Switch Off Band Mobile Ka Location Track kaise kare ? Janiye Sach

 मोबाइल खो गाया है या फिर चोरी हो गया है और सामने वालेने आपका मोबाइल स्विच ऑफ करदिया है अब क्या ऐसे बंद मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर सकते है ? ये सवाल हर किसीके मन में आया होगा . तो आज हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करेगे की क्या हम बंद मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर सकते है ? 

गूगल पर सर्च करने पर इसके बारेमे आपको बहोत सी जानकारी मिलेगी जो आपको तरह तरह के ट्रिक बतायेगे लेकिन आज में आपको एक फैक्ट एक सचाई बताने वाला हु जिससे आपका टाइम वेस्ट ना हो , 

जब आपका मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो 100 में 10 % चांस होते है की आपका मोबाइल ट्रेस हो जाए वो भी मोबाइल चालू होना चाहिए ना की स्विच ऑफ 

band mobile ko track kaise kare, kisi ka phone kaise track kare, kisi ki location kaise track kare, switch off mobile ko track kaise kare band phone ki location kaise pata kare how to check switch off mobile location imei number se mobile ka location kaise pata kare

मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो Location Track कैसे करे ?

इसके लिए आपके पास जो मोबाइल खो गया है उस खोये हुए मोबाइल का जीमेल आईडी होना चाहिए लेकिन इसके लिए भी आपके अपने खोये हुए मोबाइल में वो सेटिंग enable होने चाहिए जो जरुरी है , जैसे के Find My iPhone और Find My Device enable होना चाहिए इसके आलावा लोकेशन ओन होना चाहिए, इसके आलावा WiFi या इन्टरनेट भी तो ओन होना चाहिए, तो ये कुछ सेटिंग है जो आपके मोबाइल में ओन रहने चाहिए तभी आप अपने मोबाइल को ट्रेस कर पाओगे, अगर आपके मोबाइल में ये सब सेटिंग enable नहीं है तो आप अपने मोबाइल को कभी ट्रेस नहीं कर पाओगे फिर भले ही आपके पास जीमेल आईडी और पासवर्ड हो  , ये तो बात थी मोबाइल चालू हो तब की , अब बताओ स्विच ऑफ में आप कैसे मोबाइल ट्रेस कर पाओगे ?

ये भी जानिए 👉 मोबाइल चोरी हो जाने से पहले या खो जाने से पहले ये सेटिंग जरुर करे अपने मोबाइल में  ताकि आपको आपका मोबाइल वापस मिलने में 60% चांस रहेगा

  1. खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस करने के लिए आपको दुसरे मोबाइल में Find My Device ऐप को इनस्टॉल करना है 
  2. उसके बाद आपको खोये हुए मोबाइल का जीमेल आईडी और पासवर्ड डालना है Find My Device ऐप में 
  3. Find My Device ऐप आपको लाइव लोकेशन बताएगा की आपका मोबाइल कहा है , अगर मोबाइल स्विच ऑफ है तो आपको लास्ट लोकेशन बताएगा 
  4. आप वहा से आपने मोबाइल को फोर्मेट भी कर सकते हो 

IMEI नंबर से लोकेशन ट्रेस कैसे करे ?

देखिये IMEI नंबर से हम या हमारा कोई दोस्त भी लोकेशन को ट्रेस नहीं कर सकता इस लिए ऐसी विडियो या टॉपिक के पीछे अपना टाइम वेस्ट ना करे , IMEI नंबर से लोकेशन ट्रेस करने की authority सिर्फ टेलिकॉम कंपनी के पास ही होती है , जब आप पुलिस में सिकायत दर्ज करते हो तो पुलिस टेलिकॉम कंपनी से संपर्क करती है , टेलीकॉम कंपनी को आपके खोये हुए मोबाइल का IMEI नंबर दिया जाता है ,  अब जब कोई इन्सान आपके मोबाइल में SIM को डालता है आपके मोबाइल में तो वो नंबर IMEI नंबर से जुड़ जाता है और इससे टेलीकॉम कंपनी को पता चल जाता है की ये नंबर इस मोबाइल में इंटर हुआ है और इससे भी लोकेशन ट्रेस नहीं होता सिफर एरिया का नाम पता चलता है की किस एरिया में sim एक्टिव हुआ उसके बाद टेलिकॉम कंपनी उस sim कार्ड की डिटेल्स जाँच करती है की ये sim नंबर किस व्यक्ति के नाम पर है और उसका एड्रेस क्या है , और फिर वो information पुलिस को दी जाती है और फिर पुलिस आपके घर तक पोहच जाती है

लेकिन ये तो बात हुई मोबाइल चालू हो तब की अब हम बात करेगे 

Mobile Switch Off हो तो मोबाइल कैसे ट्रेस करे ?

