Vivo Y12, Y81, Y83, Y83pro, Y85, Y91, Y93 Mobile Password/Pattern Unlock, FRP Bypass

Vivo Mobile Unlock By Miracle Box

how to unlock vivo phone if forgot password
Vivo Y12, Y81, Y83, Y83pro, Y85, Y91, Y93 Unlock Password/Pattern, FRP Bypass

Vivo Y12, Y81, Y83, Y83pro, Y85, Y91, Y93 Mobile का Password और Pattern को अनलॉक कैसे करे और उसका FRP Bypass कैसे करे ?

दोस्तों आज में आपको vivo mobile को अनलॉक करने के साथ साथ एक छोटी सी जानकारी भी दुगा जिसको आप जरुर पढ़े,

इम्पोर्टेन्ट नोट जरुर पढ़े 

दोस्तों आप किसी भी मोबाइल में जब गूगल अकाउंट बनाते हो तो उसको जरुर याद रखे, या फिर उसको कही लिखले जिससे आपको जरुर पड़ने पर आपको वो मिले जाए.. क्यूंकि जब आपका मोबाइल लॉक हो जाता है पासवर्ड या पैटर्न भूल जाने की वजह से, तो ऐसे वक़्त में आपका गूगल अकाउंट आपको अनलॉक करने में मदद करता है ,

दोस्तों ऐसा नहीं हे की गूगल अकाउंट आपको सिर्फ अनलॉक करने में मदद करता है , गूगल अकाउंट आपको काफी कामो में मदद करता है जिससे आपका काम बहोत आसन हो जाता है ,

आप अपना गूगल अकाउंट एक ही बार बनाये permanent, जो आपको बहोत काम आएगा, जैसे की आपने जब अपने मोबाइल में गूगल अकाउंट बनाया है तो आप अपने सभी कांटेक्ट का बैकअप ले सकते है साथ ही आप अपने whatsapp चैट का बैकअप भी अपने गूगल अकाउंट में ले सकते है और सभी अप्प का भी बैकअप, अब ये सभी बैकअप तब काम आएगा जब आप पुराना मोबाइल बेच कर नया मोबाइल लोगे, जब आप नया मोबाइल लोगे तब आप अपना ये permanent गूगल अकाउंट डाल कर अपने सभी फ़ोन बुक कांटेक्ट और whatsapp चैट का बैकअप रिस्टोर कर सकते है, और यही नहीं जब आपका मोबाइल खो जाता है तब उसका लोकेशन ट्रैक कर सकते हो, जिससे आप आसानी से अपना मोबाइल खोज सकते हो,

जब गूगल अकाउंट याद हो तब आप अपने मोबाइल को अनलॉक कैसे करे ?

जब आपका मोबाइल लॉक हो जाता है पासवर्ड या पैटर्न आप भूल जाते हो तब आप उसको गूगल अकाउंट से अनलॉक कैसे करे ? 

1. आपको अपने मोबाइल में अपना इन्टरनेट वाला Sim डालना है, तभी ये काम करेगा. उसके बाद
2. आप किसी और का मोबाइल लेकर chrome Browser में जाए और वहा सर्च करे Find My Device,
3. Find My Device में जाने के बाद आप अपना Email Id  और Password डाले, 
जैसे ही आप अपना Email Id और Password डालेगे तो आपके सामने आपके मोबाइल का नाम दिखेगा, 
4. वहा आपको सबसे निचे Erase Device का आप्शन दिखेगा, 
इस आप्शन की मदद से आप अपने मोबाइल का पासवर्ड और पैटर्न को हटा सकते हो , 
Note: इस आप्शन से आपका सभी डाटा डिलीट हो सकता है 

ये ट्रिक तो तब काम करेगी जब आपको अपना गूगल अकाउंट याद हो तब लेकिन 

जब गूगल अकाउंट याद ना हो तब आप अपने मोबाइल को अनलॉक कैसे करे ?

इसके लिए आपको कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी अगर आपके पास है तो Well&Good लेकिन अगर आपके पास नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से कुछ थोड़े टाइम के लिए लेले, जिससे आपका काम हो जाए,

आपको अपने कंप्यूटर में इस सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ेगी जिसको आप डाउनलोड करले,
ये आपको Android File Host पे मिल जायेगा जिसका लिंक निचे दिया गया है
 

इस सॉफ्टवेर की मदद से आप किसी भी मोबाइल को अनलॉक और FRP Bypass कर सकते हो, 
इसके आलावा आपको
Vivo Y12, Y81, Y83, Y83pro, Y85, Y91, Y93 की FRP File DA-Auth को डाउनलोड करना पड़ेगा, जो आपको Mobile Guru4 पे मिल जायेगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है 
 
