Mobile Zoom Kya hai ? kitne prakar hai ? kaise kaam karta hai ?

मोबाइल में Zoom क्या होता है? और कितने प्रकार का है ?

 

Optical Zoom vs Digital Zoom Difference in Hindi, Mobile Zoom Kya hai, kitne prakar hai, kaise kaam karta hai, किसे कहते है, दोनों के बिच में क्या तफावत है,




आज हम बात करेगे के Mobile Zoom के बारे में, आखिर ये मोबाइल ज़ूम क्या है ? और इसके कितने प्रकार है ? और ये कैसे काम करता है, चलिए सुरु करते है ....

मोबाइल में Zoom तिन तरह के होते है इसके दो प्रकार है
  1. Optical Zoom
  2. Digital Zoom
  3. Hybrid Zoom

Optical Zoom vs Digital Zoom vs Hybrid Zoom में क्या difference है ?

दोस्तों आपने कही दफा सुना होगा के आपके मोबाइल में इतना Digital Zoom दिया है  और अगर आप डिजिटल कैमरा यानि DSLR इस्तेमाल करते हो तो आपने सुना होगा इसमें इतना Digital Zoom दिया है तो आखिर ये Optical Zoom और Digital Zoom है क्या ? इन दोनों के बिच में क्या तफावत है ?
तो चलिए जानते है

Optical Zoom क्या है ? और किसे कहते है ? कैसे काम करता है ?

Optical Zoom में ज़ूम करने के लिए Actual Lens का इस्तेमाल किया जाता है, और इसकी वजह से यहाँ आपको जो इमेज की क्वालिटी है वो बहोत ही बेहतर मिलती है, आसन भासा में कहे तो जब आप अपने डिजिटल कैमरा को ओन करते हो और उसके अन्दर काफी सारे लेन्स होते है उन लेन्स का इस्तेमाल करता है ज़ूम करने के लिए और उस वक़्त जो Zoom किया जाता है उसे हम Optical Zoom कहते है, क्यूंकि आपका कैमरा उन सभी Lens का इस्तेमाल करके उसको ज़ूम करता है, जब कैमरा ओन रखते हो तब भी आपकी इमेज की पिक्सेल साइज़ वो ही रहती है और जब आप इमेज को zoom करते हो तब भी आपकी इमेज की पिक्सेल साइज़ वोही रहती है, Optical Zoom में इमेज की साइज़ पे कोई फरक नहीं पड़ता, और इसी लिए यहाँ optical zoom बेहतर माना जाता है और एक बात बता दू यहाँ optical Zoom सिर्फ Digital Camera में ही देखने को मिलता है, मोबाइल में सिफर digital zoom ही होता है, 



Digital Zoom क्या है ? और किसे कहते है ? कैसे काम करता है ?

Digital Zoom में जो कैमरा है वो basically इमेज को क्रॉप करने में मदद करता है और इसी इमेज को digitally सॉफ्टवेर की मदद से बड़ा कर देता है यानि इमेज के पिक्सेल साइज़ को कम कर देता है और इसी वजह से जो यहाँ इमेज की क्वालिटी है वो बेकार मिलती है उसकी क्वालिटी कम हो जाती है आसन भासा में कहे तो ये इमेज को zoom नहीं करता बल्कि पुरे इमेज में से उस हिस्से को क्रॉप करके बताता है जो आपको देखना है, और इसी वजह से उसमे काफी सारा नोइस और डॉट डॉट दिखने लगता है, जैसे की आप अपने मोबाइल के गैलरी में किसी इमेज को ज़ूम करके देखते हो और जब ज्यादा ज़ूम करते हो तो आपको अपने इमेज की Quality कम दिखने लगती है, इसी तरह ये Digital Zoom काम करता है,

इसीलिए हमेसा याद रखना की Optical Zoom बेहतरमाना जाता है  Digital Zoom से ,


Hybrid Zoom क्या है ? और किसे कहते है ? कैसे काम करता है ?

Hybrid Zoom यहाँ पर एक और नयी टेक्नोलॉजी निकली है, जो Mate 20 Pro में दी गयी है, और काफी सारे स्मार्टफोन में दी होगी, हलाकि ये टेक्नोलॉजी पुरानी है, Super Resolution करके एक टेक्नोलॉजी है उसीसे ये टेक्नोलॉजी आई है, यहाँ पर हम मोबाइल में दिए गए दो कैमरा की मदद से हम Hybrid Zoom कर सकते है,  इसमें होगा ये की 1 जो आपका मैन कैमरा है वो नार्मल फोटो लेगा और जो दूसरा कैमरा है जब आप zoom करोगे 5x या 10x तक उसकी फोटो लेगा लेकिन यहाँ पर ये एक फोटो नहीं लेगा मतलब 1 फ्रेम नहीं लेगा यहाँ पर काफी सारी फ्रेम लेगा मतलब जब आप फोटो के लिए क्लिक करोगे तो वहा पर काफी 4 से 5 इमेज को एक साथ Capture करेगा  अलग अलग फ्रेम की, मतलब आप जब zoom करोगे उसी वक़्त वो अलग अलग फ्रेम की 4 से 5 फोटो लेलेगा और इन सब फ्रेम को एक पावरफुल सॉफ्टवेर की मदद से इन सभी फ्रेम को मिलाकर एक HD ( High Definition ) इमेज बनाने की कोसिस करेगा, अब यहाँ  digital Zoom में जो आपको blur image या फिर नोइस देखने को जो मिलता है वो आपको यहाँ नहीं मिलेगा, यहाँ पर आपको आपकी इमेज एकदम साफ और क्लीन देखने को मिलेगी, मतलब ये कहा जायेगा की जो Hybrid Zoom है वो बेहतर है Digital Zoom से , लेकिन फिरभी Optical Zoom से अच्छा रिजल्ट आपको Hybrid Zoom में नहीं मिलेगा, क्यूंकि यहाँ पर आपको 5x तक अच्छी Image Quality देगा लेकिन आप जब 10X तक zoom करोगे तो फिर वोही आपको blur और नोइस देखने को मिलेगा, इसी लिए Optical Zoom बेहतर है Hybrid zoom और Digital Zoom से

ऐसी जानकारी पाने के लिए मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, और इस जानकारी को आगे जरुर शेयर कीजिये
किसी भी तरह के प्रश्न के जवाब के लिए निचे कमेंट में जरुर लिखे


 धनियवाद