Smartphone असली है या नकली कैसे पता करें? कोरिया मोबाइल किसे कहते है ?

ओरिजिनल मोबाइल और कोरियन मोबाइल के बीच में क्या फर्क होता है ?

आपका फ़ोन असली हैं या नकली, iPhone, Samsung, Vivo, Oppo Korean Clone Fake Mobile Korean, Clone, Original, how to check mobile is original or korean, korean clone phones vs original,
Korean Clone Mobile Kise Kehte Hai?



हेलो दोस्तो आप जब भी मोबाइल खरीदने जा रहे हो तो आपके माइंड में एक ही सवाल होता है
कि क्या यह ओरिजिनल है या फिर कोरियन है ? या फिर क्लोन यानी कॉपी है?

और यह सारी प्रॉब्लम ज्यादातर Samsung के मोबाइल में आती है और अभी तो oppo, vivo, और यहाँ तक के apple भी अब क्लोन मोबाइल में आने लगे हे यानि कोरिया, यह सभी मोबाइल जैसे सैमसंग ही पकड्लो यह सब मोबाइल कोरिया में बनते हैं

दोस्तों आज हम इस टॉपिक के बारे में बात करेंगे के ओरिजिनल मोबाइल और कोरियन मोबाइल के बीच में क्या फर्क होता है ?

हम जब कोई मोबाइल लेने जाये, मान के चलिए Samsung, हम जब सैमसंग का मोबाइल लेने जाए तो हम कैसे पता कर सकते हैं की ये सैमसंग का मोबाइल ओरिजिनल है या फिर कोरिया है ? है या फिर इसका क्लोन है ?

इसके अलावा हम बात करेंगे कि कोरियन मोबाइल खरीदने से क्या फायदे हैं ? और क्या नुकसान है ?

क्योंकि आजकल मार्केट के अंदर कोरियन मोबाइल ज्यादा देखने को मिलते हैं....
सबसे पहले हम बात करेंगे कि यह सैमसंग की ओरिजिनल मोबाइल और कोरियन मोबाइल के बीच में क्या फर्क होता है ?

कोरिया मोबाइल किसे कहते है ?

इसके लिए मैं एग्जांपल देता हूं Apple मोबाइल की Apple के जितने भी आईफोन ( I phone ) हैं ये सब कैलिफोर्निया के अंदर डिजाइन किए जाते हैं, और उन सभी को बनाया जाता है चाइना के अंदर अब आप चाहे आईफोन को किसी भी कंट्री से ले लो वहां आपको डिजाइन सेम मिलेगी चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने से लो, पर अभी 2021 में तो Apple मोबाइल के क्लोन भी मिलने लगे है

लेकिन यहां पर जो सैमसंग का सिस्टम है वह टोटली डिफरेंट है यहां पर सैमसंग क्या करता है कि जो अपने मोबाइल की डिजाइन करता है वह एरिया वाइस करता है, सैमसंग मोबाइल को बनाने के लिए कोई एक फैक्टरी नहीं है लगभग उनकी 6 कंपनी है जहां पर सैमसंग के मोबाइल बनाए जाते हैं इसमें शामिल है इंडिया, चाइना, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, वियतनाम, और कोरिया.

अब यह छह के छह जो कंपनी है फैक्ट्री है अब इसमें जितने भी मोबाइल फोन बनाए जाते हैं एरिया वाइज उनका जो स्टैंडर्ड है वह बदल जाता है एग्जांपल के लिए सैमसंग का स्टैंडर्ड मोबाइल होता है वो बनाया जाता है चाइना के अंदर, सैमसंग का जो कोरिया मोबाइल होता है वह बनाया जाता है कोरिया के अंदर,
इनके अंदर जो डिफरेंट रहता है वह स्पेसिफिकेशन को लेके होता है क्योंकि इनके स्पेसिफिकेशन में बहुत ज्यादा डिफरेंट होता है

सैमसंग में जो मोबाइल बनाया जाता है वह एरिया के पापुलेशन के मुताबिक बनाया जाता है वहां के पापुलेशन के हिसाब से लौंच करता है हम बात करें कोरिया की तो कोरिया के लोग बहुत ही गरीब है तो वहां पर उस हिसाब से मोबाइल बनाकर लौंच किया जाता है.
 
और जो चाइना में मोबाइल बनते हैं वह चाइना में बनने के बाद में अमेरिका कनाडा और यूरोप के कंट्री के अंदर जाते है, क्योंकि यूरोपियन लोग ज्यादा अमीर है कोरिया कंट्री से...