सॉफ्टवेर डाउनलोड होजाने के बाद अगर आपका सॉफ्टवेर .RAR फॉर्मेट में है तो आपको एक्सट्रेक्ट करने के लिए WinRar सॉफ्टवेर डाउनलोड करना पड़ेगा , software डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे Download WinRar
 
WinRar Software Download करने के बाद आपको Miracle box सॉफ्टवेर को एक्सट्रेक्ट करना है, 
एक्सट्रेक्ट करने के बाद आपको miracle Box software इनस्टॉल करना है 
इनस्टॉल करने के बाद आपको सॉफ्टवेर ओपन करना है 
ओपन करने के बाद अगर आपका Start button वर्क नहीं कर रहा तो आप इस लिंक पर क्लिक करे के जानकारी हासिल कर सकते है
 

Vivo Mobile को Unlock कैसे करे ? Miracle Box से

1. आपको अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करदेना है पॉवर ऑफ करदेना है
2. अब आपको Miracle Box में MTK लिखा हुआ दिखेगा वहा आपको Click करना है 
3. वहा आपको Service लिखा हुआ दिखेगा उसपे क्लिक करना है 
4. वहा आपको Format लिखा हुआ दिखेगा वो आपको सेलेक्ट करना है 
5. उसके बाद आपको निचे 8thBoot को सेलेक्ट करना है, 
6. उसके बाद निचे आपको Universal लिखा हुआ दिखेगा उसको बदल कर Vivo Y83 सेल्क्ट करना है 
7. और Safe Mode से ✅ टिक मार्क को हटाना है 
8. और Safe Mode के निचे आपको Auto और Advanced(FRP) पे ✅ टिक मार्क करना है
9. अब आपको Start Button पे क्लिक करना है , और उसके बाद आपको Yes और No पूछेगा वहा आपको No पे क्लिक करना है 
10. उसके बाद आपको अपने मोबाइल का वोलुएम उप बटन दबा कर रखना है , और अपने कंप्यूटर का डाटा केबल को अपने मोबाइल में कनेक्ट करना है, 
जैसे ही आप डाटा केबल मोबाइल से कनेक्ट करोगे तो कुछ ही वक़्त में आपका मोबाइल Unlock हो जायेगा ,
11. अब आप अपने विवो मोबाइल का पॉवर ओन कीजिये, ओन होने के बाद कुछ स्टेप आपको कम्पलीट करने है , 
अगर मोबाइल में कुछ स्टेप कम्पलीट करने के बाद Sign In की एरर आ रही है यानि आपका Gmail Id डालने के लिए कह रहा है , तो इसका मतलब है की आपका मोबाइल FRP Lock है 

Vivo Mobile का FRP Unlock कैसे करे ? Miracle Box से 

1. सबसे पहले आपने जो ऊपर से FRP File DA-Auth को डाउनलोड किया है. उसको Desktop पे Extract करले , अगर नहीं किया डाउनलोड तो ऊपर लिंक दी है वहा से करले
2. आपको Miracle Box के MTK आप्शन में Custom Setting नाम का आप्शन दिखाई देगा , उसपे आप क्लिक करे 
3. वहा आपको DA और Auth File को टिक मार्क करना है
4. अब आपको Miracle Box में DA File पे क्लिक करके Desktop पे जो FRP File को Extract किया है उस फोल्डर में से DA File को सेलेक्ट करले, और इसी तरह Auth File पे क्लिक करके Auth File को सेलेक्ट करले 
5. उसके बाद आपको Miracle Box में Unlock/Fix नाम का आप्शन दिखेगा वहा आपको क्लिक करना है 
6. उसके अन्दर आपको Clear Setting/Frp नाम का आप्शन दिखेगा उसको टिक मार्क करना है, 
7. अब Start Button पे क्लिक करना है , उसके बाद Yes और No का आप्शन आएगा वहा आपको No पे क्लिक करना है,
8. अब आपको अपना Vivo Mobile पॉवर ऑफ करके कंप्यूटर के डाटा केबल से कनेक्ट करना है, 
कुछ ही सेकंड लेगा और आपके Vivo Mobile का Frp बाईपास हो जायेगा 

दोस्तों अगर आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी हो और ऐसे ही दूसरी जानकारी हासिल करने के लिए मेरे ब्लॉग को Subscribe करे 
अपनी किसी भी प्रॉब्लम को निचे कमेंट में जरुर लिखे ,
जो लोग Guest Post करना चाहते है अपना BackLink बनाने के लिए वो मुझे Email करे , 

धनियवाद

ये भी जाने 
Vivo Y15 1819 Password Pattern Unlock , Frp Bypass