समझ में आ जाए,

कंप्यूटर रैम क्या है?  मोबाइल में राम क्या होता है?  रोम और रैम क्या है?  मेमोरी कितने प्रकार के होते है?
Computer Ram



Computer me रैम RAM kaise Kam Karta Hai ?

आप जब भी अपने कंप्यूटर मैं सॉफ्टवेयर ओपन करते हो और वह सॉफ्टवेयर 102MB या फिर इससे ज्यादा Mb या फिर 500Mb, जितना भी Mb हो, आप का सॉफ्टवेयर MB वहसब आपके रैम से इस्तेमाल होता है
जैसे कि मान लीजिए अगर आप का सॉफ्टवेयर 102Mb का है जब आप अपने सॉफ्टवेयर को रन करते हो तो वह 102Mb उस वक्त आपकी रैम से इस्तेमाल करता है, अगर आपके कंप्यूटर में 1GB रैम है और आप इसी तरह के 5 या 6 सॉफ्टवेयर ओपन करते हो और वो 5 सॉफ्टवेयर कुल मिलाकर 1GB से ऊपर हो जाते हैं, जैसे के सॉफ्टवेयर 102Mb का है दूसरा सॉफ्टवेयर 200Mb का है तीसरा सॉफ्टवेयर 400Mb का है चौथा सॉफ्टवेयर 200Mb का है पांचवा सॉफ्टवेयर 300Mb का है तो टोटल 1102Mb होती है और आपकी रैम सिर्फ 1000mb यानी 1GB की है , तो 1102-1000=102mb ज्यादा हो जाती है ऐसे वक्त में आपका कंप्यूटर लोड लेता है और फिर हैंग होता है, क्योंकि की रैम की लिमिट सिर्फ 1GB यानी 1000 एमबी तक ही थी लेकिन आपने 1102 MB तक के सॉफ्टवेयर ओपन कर दिए जिससे आपका कंप्यूटर हैंग होने लगता है,
कंप्यूटर रैम क्या है?  मोबाइल में राम क्या होता है?  रोम और रैम क्या है?  मेमोरी कितने प्रकार के होते है?
Mobile Ram



 Mobile Me रैम RAM Kaise Kam Karta Hai ?

इसी तरह यह मोबाइल में भी काम करता है अगर आपका मोबाइल 1GB रैम का है और उसमें से कुछ हिस्सा तो आपके मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम में कंपनी के दिए हुए एप जो पहले से दिए होते हैं वह काफी हद तक जगह रोक लेते हैं आपकी रैम से, उसके बाद 1GB में से 600 या फिर 700 Mb तक जगह रहती है, उसके बाद आप जितना भी एप्लीकेशन ओपन करते हो  और वह एप्लीकेशन चाहे जितनी भी एमबी की हो वह सब आपकी रैम से यूज होता है, अगर आप एक साथ 10 से 12 एप्लीकेशन ओपन करते हो जो 700mb से ज्यादा हो जाते हैं और उसे बंद नहीं करते यानी वो बैकग्राउंड में चालू रहते है तो आपका मोबाइल हैंग होने लगता है, फिर आप कहते हो यार यह मोबाइल बहुत ही हैंग होता है इसलिए आप बैकग्राउण्ड में चल रहे अपने बिना मतलब के अप्प को बंद करदे । जिससे आपके मोबाइल में स्पीड बनी रहेगी,

अब आपको हमारी देसी लैंग्वेज में समझ तो आ ही गया होगा की ये रैम कैसे काम करता है

अब हम बात करें गे कि हमें कितने जीबी रैम का मोबाइल या कंप्यूटर लेना चाहिए ? 

अगर हम सिर्फ कंप्यूटर की बात करें 

  • अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल सिर्फ बेसिक कामों के लिए ले रहे हो जैसे कि गाना बजाना वीडियो देखना आदि, तो आप कम जीबी वाला कंप्यूटर ले सकते हैं जिसमें आपको 2GB तक रैम चलेगा, इसी तरह आप बेसिक कामों के लिए ले रहे हो जैसे कि डाटा एंट्री हो गया, इंटरनेट इस्तेमाल करना, गेम खेलना, ऐसे में आपको 4GB तक रैम चलेगा, इसी तरह अगर आप हैवी सॉफ्टवेयर यूज़ करने के लिए कंप्यूटर लेना चाहते हो जैसे कि ग्राफिक्स डिजाइन फोटो एडिटिंग जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए लेना चाहते हो तो आपको 8GB का रैम का होना जरूरी है, इसी तरह आप अपने हिसाब से अपने काम के हिसाब से अपने रैम को सिलेक्ट कर सकते हो की आपको कितनी रैम लेनी है

इसी तरह से मोबाइल में

  • अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते यानी सिर्फ इनकमिंग आउटगोइंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हो तो आप कम जीबी वाले मोबाइल को ले सकते हो जैसे कि 2GB रैम इसके लिए इनफ है, इसी तरह आप अपने मोबाइल में इंटरनेट और गेमिंग का ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो आप 3gb रैम तक का इस्तेमाल कर सकते हो, इसके अलावा अगर आप फोटो एडिट कर रहे हो हेवी गेमिंग कर रहे हो और हैवी ऐप उपयोग में ले रहे हो तो आपके लिए 6GB और 8GB रैम वाले मोबाइल ले सकते हो,

तो दोस्तों आपको समझ में आई गया होगा कि यह रैम क्या है इसका इस्तेमाल कैसे होता है दोस्तों अगर आसान भाषा में कहु तो जितनी ज्यादा रैम उतनि आपके मोबाइल की स्पीड भी ज्यादा। 

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके अलावा अगर आपको कोई भी क्वेश्चन हो तब नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें

धन्यवाद