Samsung क्या करता है कि कोरिया के अंदर जो मोबाइल लॉन्च करता है उस मोबाइल का स्पेसिफिकेशन थोड़ा कम कर देता है अगर हम कंपेयर करे इंटरनेशनल मोबाइल के साथ इस वजह से कोरियर मोबाइल के प्राइस थोडे कम होते है

कोरिया के अंदर बनता है तो हम उसे कहते हैं कोरिया मोबाइल, कोरिया कि स्पेसिफिकेशन बहुत ही कम होती है और सस्ते मिल जाते हैं और जो मोबाइल चाइना में बनते हैं उसका स्पेसिफिकेशन ज्यादा होते हैं और वो ज्यादा महंगे होते हैं और उनके दरमियां ज्यादा कोई डिफरेंस नहीं है
एक कोरियन मोबाइल भी सैमसंग कंपनी में ही डिजाइन किये होते है ।

कोरिया मोबाइल के फायदे और नुकसान

दोस्तों फायदा ये हे की आपको सस्ते दाम में मोबाइल का महगे वाला लुक देखने को मिलेगा जिससे लोगो को यह लगे गा की वाह इतना महगा मोबाइल उपयोग में ले रहा है... ;) ...
और नुकसान ये हे की उसका specification कम और उसका मटिरिअल बहोत ही घटिया मिलेगा , और कैमरा का रिजल्ट भी बकवास

हम मोबाइल में क्या देखे जिससे हम पता कर सके के ये मोबाइल कोरिया हे या फिर original ?
क्यूंकि आज के इस 2020 के युग में Apple, Vivo, और Oppo मोबाइल के भी क्लोन आने लगे है

कैसे पहचाने कोरिया क्लोन फेक मोबाइल को ?

iPhone, Samsung, Vivo, Oppo Korean Clone Fake Mobile

दोस्तों आज हम जानेंगे वह चार बातें वह चार चीजें जिसके जरिए आप क्लोन मोबाइल को पहचान सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं
आपका फ़ोन असली हैं या नकली, iPhone, Samsung, Vivo, Oppo Korean Clone Fake Mobile Korean, Clone, Original, how to check mobile is original or korean, korean clone phones vs original,
Kaise Pehchane Korean Clone Fake Mobile ko ?

कोरिया मोबाइल मै पाए जाने वाली ये 4 चीज़े जिससे आप मोबाइल को आसानी से पहचान सकते हो

दोस्तों जैसे ही आप क्लोन मोबाइल को या फिर कोरिया मोबाइल चाइना मोबाइल हाथ में लेंगे तो आपको लगेगा यह मोबाइल ओरिजिनल मोबाइल से अलग है मतलब Clone मोबाइल से ओरिजिनल मोबाइल स्लिम  आता है और डुप्लीकेट मोबाइल सलीम नहीं आता, उसके बाद जब आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को लॉक करके अनलॉक करोगे तो उसके साउंड से ही  पता चल जाएगा कि यह साउंड काफी हद तक ओरिजिनल मोबाइल से अलग होता है
उसके बाद दूसरा रीजन जानेंगे दोस्तों जब भी आप मोबाइल अपने हाथ में लो सबसे पहले उसके कैमरे पर नजर डालें क्योंकि कोरिया मोबाइल में कैमरा लेंस बहुत ही छोटा दिया होता है जबकि ओरिजिनल मोबाइल में उसका लेंस  बडा दिया होता है
आपका Samsung फ़ोन असली हैं या नकली
Korean Duplicate Camera


जब आप  डुप्लीकेट मोबाइल कैमरे से फोटो खींचो गे तो उसका रिजल्ट बकवास आएगा उसका resolution बहोत ही कम आएगा अगर हम compare करे ओरिजनल मोबाइल से ।

आपका Samsung फ़ोन असली हैं या नकली
Fake Mobile Camera
अगर उसमें दो  कैमरे दिए होंगे तो उसमें दूसरा कैमरा प्लास्टिक का दिया हुआ होगा अगर आप ध्यान से देखोगे तो आपको जल्दी पता चल जाएगा
आपका Samsung फ़ोन असली हैं या नकली
Fake Fingerprint
उसके बाद उसमें फिंगरप्रिंट दिया है तो वह फिंगरप्रिंट स्केनर भी फेंक दिया होता है
उसके बाद मोबाइल में जो स्टोरेज आती है वह भी फेंक स्टोरेज आती है जो आप एक या दो वीडियो सॉन्ग डालोगे तुम तो मैंमेरी फुल हो जाती है
जब आप एप्लीकेशन इंस्टॉल करोगे तो हैंग होगा और कुछ एप्लीकेशन सपोर्ट ही नहीं करेगी
ज्यादातर आप मोबाइल को कैमरे से ही पता कर सकते हो पहचान सकते हो यह मोबाइल क्या है कोरिया है या फिर ओरिजिनल

कोरिया मोबाइल का यह विडियो जरुर देखे




Mobile Phone saste daam me Click Here