Mobile Slow charging, Charging nahi ho raha Kaise fix kare ?

Charging Problem releted Problem & Solution. Mobile Slow Charge Ho raha hai
Mobile Me Charging Nahi Ho raha Kaise Thik Kare ?

मोबाइल में चार्जिंग नहीं हो रहा यह 100 में से 80 फीसद नॉर्मल प्रॉब्लम होती है और 20 फीसद हार्डवेयर प्रॉब्लम होती है, अगर मोबाइल चार्जिंग नहीं हो रहा तो 80 फीसद प्रॉब्लम आप घर पर ही ठीक कर सकते हो, और 20 फिसद के लिए आपको मोबाइल शॉप पे जा कर ठीक करवाना होगा

Mobile Me Charging Naa Hone Ki Kitni Wajah कारण hai ?

मोबाइल 4 वजह से चार्जिंग नहीं होता

  1. Charging Data Cable : पहली वजह है आपका चार्जिंग डाटा केबल खराब होना

  2. Charging Port : दूसरी वजह है मोबाइल का चार्जिंग पोर्ट खराब होना

  3. Charger : तीसरी वजह है आपका चार्जर खराब होना

  4. Hardware Problem :  मोबाइल में कोई ic ख़राब होने की वजह से भी आपका मोबाइल चार्जिंग नहीं होगा.

Mobile Ka Charging Data Cable Kis Karan Kharab Hota Hai ?

  1. डाटा केबल को मोड़ना : बार बार डाटा केबल को मोड़ने से. डाटा केबल ख़राब हो जाता है, आप एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए बार बार डाटा केबल को मोड़ते हो इस वजह से भी ख़राब होता है.

  2. चार्जिंग में मोबाइल का इस्तेमाल : मोबाइल चार्जिंग में लगा होता है और हम मोबाइल का इस्तेमाल करते है, और किसी कारण डाटा केबल खीच जाता है इस वजह से डाटा केबल ख़राब हो जाता है.

  3. डाटा केबल का ज्यादा इस्तेमाल : एक ही डाटा केबल से आप 1 से ज्यादा मोबाइल को चार्जिंग करते हो, और एक ही डाटा केबल मोबाइल और कंप्यूटर में इस्तेमाल करते हो, इस वजह  से आपका डाटा केबल ख़राब होता है.

Mobile Charging Port kis Wajah Se Kharab Hota Hai ?

  1. कचरा : पहली वजह है धूल और मिट्टी का मोबाइल चार्जिंग पोर्ट में जमा होना, 

  2. पानी : दूसरी वजह है मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में किसी वजह से पानी का चला जाना,

  3. घसारा : तीसरी वजह है मोबाइल चार्जिंग पोर्ट का ख़राब हो जाना ,हर रोज मोबाइल चार्जिंग करने से मोबाइल चार्जिंग पोर्ट घसारा होने की वजह से खराब हो जाता है

Explain:

  • कहीं बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में कचरा आ जाने की वजह से हमारा चार्जिंग पोर्ट ठीक से काम नहीं करता हम रोज ब रोज बाहर बाजार में काम करते हैं बाजार में रहने वाली धूल मिट्टी हमारे मोबाइल की चार्जिंग पोर्ट में जमा हो जाते हैं और इस वजह से हमारा चार्जिंग पोर्ट काम करना बंद कर देता है, 
  • हम अपने मोबाइल को पानी से भीगे हुए हाथ से ही लेलेते है, इसकी वजह से हाथ में जो पानी रह गया है वो आपके चार्जिंग पोर्ट में चला जाता है, और फिर स्लो चार्जिंग होता है या फिर बंद हो जाता है और मोबाइल hardware में भी प्रॉब्लम करता है 
  • 1 ही दिन में बार बार मोबाइल को चार्जिंग करने से आपके मोबाइल का चार्जिंग पोर्ट घिस जाता है, और फिर ख़राब हो जाता है , 

Mobile Charger Kis Wajah Se Kharab Hota Hai ?

  1. बिना वजह चार्जिंग को चालू रखने से : मोबाइल को चार्जिंग में से निकाल लेने के बाद भी चार्जर के स्विच को बंद नहीं करने से, पूरी रात मोबाइल को चार्जिंग रखने से, मोबाइल चार्जर ख़राब हो जाता है.

  2. चार्जर गिरने से : मोबाइल का चार्जर किसी कारण गिर जाता है इस वजह से चार्जर के अन्दर जो पार्ट में नुकसान होता है , इस वजह से भी मोबाइल चार्जर ख़राब होता है 

  3. ज्यादा वोल्टेज आने से : कभी कभी ज्यादा voltage आने से भी चार्जर ख़राब हो जाता है.

घर पर ही कैसे ठीक करें मोबाइल चार्जिंग प्रॉब्लम को ?

1. Clean Charging Port : मोबाइल की चार्जिंग पोर्ट को साफ करें, क्यूंकि मोबाइल चार्जिंग पोर्ट धुल मिट्टी और पानी की वजह से खराब होते हैं, इस कारण मोबाइल चार्ज नहीं हो पाता, इसको साफ़ करने से आपको 50 फिसद चांस है की आपका मोबाइल चार्ज होगा. यानि आपकी मोबाइल चार्जिंग प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगी
  • मोबाइल चार्जिंग पोर्ट को कैसे साफ़ करे ?

    1. आपको एक बिना काम का टूथब्रश लेना है और थोड़ा सा पेट्रोल, टूथब्रस के अन्दर थोडा सा पेट्रोल डाले उसके बाद आपको अपने मोबाइल का चार्जिंग पोर्ट साफ़ करना है, 
    2. अगर आपका चार्जिंग केबल आपके मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में नहीं जा रहा इसका मतलब ये है की आपके मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में कचरा इतना जमा हो गया है के वो आपके चार्जिंग केबल को अन्दर जाने नहीं देता, इसको साफ़ करने के लिए आपको एक छोटी सी सुई लेनी है और इसके बाद आप उसी सुई से अपने मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में जमा कचरे को बहार निकाले धीरे धीरे. 

2. Change Charging Data Cable : कभी कभी डाटा केबल ख़राब होने की वजह से भी मोबाइल चार्जिंग नहीं होता इस लिए आपको चार्जिंग डाटा केबल बदलकर देखना है.

3. Change Charger : हाई voltage या फिर चार्जर लॉन्ग टाइम चालू रखने की वजह से या गिरने की वजह से भी चार्जर ख़राब हो जाता है तो आप चार्जर बदल कर देखले.

( मोबाइल पोर्ट साफ़ करने के बाद भी चार्जिंग नहीं हो रहा इसका मतलब ये है की आपके मोबाइल का डाटा केबल या चार्जर ख़राब हो सकता है या फिर चार्जिंग पोर्ट ख़राब हो गया है. या फिर hardware प्रॉब्लम है , अब आप मोबाइल शॉप में जा कर अपना चार्जिंग पोर्ट बदलवाले या रिपेयर करवाए )


आपके मन में अगर कोई भी सवाल है तो आप मुझे निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बता सकते है, 
अगर आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे ....

धनियवाद