Oppo/Realme All Mtk Model ( MTK CPU ) Hard reset + FRP Unlock kaise kare ?

किसी भी OPPO Mobile Phone का लॉक कैसे तोड़े
Oppo Realme Ke Sabhi Mobile Ko Format kaise kare ?

 
हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में बताया गया है के कैसे आप Oppo और Realme के सभी MTK मॉडल को हार्ड रिसेट कर सकते है, हार्ड रिसेट करने के लिए कभी ना कभी तो आपको जरुरत पड़ी होगी, जब कभी आपका मोबाइल Hang होने लगता है मेमोरी फुल होने की वजह से या फिर आपको मोबाइल बेचना होता है ऐसे में आपको अपना मोबाइल हार्ड रिसेट करना पड़ता है. तो हार्ड रिसेट कैसे करते है स्टेप बाय स्टेप ये मेने आपको निव्हे बताया गया है 
सुचना : हार्ड रिसेट करने से पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जा कर गूगल अकाउंट को रिमूव करदे यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपको FRP लॉक का सामना करना पड़ेगा अगर आपको अपना गूगल का आईडी और पासवर्ड याद है तो कोई बात नहीं पर अगर याद नहीं है तो MTK मॉडल में FRP अनलॉक करने के लिए कही सारे कोड होते है और ट्रिक भी, ये आपको गूगल पे सर्च करने पे मिल जायेगे 
हार्ड रिसेट करने से आपके सभी फोटो और विडियो डिलीट हो जाएगी आपके सभी मोबाइल के डाटा निकल जायेगे अगर डाटा इम्पोर्टेन्ट है तो आप इसे मेमोरी कार्ड डालकर या फिर किसी दुसरे मोबाइल में लेले , उसके बाद आप अपने मोबाइल को फॉर्मेट करे 

Oppo Mobile Hard reset + FRP Unlock Kaise Kare ?

  1. Power off phone: सबसे पहले अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करे

  2. Hard Reset Key : आपको Press करना है volume down button और power button same time में एक साथ में

  3. Recovery mode : रिकवरी मोड़ आने का इंतज़ार करे

  4. Language : अपनी भासा को सेलेक्ट करे English पर टैप करे

  5. wipe data : आपको Wipe Data नाम का आप्शन मिलेगा वहा आप टैप करे

  6. Enter cod :आपको अपना पासवर्ड डालना है अगर पूछे तो फिर ओके पर टैप करे 

  7. format data: आपको वहा Format Data का आप्शन मिलेगा उसपे टैप करे

  8. Reboot phone : अब reboot आप्शन पर टैप कर के फ़ोन को reboot करना है

  9. Hard reset और Password Unlock done

  10. Frp Code: *#813# ओप्पो मोबाइल के सभी mtk मॉडल में FRP बाईपास करने के लिए आपको इमरजेंसी कॉल पे टैप करना है और वहा ये कोड को टाइप करना है

Realme Mobile All Mtk Model Hard Reset Kaise Kare ?

1.) अपने मोबाइल को बंद करदे Power ऑफ करे

2.) Hard Reset करने के लिए volume down button और power button को एक साथ same time में दबाये

3.) Recovery mode का आप्शन आने तक wait करे

4.) Language में आपको English पे टैप करना है

5.) टैप करे wipe data नाम के आप्शन पर

6.) अगर पासवर्ड पूछता है तो पासवर्ड और पैटर्न डाले फिर ओके पर टैप करे

7.) अब आपको format data नाम के आप्शन पर टैप करना है

8.) Reboot नाम के आप्शन पे टैप कर के phone को restart करना है

9.) हार्ड रिसेट हो गया

उम्मीद करता हु आपका प्रॉब्लम सोल्व हो चूका होगा , किसी भी तरह को अगर कोई सवाल है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है 

धनियवाद