U1 चिप की मदद से आप अपने बंद मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर सकते हो लेकिन ये सिर्फ iPhone 11 और नए लेटेस्ट वर्शन में ही दिया है , आपके एंड्राइड मोबाइल में फ़िलहाल ये टेक्नोलॉजी नहीं दी गयी , in-feature आजायेगा , लेकिन फ़िलहाल तो आप स्विच ऑफ मोबाइल में लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकते है, लेकिन अगर आप इस ( Hammer Security ) Track it EVEN if it is off  ऐप को अगर आपने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है तो आप अपने मोबाइल को ट्रेस कर सकते हो क्यूंकि यह ऐप आपको फेक स्विच ऑफ का ऑप्शन देता है जिससे चोर आपके मोबाइल को बंद करेगा लेकिन वो हकीकत में बंद नहीं होगा, और अगर आपके एंड्राइड मोबाइल में यह ऐप इनस्टॉल नहीं है तो आप अपना टाइम वेस्ट ना करे तरह तरह की फैक ट्रिक में, आपका मोबाइल अगर आपका नसीब रहा तो मिल जाएगा क्यूंकि आज कल के चोर भी इतने शातिर हो चुके है की मोबाइल के स्पेयर पार्ट को अलग अलग करके मार्किट में बेच देते है , या फिर आपके चोरी हुए मोबाइल दूसरी कंट्री में चले जाते है जहा पुलिस भी आपकी मदद नहीं कर सकती 

SIMCARD निकाल लेने पर मोबाइल ट्रेस कैसे करे ?

अगर आपके खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल से कोई सिमकार्ड को निकाल कर फेक देता है तो आप अपने मोबाइल का लोकेशन ट्रेस नहीं कर पायेगा , लेकिन अब मोबाइल में एक और टेक्नोलॉजी दी गयी हे जो फ़िलहाल iPhone 12 से स्टार्ट हुई है e-sim , अगर आप अपने नंबर को e-sim से रजिस्टर करते हो तो आपके मोबाइल से कोई भी व्यक्ति सिमकार्ड को नहीं निकल सकता और आप आसानी से अपने मोबाइल को ढूंड सकते हो 

इसके आलावा आप अपने मोबाइल में ( Hammer Security ) Track it EVEN if it is off नाम के ऐप को डाउनलोड करले कुछ permission को allow करदे, यह ऐप लाइव लोकेशन के साथ सेल्फी फोटो भी कैप्चर करता है इससे चोर जब भी आपका मोबाइल किसी WiFi या नेट से कनेक्ट करेगा आपको अपने इमरजेंसी कांटेक्ट पर लोकेशन और फोटो दोनों मिल जायेगे  अगर आपका नसीब अच्छा रहा तो , क्यूंकि अगर मोबाइल के पार्ट अलग अलग करदिये या बैटरी को discharge करदिया तो आप अपने मोबाइल को कभी नहीं ढूंड पाओगे , 

तो दोस्तों ये थी कुछ जरुरी इनफार्मेशन जो आप तक पोह्चानी थी , इस लिए YouTube और गूगल पे इस तरह के टॉपिक के पीछे अपना टाइम वेस्ट ना करे , मोबाइल खो जाए तो तुरंत पुलिस स्टेशन में सिकायत दर्ज करे, और अपने डाटा को Find My Device या फिर Find My iPhone की मदद से अपने डाटा को erase करदे यानी फोर्मेट करदे ताकि आपका डाटा लीक होने से बच जाए ,

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी होगी ,  इस जानकारी को अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे, धनियवाद