Whatsapp में Chatting Sound (tones) बंद और चालू कैसे करे ?

 व्हाट्सएप चैटिंग करते समय मैसेज को भेजने पर टक टक की आवाज़ और रिसीव होने पर जो टोन बजता है उस टोन को कैसे बंद करे ?

जब हम किसी व्यक्ति से बात कर रहे होते है तो कही सारे लोग हमारे आसपास रहते है चाहे वो दोस्त हो या रिश्तेदार या आपने माँ बाप और भाई बहेन, तो जब हम whatsapp पर चैटिंग करते है तो whatsapp में चैटिंग के दौरान टोन बजता रहता है और आसपास के लोगो को पता चल जाता है की हम whatsapp पर किसिस से बात कर रहे है, और काफी मर्तबा हम किसी दुसरे पास वाले इन्सान को हम यह बताना नहीं चाहते की हम whatsapp का इस्तेमाल कर रहे है और किसीसे चैटिंग कर रहे है, तो ऐसे में हम अपने whatsapp की conversation sound को बंद करना चाहते है तो हम आज यही सीखेगे की कैसे हम whatsapp की चैटिंग टोन को बंद करे 

अगर आपका चैटिंग के दौरान sound नहीं आरहा तो कैसे चालू करे और अगर आप चैटिंग का sound बंद करना चाहते हो तो कैसे करे इसके बारेमे आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे बस आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे 

Whatsapp Conversation Sound Kaise Band Kare, WhatsApp conversation tones, Whatsapp में Chatting (Conversation) Sound (tone) बंद (Disable) और चालू ( En

Whatsapp में Chatting (Conversation) Sound (tone) बंद (Disable) और चालू ( Enable) कैसे करे ? 

Whatsapp में आप चैटिंग का sound दो तरह से बंद कर सकते है, सिर्फ कुछ देर के लिए या फिर हमेसा के लिए, आप इन दोनों में से कौनसा ऑप्शन सेलेक्ट करना चाहते हो ये आपके ऊपर निर्भर है, कही लोग अपने चाटिंग का sound सिर्फ कुछ देर के लिए बंद करना चाहते है और कही लोग अपने चैटिंग का sound permanent बंद करना चाहते है, 

Whatsapp का चाटिंग sound कुछ देर के लिए बंद करने के लिए आप चाहे तो अपने notification sound को कम करदे या फिर आप अपने मोबाइल को साइलेंट मोड में करदे जिससे आपके whatsapp का चैटिंग का sound बंद हो जाएगा और जब आप साइलेंट को दुबारा खोलोगे तो आपके चैटिंग का sound वापस चालू हो जाएगा 

Whatsapp में Chatting (tones) Sound परमानेंट बंद करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अपनाये

  1. Whatsapp में सबसे ऊपर राईट साइड में 3 डॉट पर टैप करे 
  2. उसके बाद Setting पर टैप करे 
  3. उसके बाद Notification पर टैप करे 
  4. Conversation tones को डिसएबल करदे

    whatsapp में चैटिंग sound को चालू करने के लिए भी आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और Conversation tones को इनेबल करदे

उम्मीद करता हु कि आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी को समझ गए होंगे, अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, अगर आपको लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।धनियवाद