Android 13 में क्या बदलाव आए है ? और क्या होगे इसके फीचर ? और कब आएगा ?

कॉपी पेस्ट करना होगा सबसे आसन इसके साथ साथ ढेर सारे नोटिफिकेशन से मिलेगी आज़ादी और साथ ही सिक्यूरिटी होगी पहले से और भी मजबूत , आप ये सब सोचोगे की ये सब कैसे होगा और कहा मिलेगा तो हम आपको बतादे की ये सभी शानदार फीचर आपको मिलने वाले android 13 में, Google ने अपने नवीनतम Android ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल वर्जन जारी किया है। आइए हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स से वाबस्ता कराते हैं 

हमेसा की तरह इस बार भी नया एंड्राइड OS सबसे पहले गूगल pixel स्मार्टफोन को मिला है और अगले कुछ महीनो में सभी स्मार्टफोन में एंड्राइड 13 आजायेगा, बात करे अगर गूगल pixel की तो अगर आपके पास है गूगल pixel तो आप इस एंड्राइड 13 OS को अपने मोबाइल में इसी वक़्त अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हो, गूगल ने बताया है की यह एंड्राइड 13 OS इसी साल , सैमसंग, oneplus, realme, Oppo,Vivo, xiaomi सहित कही और कंपनीयो के स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा, अब इसके फीचर की बात करते है 

इस आर्टिकल को English में पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

Android 13 features in hindi | Android 13 कब आएगा

Android 13 Operating System में क्या Features मिलेंगे ? In Hindi

1. Notification : आपके स्मार्टफोन में आनेवाले सभी notification पर होगा आपका कंट्रोल, एंड्राइड 13 में आपको notification भेजने के लिए सभी ऐप और वेबसाइट को परमिशन मागनी होगी, कही सारे फ़ोन, ऐप के notification से भरे रहते है, तो नए अपडेट के बाद इस notification से आपको राहत तो मिलेगिही और साथ में कण्ट्रोल भी आपका होगा, आपको सिर्फ उन्ही ऐप के notification मिलेगे जिन्हें आप अलर्ट भेजने के लिए इज़ाज़त देगे, कहने का मतलब है की ऐसे ऐप जिनसे कभी कबर वास्ता पड़ता है वो आपको आपकी मर्ज़ी के बगैर परेसान नहीं कर पायेगे, 

2. Media Access : सभी फोटो नहीं सिर्फ एक फोटो का एक्सेस, अभी तक ऐप पुरे गैलरी में पड़े हुए सभी फोटो का एक्सस ले सकती थी , केहने का ये मतलब है की जिस ऐप को आप एक्सेस करने की permission देते थे वो आपके गैलरी में मौजूद सभी फोटो, स्क्रीनशॉट, विडियो ये सभी अपने सर्वर पर लोड करलेती थी लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा अब से Android 13 में आप उन फोटो का एक्सेस दे सकते हो जिस फोटो से संबधित ऐप को लेना देना है  मतलब की मान के चलिए आपको Facebook पर किसी पालतू बिल्ली का फोटो अपलोड करना है तो वो ऐप उसही फोटो को एक्सेस कर पायेगा, 

3. Customization :  Customization एंड्राइड की खूबी रही है , लेकिन Android 13 में और बेहतर हो गया है, मेटीरियल यु डिजाईन के साथ यूजरस notification पैनल से लेकर स्मार्टफोन के पुरे यूजर इंटरफेस को वॉलपेपर के मुताबिक बदल सकते है, अछि बात ये की ये की ये बदलाव थर्ड पार्टी ऐप्स पर भी बखूबी लागू होगा थीम से लेकर आइकॉन के डिजाईन मनमुताबिक कस्टमाइज किया जा सकता है,

4. Copy or Paste :  Android 13 में कॉपी और पेस्ट का पूरा तरीका बदलने वाला है, कॉपी का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर एक बॉक्स जैसा पॉपअप नजर आएगा, जहा आप अपने कॉपी किये हुए टेक्स्ट का प्रीव्यू देख पायेगे, पेस्ट करने के बाद अगर आप कुछ एडिट करते है तो  एडिट करने के बाद वो टेक्स्ट अपने आप क्लिपबोर्ड पर सेव हो जाएगा, सबसे बड़ा बदलाव ये है की अगर सिस्टम को लगता है की आपने जो भी कॉपी और पेस्ट किया है और इसमें किसी प्रकार की सवेदंसिल जानकारी है तो वो कुछ घंटो के बाद ऑटो डिलीट हो जाएगी 

5. Photo Edit : Android 13 में कॉपी की गयी फोटो को एडिट करना पहले से बहोत आसन होने वाला है , आप जैसे ही किसी फोटो को सेलेक्ट करते  है तो तुरंत ही एडिट का ऑप्शन सामने आजायेगा, अपने हिसाब से बदलाव करने के बाद उसको सेव कर सकते है 

6. Media or Player : इन सभी फीचर के बाद Android 13 में आपको थर्ड पार्टी कैमरा ऐप्स के लिए भी HDR विडियो सपोर्ट Customize, night Mode, Notification पैनल में ऐप इन्डिगेटर जैसे नए फीचर जोड़े गए है, म्यूजिक के सोकिनो का खास ख्याल रखते हुए मिडिया प्लेयर में भी बदलाव किया गया है, फ़ोन का मिडिया प्लेयर म्यूजिक के हिसाब से अपने लुक को ऑटोमेटिकली बदलाब करेगा 

स्पेसिअल ऑडियो , वॉलपेपर , दिमिंग और एक डार्क थीम का सपोर्ट भी दिया गया है, उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी होगी, 

 धनियवाद